खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"रक़्स" शब्द से संबंधित परिणाम

रक़्स

लय-तालबद्ध नर्तन

रक़्स-गाह

नाच सिखाने या नाच की नुमाइश करने का विशेष कमरा या संस्था, नाट्यशाल, नाचघर

रक़्सी

रक़्स-ओ-नग़्मा

रक़्स-ख़ाना

दे. ‘रक्सगाह ।

रक़्साँ

नाचता हुआ, नृत्य करता हुआ, झूम-झूम कर नाचना, मदहोशी में नाचना

रक़्स-ए-पैहम

ऐसा नाच जो खत्म न हो

रक़्स-पसंद

जिसे नाचना पसंद हो, जिसे नाच देखना पसंद हो।

रक़्सीदनी

नाचने के लाइक, जिसका नाचना अच्छा हो।

रक़्सीदन

रक़्स-बाज़ी

नृत्य करने का भाव या स्थिती

रक़्स करना

नाचना, ख़ुशी मनाना या प्रकट करना

रक़्स-फ़रमा

नाचते हुए, नाचने वाला, नर्तक

रक़्स-कुनाँ

नाचते हुए, नृत्यमग्न

रक़्स-ए-चार-पारा

एक प्रकार का नाच

रक़्स-ओ-ग़ना

नाच गाना, संगीत

रक़्स-ओ-सुरूद

नाच गाना, नाचरंग, गाने और नाचने का क्रिया

रक़्स-ए-शरर

आग से निकली चिंगारी का हवा में क्षण भर का नृत्य करना जो बहुत सुन्दर होता है परन्तु क्षणिक होता है जीवन की तरह , लम्हे भर की रौनक

रक़्स में आना

झूम झूम जाना, आनंदित होकर नाचना

रक़्स-ए-बिस्मिल

आधा वध किये हुए प्राणी की तड़पने या फड़कने की अवस्था

रक़्स कर्दन ख़ुद न दानद सेहन रा गोयद कज अस्त

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) रुक: नाच ना जाने आंगन टेरहा

रक़्स-ओ-मूसीक़ी

नृत्य और संगीत

रक़्स-ए-सनौबर

सनोबर की टहनियों और पत्तों का हिलना

रक़्स-ए-अयाग़

रक़्स-ए-ताऊस

मोर का नाच

रक़्स-ए-फ़ानूस

कंदील के अंदर तस्वीरों का नाच।।

रक़्स-ए-दरख़ताँ

आँधी से पेड़ों की डालियों और पत्तों का ज़ोर से हिलना

रक़्स-ए-माकियाँ

दो मुर्ग़ियों की लड़ाई

हम-रक़्स

एक साथ नाचने वाला

जंगी-रक़्स

शो'लों का रक़्स

लोक-रक़्स

महफ़िल-ए-रक़्स

नाच-गाने का समारोह

बज़्म-ए-रक़्स

नाच-गाने का जल्सा

मरज़-ए-रक़्स

महव-ए-रक़्स

नृत्य में मग्न, नृत्य में व्यस्त, नाचना, घूमना, चक्कर लगाना

ताऊसी-रक़्स

मौत का रक़्स

मौत का नाच, हर तरफ़ मौत ही मौत

ताऊस का रक़्स

तलवार पर रक़्स करना

एक किस्म की लॉग से जिस में दो मज़बूत आदमी अपनी नन् तलवार दोनों तरफ़ से पकड़ते हैं (एक शख़्स क़बज़ा थामता है और दूसरा बहुत सा कपड़ा के तलवार की नोक थामता है) रक्कास इन्हीं दोनों आदमीयों के शानों पर पाथ रख कर उचक जाता है और तलवार की धार पर अपने तलवों को जो नफ़स-उल-अमर में धार से अलग रहते हैं जुंबिश देता है और ताल घन बजाता है

महफ़िल-ए-रक़्स-ओ-सरूद

नाच और गाने की महफ़िल, नाच और संगीत पार्टी

रक़्स के यौगिक शब्द

रक़्स

स्रोत: अरबी

'रक़्स' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone