खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सुख" शब्द से संबंधित परिणाम

सुख

चैन, आराम, सुकून, आनंद, राहत, क़रार, वह अनुभूति जो अपने तन-मन को भाए; आराम की अनुभूति

सुख़न

बात, वार्ता, व्याख्यान, बातचीत, काव्य, बोल, गुफ़्तगु

सुखन

(बैल-बानी) बहुत हल्के भूरे रंग का बैल

सुख में

सुख-सेज

(दिल्ली) छप्पर खट, आरामदायक बिस्तर, आरामदेह बिस्तर

सुख-बख़्श

सुख-मंडल

शांति और आराम का स्थान, विलास का स्थान, खुशी का घेरा

सुख-मंदिर

महल का वह विभाग जिसमें राजा लोग बैठकर नृत्य संगीत आदि देखते-सुनते थे

सुख-दुख

हर्ष और शोक, गम और ख़ुशी, आराम और कष्ट

सुख-लहर

ख़ुशी की मौज, तरंग, आत्मविस्मृति, रसानुभूति

सुख-चैन

आराम, सुकून, एक पेड़, करंजा

सुख-बदन

सुख-दर्शन

सुख-दर्सन

सुख-बस

वह स्थान जहाँ का निवास सुखकर हो

सुख-शांत

सुख-ज़ाद

आराम में पला हुआ आसूदा

सुख़्रिया

मनोविनोद, ठठोल, फक्कड़पन, मस्खरःपन, विदूषकता

सुख-शांती

सुख-तला

चमड़े का वह टुकड़ा जो मोची जूते के अंदर रखते हैं (ताकि पैर के तलवे को तले की सिलाई की रगड़ से सुरक्षित रखे और पैर को आराम मिले)

सुख-दाई

आरामदायक, सुखदायक, आराम पहुँचाने वाला, आराम देने वाला

सुख-बासी

सुखंडी

प्रायः बच्चों को होने वाला एक रोग जिसमें उनका शरीर अत्यन्त क्षीण हो जाता है, सूखा रोग

सुख़ाम

पक्षी के बाज़ुओं के नीचे के नर्म व मुलायम रोएं

सुख-दाता

सुख देनेवाला, सुख या आनंद देने वाला सुखद, सुखदायी

सुख-दासी

सुख़ूर

चट्टानें, कठोर पत्थर

सुख़्तगी

सुखमणि

सिक्खों का एक छोटा धर्मग्रन्थ जिसका वे प्रायः नित्य पाठ करते हैं

सुख-बिलास

सुख, सुकून

सुख़रियत

मज़ाक़ उड़ाना, हँसी ठट्ठा, हँसी मज़ाक़

सुख़न-गो

कवि, शाइर

सुख-बिलासी

सुख़ूनत

सख़्ती और मोटाई

सुख़ूनत

उष्णता, उष्णिमा, गर्मी

सुख़न-गर

सुख़न-रस

बुद्धिमान, सुवक्ता, भाषणपटु, कविता का गुण-दोष समझने वाला, सहृदय, काव्य-मर्मज्ञ

सुख़न-वर

कवि, शाइर, वाक्पटु

सुख की नींद

सुख़न-ज़न

सुख-करनहार

सुख़न-संज

ऐसा व्यक्ति जो अपने शब्दो का चुनाव ध्यानपूर्वक करता हो, कविता का पारखी, ऐसा व्यक्ति जो काव्यात्मक भाषा और उसके कोड और बिंदुओं से अवगत हो

सुख फ़रमाना

(दिल्ली) आराम करना, सोना

सुख़न-फ़हम

कविता का गुण-दोष समझने वाला, सहृदय, काव्य-मर्मज्ञ

सुख़न-ए-सख़्त

सुख़न-ए-गर्म

गुस्सा दिलाने वाली बात

सुख़न-फ़रोश

सुख़न-ए-सर्द

सुख में पड़ना

सुख का सांस लेना

संतुष्ट होजाना, चिंता से मुक्ति पाना

सुख की नींद सोना

सेवानिवृत्त होना

सुख़न-परवर

अच्छी बात करने वाला, कवि, लेखक, चापलूस, चुगलखोर, मिथ्याप्रशंसक

सुख़न-ए-तल्ख़

कड़वी बात, सच्ची और खरी बात

सुख से रहना

सुख़न-गुस्तर

शेरशनास, कवी

सुख़न-राँ

सुख़न-तकिया

वह शब्द या वाक्य जो किसी की जबान पर चढ़ जाय और बातों में उसका प्रयोग बार-बार करे, चाहे उसकी आवश्यकता हो या न हो।

सुख़न-दाँ

सुख संपत का हर कोई साथी

आराम और धन-सम्पन्नता के समय में सब दोस्त बिन जाते हैं

सुख में आए करम चंद लगे मुंडाने गंज

उस धनवान व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो अपनी मूर्खता से कोई दुख उठाए

सुख के यौगिक शब्द

सुख

स्रोत: संस्कृत

'सुख' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone