खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साल" शब्द से संबंधित परिणाम

साल

बारह माह का समय; वर्ष, बरस

शाल

पेड़, वृक्ष

साल-वार

वार्षिक, सालाना

साल-ए-नौ

नया साल, अगला वर्ष

साल-ख़ुर्द

बूढ़ा, जराग्रस्त, वृद्ध

साल-ब-साल

हर साल, वर्ष प्रति वर्ष, प्रतिवर्ष

सालिफ़

आगे गया हुआ, गुज़रा हुआ, पूर्वज ।।

साल-भर

पूरे साल, सारे साल

सालियाँ

‘साल' का बहु., बरस, पत्नी की बहन

साल-ए-हाल

इस साल

साल-हा-साल

बरसहा-बरस, बरसों, मुद्दतों, बहुत अधिक समय तक

सालिक़ा

कवच, ज़िरिह।

सालिफ़ा

साल-ब-साल

वार्षिक, सालाना, हर-साल, हर वर्ष

साल-ए-माल

साले फ़स्ली, किसानों का साल

साल-पलट

(मुर्गे लड़ाने का खेल) वह मुर्ग़ा जो एक साल का हो चुका हो और दूसरे साल में लगा हो, उम्र का साल पूरा हो जाने वाला मुर्ग़ा

साल-ओ-माह

वर्ष और महीने, सदैव, हर समय

साल-ए-आ'ज़म

बड़ा वर्ष, ऐसा वर्ष जिसकी अवधि कुछ अधिक हो, 365 से अधिक दिनों वाला वर्ष

साल-नामा

वह विशेषांक जो कोई पत्रिका वर्ष में एक बार बहुत अच्छे प्रकार से निकाले

साल-दीदा

बूढ़ा, पीराना साल

साल-ए-रवाँ

चालू साल, वर्तमान साल, वह साल जो इस समय चल रहा है, प्रस्तुत वर्ष

साल-ए-तमाम

साल का अंत, साल का आख़िरी हिस्सा, पूर्ण वर्ष

साल-ए-माली

जिसके पूर्ण होने पर किसी संसथा या विभाग के लेखा-जोखा की अंतिम प्रविष्टी की जाये, मालगुज़ारी का वर्ष उसे लेखा वर्ष भी कहते हैं

साल-ए-नूरी

साल-ए-रूमी

साल-ए-शम्सी

वह साल जिसमें सूर्य के गिर्द पृथ्वी का चक्कर पूरा होने पर दिन-रात का हिसाब होता है और ३६५ दिन से कुछ अधिक समय का पूरा वर्ष गिना जाता है

सालिम्या

साल-ए-फ़स्ली

किसानों का साल, जिसके हिसाब से वह लगान देते हैं।

साल-ए-हासिल

सालाना आमदनी या पैदावार

साल-ए-जुलूस

साल-ए-नब्वी

दे. साले हिज्री।

साल-ए-'ईस्वी

वह संवत्सर जो हज्रत ईसा के फाँसी पाने के समय से चला है

साल-ए-क़मरी

वह साल जिसके महीनों का हिसाब चाँद की घटाबढ़ी से हो, हिजरी साल, इसकी गणना चंद्रमा की चाल से की जाती है, ये ३५४ दिन आठ घंटे और पैंतालीस मिनट का होता है

सालपर्णी

शालपर्णी, भारत और पाकिस्तान के छोटे-छोटे पहाड़ और जंगलों में पाया जाने वाला पेड़, ये काला, मुलायम और सुंदर होता है, इसके पत्ते चंपा के पत्ते के भाँती एवं सुगंधित भी होते हैं

साल-ए-हिज्री

मुसलमानों का साल जो हज़रत मुहम्मद साहब के मक्का छोड़कर मदीने जाने की तारीख़ से शुरू होता है और जिसका हिसाब चाँद की घटा-बढ़ी से है और जो सौर वर्ष से १०-११ दिन छोटा होता है

साल-ए-आइंदा

आने वाला वर्ष, अगला साल

साल-ख़ूर्दा

वयोवृद्ध, जरत, बूढ़ा, अनुभवी

साल-ए-ज़िरा'अत

साल-ए-फ़सली

साल-ए-इलाही

साल-ए-जलाली

जलालुद्दीन मलिक शाहे सलजूक़ी का चलाया हुआ साल जो ३६५ दिन और ६ घंटों का होता था, और अब तक वही हिसाब राइज है

साल-ए-तमामी

साल-ए-कौकबी

वह अवधि जब सूरज किसी सितारे के क़रीब से निकल कर दोबारा उसी जगह पहुँचे

साल-ए-हिसाबी

साल-ए-तश्ख़ीस

साल-ए-बिक्रमी

राजा विक्रमादित्य का चलाया हुआ संवत् जो हिन्दुस्तान का मुख्य संवत्सर है।

साल-ए-कबीसा

लौंद का बरस, वह साल जिसमें लौंद का महीना पड़े, वो तेरह महीनों का बरस जो तीन साल के बाद आता है

साल-ए-गुज़श्ता

बीता हुआ साल, पिछला साल

साल-ए-तक़्वीमी

साल-ए-महाजनी

साला

संबंध के विचार से किसी व्यक्ति की दृष्टि में उसकी पत्नी का भाई

साल-ए-पैवस्ता

गुज़रा हुआ साल, गत वर्ष

साला

सालवाला, जैसे-‘यकसालः' एक सालवाला

सालू

(पार्चाबाफ़ी) बारीक झुनना, गहरे उन्नाबी रंग का कपड़ा, एक प्रकार का चमकीला गहरा लाल रंग, लाल, केसरी

साली

बीवी की बहन

साल-झड़ती जमा'-ख़र्च

सारे वर्ष की आय एवं व्यय का विवरण

सालना

किसी कंटीली चीज का शरीर के किसी अंग में गड़कर या चुभकर पीड़ा उत्पन्न करना

साल भर में सख़ी शूम बराबर होते हैं

सखी जलद, शिवम देर से ख़र्च करता है, आख़िर में दोनों का ख़र्च बराबर हो जाता है या निकलता है

सालग-राम

एक मूर्ती जिसकी हिंदू पूजा करते हैं, काले रंग का पत्थर जो पवित्र समझ कर गले में डाला जाता है

साल भर में सख़ी शूम बराबर हो जाते हैं

सखी जलद, शिवम देर से ख़र्च करता है, आख़िर में दोनों का ख़र्च बराबर हो जाता है या निकलता है

सालहा

वर्षों

साल के यौगिक शब्द

साल

स्रोत: संस्कृत

'साल' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone