खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कच्चा" शब्द से संबंधित परिणाम

कच्चा

अधूरा, आधा पका हुआ

कचा-पारा

शुद्ध पारा, किसी मिलावट के बिना, केवल पारा

कचा-ढाबा

कचा-बीघा

कचा चाहना

जान से मार देना, हलाक कर डालना; कच्चा खा जाना (धमकी के तौर पर)

कचा-हतोड़ा

कचा-'अंबर

व्हेल की चर्बी से निकाली हुई कच्ची सुगंध

कचा-ता'वीज़

(लाक्षणिक) अपूर्ण या अपरिपक्व लेखन

कचा-आँक

कचा-रंग

जल्द उतर जाने वाला रंग, पानी या धूप के असर से हल्का पड़ जाने वाला रंग

कचांद

सालन के कच्चेपन की बू

कचाहंद

कछ

कचा-कुंवाँ

कच्चा कुआँ, ऐसा कुआँ जिसकी दीवारें कच्ची या मिट्टी की हों

कचा-जी

कच्चा दिल, नरम दिल, बुज़दिल, कायर, डरपोक

कचा-ऊन

(कटाई सूत) बग़ैर छटा और कटा ऊन

कचा-सुम

जानवर के खुर का नर्म भाग जो गोश्त से मिला हुआ और नर्म होता है, अगर कट जाए तो ख़ून निकल आता है

कचा-ख़त

कचा-पेट

कचा-राग

कचा-कच

क़ैंची की आवाज़ जो किसी चीज़ को ख़ास तौर से बालों को काटने से पैदा हो

कचा-हमल

(प्रसूतिशास्त्र) कुछ दिनों की प्रक्रिया, जिसकी अवधि पूरी न हो, कच्चा पेट

कचा-फ़र्श

कचा-अंडा

कचा-सिड़ी

निहायत बेवक़ूफ़, बहुत मूर्ख, बावला, बिलकुल अहमक़

कचा-गोश्त

कचा कोढ़

त्वचा संबंधी संक्रामक रोग जिसमें शरीर के किसी अंग पर चकते पड़ने लगते हैं, खुजली, उपदंश या आतशक

कच्चा-साथ

छोटे बच्चों और महिलाओं का साथ, कमज़ोर संबंध, नाज़ुक समर्थन

कचा-सौदा

कचा-क़ैदी

कचा-रेशम

बिना परिष्कृत रेशम, बिना साफ़ क्या हुआ रेशम

कचा-गंडा

कचा-कल्वा

भूत

कचा-ज़ुकाम

कचा-राशन

कचा-पत्थर

कचा निकलना

कमज़ोर साबित होना, बोदा ज़ाहिर होना

कचा-कच्चा

शर्मिंदा शर्मिंदा, झेंपा झेंपा सा

कचा निगलना

रुक : कच्चा चबा जाना, कच्चा खा जाना

कचा-सिकोरा

कचा-चमड़ा

कच्चा-बंधन

(लाक्षणिक) अस्थायी संबंध, नाजुक, नापायदार रिश्ता, कमज़ोर

कच्चा-बच्चा

(दायागिरी) गर्भ की अवधि पूर्ण होने से पूर्व जन्म लेने वाला बच्चा, अधूरा बच्चा

कच्चा होना

۔۱۔हिम्मत हारना। शर्मिंदा होना। २।खिसयाना होना। ३।कच्ची सिलाई होना। खड़ा होना। अंगर खा तो कच्चा होगया है। बखियाना बाक़ी है। ४।ना तजरबाकार होना। ५ कमज़ोर होना। इबनुलवक़्त) जिस क़दर वो रियाज़ी में कच्चा था उसी क़दर तारीख़ वजग़राफ़ीह वग़ैरा उस को शौक़ था। देखो कच्ची कच्चे

कुचालो

दुष्ट या पाजी व्यक्ति। वि० कुचाल करनेवाला।

कचाटी

कचाट

झगड़ा, लड़ाई, फ़साद

कचालू

एक प्रकार का बंडा (अरवी) कंद, उक्त बंडे की बनी हुई तरकारी

कच्चा-कुंबा

कच्चा-ज़ेहन

अविकसित मन, नापुख़्ता ज़ेहन, समझ का कच्चापन, अपरिपक्व, अविकसित बुद्धि

कच्चा पक्का करना

किसी बात पर कुछ-कुछ राज़ी कर लेना, मुआमला पक्का करना

कुचाल

दुष्टता, पाजीपन

कचा कच्चा हाल सुनाना

कही अन-कही सब कुछ कह देना, सारा विवरण बयान करना, सारी तफ़सील बयान कर देना, लगी-लिपटी बग़ैर कह सुनाना

कच्चा-लोहा

कच्चा लोहा, ख़ाम लोहा, वह लोहा जिससे अन्य वस्तुएँ बनाई जाती हैं, वह अपरिष्कृत लोहा जिससे इस्पात और पिटवाँ लोहा बनाया जाता है,

किचावना

कचा-चिट्ठा बयान करना

अलिफ़ से य तक सब कुछ कह देना, ढका छिपा सब तबा देना, एक एक बात बता देना

कच्चा-पैसा

कच्चा-धागा

कचाई

कच्चापन, ख़ामी

कच्चा-कोयला

कान से निकला हुआ कच्चा, अपक्व, कोयला, खनिज कोयला

कच्चा के यौगिक शब्द

कच्चा

स्रोत: हिंदी

'कच्चा' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone