खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ग़म" शब्द से संबंधित परिणाम

ग़म

कष्ट, दुःख, खेद, मानसिक व्यथा, अफ़सोस (ख़ुश का विलोम)

ग़मी

वह शोक जो किसी के मरने पर होता है, घर या परिवार के किसी आदमी की शोकजनक, मृत्युशोक; मातम, दुःख और ग़म से सम्बन्धित, मर्ग, मृत्यु, मौत

ग़मीं

दुखी, उदासी, खेद, ग़मगीं

ग़म्ज़ा

आँख का संकेत, सैन, हावभाव, चोंचला, नाज़-ओ-अदा, नाज़, नख़रा, इठलाहट

ग़मक़

भूमि के ऊपरी भाग के पानी से भीग जाना।

ग़मिक़

वह तरकारी या घास जो पानी की सीलन से बिगड़ या सड़ जाय ।।

ग़मगी

ग़म्जा

जूठा पानी, पिया हुआ पानी, पिये हुए पानी का घंट।

ग़मस

आँख का मैल, आँख का मैल जो बाहर बहे।।

ग़मत

पेशा, व्यवसाय

ग़म्ज़

आँख का इशारा, सैन, ग़मज़ा

ग़म्ज़

नीची भूमि, गुप्त गढ़ा, छिपा हुआ गर्त, ऐसी बात करना जो समझ में न आये, बात का समझ से परे होना।

ग़म्श

भूख-प्यास की तीव्रता से आँखों में अँधेरा छा जाना।।

ग़म-कश

दुःख सहनेवाला, क्लेश उठानेवाला, वलेशग्रस्त।।

ग़म-ए-दिल

दिल का दर्द, दिल का रंज

ग़म-नोश

दुःख का मारा, चिन्तित, शोक-संताप ग्रस्त

ग़म-कोश

दुखी, उदास, मुरझाया हुआ, उचाट

ग़म-ओ-रंज

दुख, दर्द, कष्ट-समूह, मुसीबतें

ग़म-कदा

ग़म का घर, जहाँ शोक ही शोक हो, जहाँ शोकग्रस्त लोग रहते हों, जहाँ कोई मृत्यु हो गई हो, दुःख और पीड़ा का घर अर्थात प्रेमी का ह्रदय

ग़म-ज़दा

संतप्त, दुःखित, रंजीदा, शोकग्रस्त, मातमदार, रंजीदा, दुखिया, परेशाँहाल

ग़म-हरण

ग़मामी

(चिकित्सा) आँख की एक लसिका का नाम

ग़मामा

सफ़ेद बादल, एक बादल, बादल का एक टुकड़ा।

ग़म-दोस्त

जिसे क्लेश और दुःख पसंद हो, निराशावादी, मुसीबत और रंज को दोस्त रखने वाला, दुःख पसंद

ग़माम

मेघ, बादल, अब्र, सफ़ेद बादल

ग़म-गुसिल

रंज और दुख मिटाने वाला, दर्द मिटाने वाला

ग़मगीन

जिसे गहरा दुख हो; गम में डूबा हुआ, दुःखी, दुःखित, संतप्त, शोकसंतप्त, रंजीदा, उदास, खेदयुक्त, बेदिल, खिन्न

ग़मूस

ऐसी शपथ जिससे किसी का हक़ या धन आदि मारा जाय, (वि.) झूठी शपथ लेनेवाले को दंड देनेवाला, ग़लत, झूठा, झूठी क़सम जो जान-बूझकर खाई जाये

ग़मगीनी

रंज पहुँचने की अवस्था, शोक, ग़म, दुख, तक्लीफ़

ग़म-कदों

ग़म-ए-मर्ग

मृत्यु का भय, मौत का डर, मरने का दुख

ग़म-पसंद

दुःख-दर्द को पीने वाला, दुःख-तकलीफ का आदी, दुखदाई हालत को पसंद करने वाला

ग़म-ए-'इश्क़

प्रेम का दुख

ग़म-ए-हिज्र

वियोग का दुःख, वियोग की पीड़ा, प्रेमीका से बिछड़ने का दुःख

ग़म-कुश्ता

ग़म-अंदोज़

रंजीदा, दुःख को इकट्ठा करना, मुसीबत का मारा

ग़म आना

दुख होना, पीड़ा होना, रंज होना, तकलीफ़ होना

ग़म्माज़

भृकुटी या आँख से इशारे करने वाला

ग़म-नाकी

दुःखपूर्णता, ग़म से भरा होना, दुःखित होने का भाव, रंजीदगी, ग़म में भरा होना, शोकार्तता, उदासी

ग़म-अफ़रोज़

ग़म-अंगेज़

ग़म बढ़ानेवाला, शोक प्रद, खेदजनक, रंजीदा कर देने वाला, रंज-ओ-ग़म पैदा करने वाला, दर्दनाक

ग़म-ओ-अलम

दुःख और दर्द, दुख और पीड़ा, तकलीफ, यातना

ग़मामिया

ग़मरात

ग़म्रः का बहु., आपत्तियाँ, मुसीबत , मनुष्यों के समूह।।

ग़मारत

मनुष्यों का जमाव, पानी की अधिकता।

ग़म नहीं

कुछ परवाह नहीं, कोई फ़िक्र नहीं, कोई बात नहीं

ग़म होना

۱. सोग मना ना, मातम करना

ग़म-ज़दी

ग़मज़दा का स्त्री. संतप्त, दुःखित, रंजीदा, शोकग्रस्त, मातमदार

ग़म्माज़ी

ग़मनाक

गम अर्थात् दुःख या शोक उत्पन्न करनेवाला, गम या दुःख से पीड़ित, ग़म से भरा हुआ, रंजीदा, मायूस, दिल बर्दाश्ता, दुःखपूर्ण, कष्टपूर्ण, शोक-युक्त, दुःखित

ग़मगीं

उदासीन, दुखी, मंदभाग्य, उदास, निराश, रंजीदा

ग़म करना

अफ़सोस करना, ग़म मनाना, सोग मनाना, विलाप करना

ग़म देना

दुख पहुंचाना, आज़ाद और दुख देना, रंज वालाम में मुबतला करना, तकलीफ़-ओ-अज़ी्यत देना

ग़म-फ़िज़ा

ग़म-कशी

ग़म-नामा

ग़म-दीदा

उदास, दुखी, गमगीन, पीड़ित, संतप्त

ग़म-ज़िदा

दिल से फ़िक्र को दूर करने वाला, ख़ुश करने वाला

ग़म-आईन

ग़म लगना

सदमा पहहनचना, दुख से दो-चार होना

ग़म के यौगिक शब्द

ग़म

स्रोत: अरबी

'ग़म' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words