खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"धन" शब्द से संबंधित परिणाम

धन

माल, दौलत, सम्पत्ति

धन हो

शाबाश, बहुत अच्छा किया, बधाई के पात्र हो

धंदा

धंदा, व्यवसाय, सेवा, जीविका आदि के विचार से किया जाने वाला काम, साधारण अर्थ में वस्तुओं का क्रय विक्रय व्यापार हैI व्यापक अर्थ में व्यापार में उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओं को सम्मिलित किया जाता है जिनके द्वारा मूल्य के बदले वस्तुओं या सेवाओं के आदान-प्रदान में सहायता मिलती है

धन्य

कृतार्थ। जैसे-आपके इस कुटिया में पधारने से हम धन्य हुए।

धन-इंजन

वह सुरमा जिसे आँखों में लगाने से गुप्त खज़ाने नज़र आए

धनोरंदा

धनवंत

जिसके पास अधिक धन हो, धनवान, धनी, रईस, दौलतमंद, मालदार

धन-भाग्या

धन-महाराज

धना

पत्नी, बीवी, भार्या, इस्त्री, धर्मपत्नी, जीवनसंगिनी

धनी

मालिक, स्वामी, आक़ा, हाकिम

धन्तिहिया

धन पट होना

तलपट होना, तबाह होना

धन्य हो

धन्यवादी

वह जो धन्यवाद ज्ञापित करे, प्रशंसा करने वाला, ईश्वर की स्तुति और बड़ाई करने वाला, स्तुति करने वाला

धन्यबाद

धन्यवाद

एक प्रकार का औपचारिक या हार्दिक कथन जिसमें किसी के प्रति उसके द्वारा किए हुए अनुग्रह, कृपा आदि के लिए कृतज्ञता का भाव निहित होता है

धनुर-गृह

तूणीर, कमान उठाने वाला, धनुष लेकर चलने वाला नौकर, तीर चलाने वाला सिपाही, धनुर्धर

धन कुट्टी होना

बहुत मारना, धुनाई करना

धंदे

धंदा की परिवर्तित हालत और बहुवचन

धन-धन

धनतेरस

कार्तिक मास में कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाने वाला एक त्योहार, प्राचीन आयुर्वेदिक आचार्य धन्वंतरि के नाम पर प्रसिद्ध धन्वंतरि त्रयोदशी, वर्तमान समय में ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना,चाँदी और बर्तन खरीदना शुभ होता है

धनपाल

कामुक, स्त्रियों का लालची

धन-कर

धान का खेत, भूमि का वह क्षेत्र जिसमें धान बोया गया हो

धन-पट

बटाख़े छूटने की आवाज़

धन-जन

संपत्ति व व्यक्ति, धन संपन्न व्यक्ति, धन-संपत्ति और व्यक्ति

धन्नी

गायों, बैलों की एक जाति जो पंजाब में होती है

धनिक

धनी व्यक्ति

धनज

एक प्रकार का हरा पत्थर

धनुर

तीर कमान, धनुष

धनुस

तीर फेकने का वह अस्त्र जो बाँस या लोहे के लचीली डंडे को झुकाकर और उनके दोनों छोरों के बीच डोरी या ताँत बाँधकर बनाया जाता है, कमान, धनुष

धन-मोल

धंदा

बुरा पेशा, देह व्यापार,अवैधानिक कार्य

धनुष

बाँस, बेंत या किसी धातु के लचकदार डंडे को मोड़ते हुए और उसके दोनों सिरों के बीच डोरी या ताँत बाँध कर बनाया गया अर्धगोलाकार हथियार जिसकी डोरी को पीछे की ओर खींच-तान कर नुकीले तीर फेंके जाते हैं, इसे मनुष्य द्वारा निर्मित प्रथम यंत्र माना जाता है, धनु, कमान, चाप

धनेस

लंबी गरदन तथा लंबी चोंच वाली एक तरह की बगुले के आकार की चिड़िया

धन-पति

कुबेर।

धन-दंड

अर्थ-दंड

धँस

धनाधन

धमाके की आवाज़, लगातार धमाकों की आवाज़

धनुख

धनुष, इंद्रधनुष

धनपत

धनी, दौलतमंद, खजानो का मालिक

धन-पत्र

विरासत में मिली जायदाद की सुची, बही खाता

धन-वंद

धनवान, धन वाला, दौलतमंद, धनी

धन-लोभ

धन का लोभ, माल-ओ-दौलत की लालच, दौलत की मुहब्बत

धन्वी

चतुर। होशियार। पुं० १. पाँचों पांडवों में से अर्जुन का एक नाम। २. अर्जुन वृक्ष।

धन्ना

= धरना

धन ही होता है कन्या का बुरा

(हिंदू) औरत की क़िस्मत (वजूद) ही ख़राब है (बुरे वक़्त मुस्तामल)

धनिया

एक प्रकार का छोटा पौधा, जिसके सुगंधित बीज मसाले के काम में आते हैं, और उसकी सुगंधित पत्तियों की चटनी बनाई जाती है

धन-पक्ष

बही-खाते आदि में का वह पक्ष या विभाग जिसमें दूसरों से मिलनेवाले रुपये या अन्य चीजें और उनका मूल्य लिखा जाता है। जमावाला पक्ष। (क्रेडिट साइड)

धन्तर

धनोरी

मिली मिली, जाल की तरह फैलने वाली एक प्रकार की घास, यह घास कई प्रकार की होती है और किसानों में इसके निम्न नाम मशहूर (साइंस) इंसान की सीमित ताक़तवर नज़र जो केवल आँख पर आधारित है हैं, पोन्दा, छीतू, धंवरी, घर दूब और वन दूबिया

धनत्तर है

बड़ा मशहूर बैदिक है, अफ़लातून है, दौलतमंद है, मालदार है, बड़ा पहलवान है, ज़बरदस्त आदमी है, बड़ा बलवान है

धनपिशाच

धन का लोलुप या लोभ करने वाला व्यक्ति

धन चाहे तो धर्म कर, मुक्ति चाहे भज राम

यदि धन चाहता है तो दान कर, यदि मुक्ति चाहता है तो ईश्वर को याद कर, आश्य यह है कि धर्म करने से धन की और भजन एवं आराधना करने से मुक्ति की प्राप्ति होती है

धन्धा

व्यवसाय, व्यापार, पेशा, उद्योग

धन्य-भाग

धन्य कहना

धंदले

धन-दौलत

जायदाद, संपत्ति, धन, रुपया पैसा, पूँजी, कमाई

धंसरी

(संगीत) रागिनी, धनासरी

धन के यौगिक शब्द

धन

स्रोत: हिंदी

'धन' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone