खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नम" शब्द से संबंधित परिणाम

नाम

वह शब्द जिससे किसी अस्तित्व अर्थात इंसान, वस्तु इत्यादि का ज्ञान हो, किसी को पुकारने के लिए एक विशिष्ट शब्द, संज्ञा

नम

त्याग।

न'अम

सकारात्मक जवाब: हाँ, अच्छा, ठीक, जी, अवश्य

नमूँ

नमूना, मिसाल, उदाहरण

नीम

अधूरा, अल्प, न्यून, थोड़ा, टुकड़ा, अर्द्ध, अर्ध, आधा हिस्सा, जैसे- नीम हकीम,

nim

एक घरेलू खेल जिस में दो खिलाड़ी बारी बारी कई ढेरों में से एक में से एक या ज़्यादा अश्या चुनते हैं और कोशिश ये होती है कि आख़िरी चीज़ उन के हिस्से में ना आए।

नमा

नमा

विकास, उपज, बढ़ोतरी, यह शब्द अकेला नहीं आता, ‘नशवोनमा' बोला जाता है।

नमी

आर्द्रता, तरी, सीलन, शबनम, नम होने की हालत, गीलापन, (मजाज़न) आँसू

नमना

नमस्कार या प्रणाम करना, नत होना, झुकना, आदर करना

name

नाम

नम-नाकी

नम होना, तर होना, गीला होने की हालत या कैफ़ीयत, नमी, भीगापन, सीलन, तरी

नमा

आदर, स्वीकार

नम-दार

नमी रखने वाला, भीगा हुआ, तर, गीला

नम-नाक

गीला, तर, नमी से भरा हुआ, भीगा हुआ

नम-गीर

नमी सोखने वाला, नमी सुखाने वाला

नम-दीदा

रोता हुआ, जिसकी आँख तर हो, विलाप करने वाला, सीला हुआ, तर, भीगा हुआ, जिस पर तरी का असर हो गया हो, जिस पर पानी या ओस के क़तरे पड़े हूँ

नम-कीज़ा

गीला, भीगा हुआ

नम-ज़दगी

नम देना

पानी देना, गीला करना, भिगोना, भिगाना

नम-आलूद

नमी वाला, पानी से तर हुआ, आर्द्र, तर, गीला

नमाज़

मुसलमानों की इबादत, सेवा, पूजा अर्चना, मुसलमानों की प्रार्थना या उपासना की एक पद्धति जो दिन में पाँच बार करने का विधान है, ईशवंदना

नम-गीरा

(ख़ेमा साज़ी) ओस से बचाने के लिए कपड़े की एक छोटी छतरी, सामान्तया पंडाल की वनावट का होता है, ओस से संबंधित

नम-गीरा

एक तरह का छोटा शामियाना जो ओस से बचने के लिए ताना जाता है।

नम-फ़िशाँ

(लाक्षणिक) आँसू बहाने वाला, रोता हुआ

नम होना

तर होना, गीला हो जाना नीज़ आँसूओं से भीग जाना

नामें

नम-रसीदा

जिसे सीलन पहुँच गयी हो, नमखुर्दा

नम-ज़दा

आँसूओं से भरा हुआ

नम करना

नम-ख़्वाबी

(चिकित्सा) स्वप्नदोष, नींद में वीर्यपात होने की बीमारी

नम-ख़िराम

(संकेतात्मक) धीमी चाल रखने वाला, आहिस्ता आहिस्ता चलने वाला, सुस्त चाल

नम-ख़ुर्दगी

तर होना, गीला होने की हालत, तरी का प्रभाव या भाव जो चीजों के खराब कर देती है

नम-रोक

नम खाना

गीला हो जाना, सीलन से ख़राब हो जाना (उमूमन काग़ज़ के लिए मुस्तामल)

नम ढलना

पानी गिरना, रतूबत का बहना

नम-रोक-रद्दा

नम-दार-भाप

(भौतिक विज्ञान) भाप जो पानी को मामूल के मुताबिक़ सौ दर्जे सेंटीग्रेड पर उबालने से पैदा होती है

नम-ख़ुर्दा

जो नमी से प्रभावित हो गया हो, जिसमें सीलन पहुँच गयी हो, सीड़ा हुआ, भीगा हुआ

नमाज़ी

नमाज़ पढ़ने वाला, नमाज़ का पाबंद, पूरी तत्परता से नमाज़ पढ़ने वाला व्यक्ति

नम हो जाना

तर होना, गीला हो जाना नीज़ आँसूओं से भीग जाना

नमकीं

जिसमें नमक का सा स्वाद हो, जिसमें नमक पड़ा हो, जिसके चेहरे पर नमक हो, सुंदर, खूबसूरत, सलोना

नमक

एक प्रसिद्ध क्षार पदार्थ जो मुख्यतः खारे जल से तैयार किया जाता है और कहीं-कहीं चट्टानों के रूप में भी मिलता है

नमदी

नम्दा

ऊन के रेशों को जमाकर बनाया हुआ मोटा कपड़ा

name-day

कोई वली, ऋषि जिस के नाम पर किसी का नाम रखा गया हो, उस की नज़र नयाज़ का दिन।

नमरा

मक्के के निकट अरफ़ात के मैदान में एक जगह जहाँ हाजी लोग निवास करते हैं और वहाँ निर्मित एक मस्जिद जहाँ प्रत्येक वर्ष हज के अवसर पर 9 ज़ू-अल-हिज्जा, ज़ुहर और अस्र की दोनों नमाज़ें मिला कर पढ़ते हैं

नम्ला

एक बीमारी, छोटी छोटी फुंसियाँ निकलने की बीमारी जिनमें से चिपचिपा पदार्थ निकलता और उससे दूसरी फुंसियाँ निकलती और फैलती हैं

नमकदाँ

वह कंटेनर जिसमें कुचला हुआ, पिसा हुआ नमक रखा जाता है

नमीदा

गीला, नम, भीगा हुआ, तर, आँसू भरा

नमीक़ा

पत्र, चिट्ठी, लेख

नाम-को

नमली

नाड़ी-गति का एक प्रकार जिसमें उसकी चाल च्यूंटी-जैसी मंद हो जाती है

नमकी

नाम-का

ऐसे चुने हुए या विशिष्ट लोगों के नामों की सूची, जिनमें से किसी विषय के विचार या विवेचन के लिए कुछ लोग छाँटकर अलग किये जाने को हों

नमार्दा

नाम-कूँ

नमीमा

चुग़ली का काम अथवा पिशुनता

नमूने

नमरूदी

नम के यौगिक शब्द

नम

स्रोत: संस्कृत

'नम' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone