खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पस्त" शब्द से संबंधित परिणाम

पस्त

थका हुआ, शिथिल, नीचा, पिछड़ा, घटिया, हारा हुआ

पस्त-क़द

छोटी क़द का, ठिगना, बौना, वामन

पस्त-अंदेश

लघुचेता, मंदबुद्धि, तंगखयाल ।।

पस्त-फ़हम

पस्त-हौसला

असम्मानित, अधम, नीच

पस्त-क़िस्मत

अशुभ, बदनसीब

पस्त-फ़ित्रत

तुच्छ प्रकृतिवाला, कमीना, दुष्टात्मा, ख़बीस, बेवक़ूफ़, कमअक़्ल, बेहौसला, बेहिम्मत, हतोत्साहित

पस्त-गर्दन

पस्त-ओ-बुलंद

ऊँचा-नीचा, ऊँच-नीच, दुःख-सुख, रंज-राहत, अच्छा-बुरा, नेकी-बदी, गर्म-सर्द, बुराई भलाई

पस्त-डाट

(इमारत) ईंट पत्थर आदि की बनाई हुई अद्धे की क़िस्म की गोलाई की मेहराब जिसकी गोलाई तंगी के कारण सही न हो और किसी क़दर फैली हुई हो

पस्त-पूत

पस्त-हिम्मती

उत्साहहीनता, हौसले और उमंग की कमी

पस्त-हिम्मत

जो विफल होकर के हिम्मत हार चुका हो, जिसका साहस छूट गया हो, हतोत्साह, कमहौसला, अल्पसाहस, भीरु, बुज़दिल

पस्त-क़ामत

ठिगना, बौना, छोटे क़द का, नाटा

पस्त-अंदेशी

तंगखयाली, बुद्धिमांद्य।।

पस्त-ख़याल

लघुचेता, मंदबुद्धि, छोटी सोच

पस्त-बख़्ती

पस्ता

ह्रस्व, पस्त, लघु, छोटा।

पस्त-अक़्वाम

वह समुदाय जो कुछ समाजों में निम्न समझी जाती हैं

पस्त-ओ-बुलंद-ए-दहर

पस्त-क़ामती

डीलडौल का छोटा होना, बौनापन, वामनता।

पस्त-ख़याली

दे. ‘पस्तअंदेशी'।

पस्त-निगाह

पस्त-फ़ितरती

प्रकृति की निकृष्टता, कमीनापन, दुष्टता, खबासत ।

पस्तालोज़ी

पश्त

(लश्करी) खंभा

पस्ता-क़द

ह्रस्वकाय, वामन, बौना, ठिगना

पस्त-हौसलगी

दे. ‘पस्त- हिम्मती।।

पस्तर्लिंग

पस्ती

पस्त की दशा एवं स्थिति

पस्त-ओ-बुलंद-ए-'आलम

दुनिया की ऊंचाई और नीचाई

पस्त-ओ-बुलंद देखना

पस्तिया

पस्त-ओ-बुलंद हमवार करना

ज़मीन के ऊँच-नीच को बराबर करना

पस्तक

बहुत अधिक नीचा, बहुत अधिक कमीना बहुत अधिक लघु

पस्तर

पस्त हिम्मत होना

हिम्मत टूटना, कमर टूटना, हौसले कम हो जाना

पस्ता-क़ामत

पस्तावा

पछतावा

पस्त होना

थक जाना, पस्त होजाना

पस्त करना

۔ मग़्लूब करना। नीचा दिखाना। २। हलकान करना। थका देना। (फ़िक़रा) आज ज़रासी बात पर इस ने अपनी औरत को भुस कर के ऐसा मारा कि सारे बदन में नील पड़ गए। बिलकुल पस्त कर दिया। ३। नीचा करना। (फ़िक़रा) आप ने इस जगह मकान की कुर्सी पस्त करदी। ४। (हिम्मत के लिए) तोड़ देना। (फ़िक़रा) आप के बेजा मुवाख़िज़े ने मेरी हिम्मत करदी।

पस्त गर्दना

सर नीचा कर चलने वाला घोड़ा

पस्त कर देना

हरा देना, नीचा दिखाना

पस्त पा करना

रुक : पसपा करना

पस्त पीने वाला

वह जो चरस पीने में पहले दम लगाए

पश्ता

बाँध, तट, किनारा

पश्तो

भारत की पश्चिमोत्तर सीमा (आधुनिक पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रदेशों) से लेकर अफ़गानिस्तान तक बोली जाने वाली एक प्राचीन आर्यभाषा

पश्ताना

पश्तोन

पुख़्तो अर्थात् पश्तो भाषा बोलनेवाला व्यक्ति

बुलंद-ओ-पस्त

ऊँचा-नीचा, ऊँच-नीच, उच्च और नीच

निगाह-पस्त

चाह-ए-पस्त

संसार, जगत, दुनिया

बाला-ओ-पस्त

ऊँचा-नीचा, ऊँच-नीच

हौसला पस्त होना

हिम्मत कम होना, हिम्मत में मायूसी का ग़ालिब आना, हिम्मत टूओटना

हौसला पस्त करना

हिम्मत कम कर देना, हिम्मत शिकनी करना

मज़मून पस्त होना

मतलब ग़ैर मयारी होना, हक़ीर होना, मज़मून का मयार से गिरा होना

ज़मीन पस्त होना

ग़ज़ल या नज़म में बहर, रदीफ़, क़ाफ़ीए का मुबतज़ल या आमियाना होना, ज़मीन पामाल होना

हिम्मत पस्त होना

हिम्मत पस्त करना

हिम्मत तोड़ना, कमर तोड़ना, हौसले कम कर देना, बुज़दिल बनाना

मे'यार पस्त होना

सम्मान या पद का घटना, निश्चित स्तर से कम स्तर पर होना

पस्त के यौगिक शब्द

पस्त

स्रोत: फ़ारसी

'पस्त' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone