खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सुख" शब्द से संबंधित परिणाम

सुख

चैन, आराम, सुकून, आनंद, राहत, क़रार, वह अनुभूति जो अपने तन-मन को भाए; आराम की अनुभूति

सूख

शोख़

चंचल, छेड़छाड़ करने वाला, तेज़ी से काम करने वाला

सुख़न

बात, वार्ता, व्याख्यान, बातचीत, काव्य, बोल, गुफ़्तगु

सुखन

(बैल-बानी) बहुत हल्के भूरे रंग का बैल

सुख-ज़ाद

आराम में पला हुआ आसूदा

सुख-दाई

आरामदायक, सुखदायक, आराम पहुँचाने वाला, आराम देने वाला

सुख-बस

वह स्थान जहाँ का निवास सुखकर हो

सुख-दाता

सुख देनेवाला, सुख या आनंद देने वाला सुखद, सुखदायी

सुख-दासी

सुख-तला

चमड़े का वह टुकड़ा जो मोची जूते के अंदर रखते हैं (ताकि पैर के तलवे को तले की सिलाई की रगड़ से सुरक्षित रखे और पैर को आराम मिले)

सुख-शांत

सुख-बासी

सुख-बिलास

सुख, सुकून

सुख देखना

आराम पाना, सखु उठाना, राहत प्राप्त करना, प्रसन्न रहना

सुख पाना

सुख करना

(दिल्ली) आराम करना, सोना

सुख-दुख

हर्ष और शोक, गम और ख़ुशी, आराम और कष्ट

सुख-शांती

सुख-बिलासी

सुख में

सुख भोगना

सुख उठाना, सुकून पाना, आराम पाना

सुख-सेज

(दिल्ली) छप्पर खट, आरामदायक बिस्तर, आरामदेह बिस्तर

सुख-बदन

सुख की नींद

सुख में पड़ना

सुख फ़रमाना

(दिल्ली) आराम करना, सोना

सुख-करनहार

सुख-दर्शन

सुख-लहर

ख़ुशी की मौज, तरंग, आत्मविस्मृति, रसानुभूति

सुख-बख़्श

सुख-दर्सन

सुख-चैन

आराम, सुकून, एक पेड़, करंजा

सुख बढ़े, मुटापा चढ़े

जब मनुष्य सम्पन्न हो तो मोटा हो जाता है

सुख-मंदिर

महल का वह विभाग जिसमें राजा लोग बैठकर नृत्य संगीत आदि देखते-सुनते थे

सुखा

सुखी

जिसे सुख की अनुभूति हो रही हो, जिसे सुख प्राप्त हो, सुखपूर्ण वातावरण में रहने या पलने वाला, जिसे सुख मिल रहा हो, सुखयुक्त, सुखपूर्ण, प्रसन्न, ख़ुशहाल, जो आराम से हो

सुख से रहना

सुख मानो तो सुख है , दुख मानो तो दुख है , सच्चा सुखिया वो है जो सुख माने न दुख

अगर समझो तो ख़ुशी है अगर तकलीफ़ समझो तो तकलीफ़ ख़ुशी होती है . असल में ख़ुशी वो है जो आराम और तकलीफ़ की पर्वा ना करे क्योंकि आराम और ख़ुशी एतबारी कैफ़यात हैं

सुख की नींद सोना

सेवानिवृत्त होना

सुख के बड़े जोधा रख वाली हैं

आराम बड़ी मुश्किल से हासिल होता है

सुख के चने अच्छे दुख का पुलाव नहीं अच्छा

आराम के साथ सूओखी रोटी मयस्सर आना मुसीबत के पुलाव से बेहतर है

सुख-मंडल

शांति और आराम का स्थान, विलास का स्थान, खुशी का घेरा

सुखंडी

प्रायः बच्चों को होने वाला एक रोग जिसमें उनका शरीर अत्यन्त क्षीण हो जाता है, सूखा रोग

सुख से दुख भला जो थोड़े दिन का हो

दुख यदि थोड़े दिन का हो तो अच्छा है क्यूँकि इससे मनुष्य को आराम की महत्व का पता चलता है

सुखना

सूखना

सुखटी

सूखी हुई, शुष्क, ख़ुशक

सुखटा

सूखा हुआ, ख़ुशक, (लाक्षणिक) गंभीर, उदास, निरानंद, सुस्त, थुथला

सुख का सांस लेना

संतुष्ट होजाना, चिंता से मुक्ति पाना

सुख्या

सुखी

सुख दुख में जो रहे सहाई सजन वावा बोलें भाई

दोस्त वही है जो दुख दर्द में काम आए, दोस्त वही है जो हर हालत में काम आए

सुख सोवे शेख़ , जस का टट्टू न मेख़

ग़रीब आदमी सुख की नींद सविता है क्योंकि इस को किसी चीज़ की फ़िक्र नहीं होती

सुख का सब कोई साथी

ख़ुशहाली के ज़माने में हर कोई दोस्त बिन जाता है

सुख़्री

पश्चात्ताप, अफ़सोस।।

सुख में रब को याद करे तो दुख काहे हो

अगर आराम के ज़माने में ख़ुदा को याद करें तो कभी तकलीफ़ ना हो

सुख सोवे होरू जिस के गाय न गोरू

जिस के पास गाय या सींग वाला बैल नहीं होता वो चैन की नींद सोता है

सुख सोवें शैख़ और चोर न भाँडे ले

आदमी ग़फ़लत करे तो नुक़्सान उठाता है, शेख़ आराम की नींद सविता है, क्योंकि उस की मुफ़लिसी के बाइस इस के यहां चोरी नहीं होती

सुख सोवे कुम्हार जाकी चोर न लेवे मटिया

कुम्हार सुख की नींद सोता है क्यूँकि चोर उसके बर्तन नहीं चुराता

सुखाना

ऐसी क्रिया करना जिसने किसी चीज की नमी दूर हो जाय, जैसे-धूप में बाल सुखाना, किसी वस्तु की नमी या गीलापन दूर करना

सुख में आए करम चंद लगे मुंडाने मूछ

उस धनवान व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो अपनी मूर्खता से कोई दुख उठाए

सुख के यौगिक शब्द

सुख

स्रोत: संस्कृत

'सुख' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone