खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ज़िक्र" शब्द से संबंधित परिणाम

ज़िक्र

ख़ुदा की याद, अल्लाह अर्थात ईश्वर की स्तुति और प्रशंसा, तस्बीह और दुआ, ख़ुदा का ज़िक्र, ईश्वर का जाप

ज़िक्र-ख़्वाँ

ज़िक्र-ए-हू

दिल और ज़बान से ईश्वर की याद, ईश्वर के नाम का जाप

ज़िक्र आना

किसी के बारे में कुछ बातचीत होना, बात होना

ज़िक्र होना

ज़िक्र-अज़कार

परिस्थितियों का व्याख्यान, व्याख्यान, बातचीत

ज़िक्र छेड़ना

किसी बात को कहने की शुरुआत करना, बात शुरू करना, किसी मुद्दे पर बात आरंभ करना

ज़िक्र छिड़ना

किसी मुद्दे पर बातचीत होना, किसी बात का शुरू होना, वार्तालाप होना

ज़िक्र करना

ज़िक्र लाना

याद करना, नाम लेना

ज़िक्र चलना

गुफ़्तगु और बातचीत की शुरुआत होना, बात छिड़ना

ज़िक्र काटना

तज़किरा मुनकता करना, बात काट देना

ज़िक्र-मज़कूर

बातचीत, वार्तालाप, चर्चा, उल्लेख

ज़िक्र उठाना

बात निकालना, तज़किरा करना, उद्धरण देना, उल्लेख करना

ज़िक्र निकलना

किसी के मुताल्लिक़ गुफ़्तगु का आग़ा ज़हवना, तज़किरा होना, बात छेड़ना

ज़िक्र सुनाना

हाल बयान करना

ज़िक्र अज़्कार छिड़ना

तज़किरे शुरू होना, गुफ़्तगु का आग़ाज़ होना

ज़िक्र चलाना

बात छेड़ना, किसी के बारे में कुछ कहना

ज़िक्र-बिल-जवारेह

ज़िक्र-ए-अर्रा

सूफ़ीयों का एक विशेष प्रकार का जाप मंत्र जिससे मन की विशुद्धता अतिशीघ्र होती है

ज़िक्र-ए-पाक

पवित्र स्मरण, पाकीज़ा शुद्ध और पवित्र व्यक्तित्व का तज़किरा

ज़िक्र-ए-अल्लाह

ईश्वर के नाम का जाप, दिल और ज़बान से ईश्वर की प्रशंसा करना

ज़िक्र निकालना

गुफ़्तगु का आग़ाज़ करना, बयान की इबतिदा करना, बातचीत शुरू करना, तज़किरा करना, बात छेड़ना

ज़िक्र-बिल-इख़्फ़ा

ज़िक्र सर्द होना

प्रतिष्ठा और शोहरत फीका पड़ जाना, चर्चा धीमा पड़ना

ज़िक्र-ए-जली

तसव़्वुफ: ज़बान या दिल या सांस से अल्लाह का नाम लेना और कलमा-ए-तय्यबा को पढ़ना, ऊंचे स्वर में ईस्व्हर की प्रशंसा या की हमद-ओ-सना करना

ज़िक्र-ए-क़ल्बी

दिल में अल्लाह को याद करना और उस की तारीफ़ और प्रशंसा करना

ज़िक्र-ओ-शग़्ल

ज़िक्र-ए-ख़फ़ी

(सूफ़ीवादी) आँखें और होंठ बंद करके दिल से अल्लाह का नाम लेना, शांति से दिल ही दिल में अल्लाह को याद करना, ऐसा जप जो मन में किया जाए, उपांशु

ज़िक्र-ओ-मज़्कूर

बात चीत, बहस, तर्क वितर्क, चर्चा

ज़िक्र-ए-हबीब

महबूब की बातें, महबूब का वर्णन, विशेषत: पैग़म्बर मोहम्मद की याद

ज़िक्र-ए-कामिल

ज़िक्र-ए-जमील

किसी का वर्णन जो परोपकार के साथ किया जाये, किसी के गुणों का व्याख्यान

ज़िक्र-ए-हकीम

ज़िक्र-ए-हक़

जिभ एवं मन से ईश्वर का जाप, हृदुय से ईश्वर को याद करना

ज़िक्र-उल-माैत, जिला-उल-क़ल्ब

मृत्यु का स्मरण करने से हृदय साफ़ होता है

ज़िक्र ले बैठना

अचानक बात छेड़ देना, हवाला देना, किसी के बारे में बातचीत शुरू कर देना

ज़िक्रा

ज़िक्र-ए-जहरी

ज़िक्र-ओ-फ़िक्र

ज़िक्र चल कर रह जाना

बात का शुरू हो कर अधूरा रह जाना, बात अधूरी रह जाना, बातचीत का असमाप्त रहना

ज़िक्र-ए-इलाही

दिल और ज़बान से ईश्वर को स्मरण, इश्वर की प्रशंसा

ज़िक्र-ए-दमा

(सूफ़ीवाद) सांस से अल्लाह का नाम लेना (ज़िक्र का एक तरीक़ा)

ज़िक्र-ए-जहर

अन्य-चर्चा, दूसरा विक्र, रक़ीब की चर्चा ।

ज़िक्र-ए-आब-ओ-त'आम

ज़िक्र-ए-रिसालत-पनाह

ज़िक्र-ए-मतलूब

(सूफ़ीवाद) अल्लाह की याद, भगवान की याद

ज़िक्र-ए-लिसानी

ज़बान से अल्लाह या भगवान के गुणों का कथन और प्रशंसा, ज़बान से की जाने वाली दुआ

ज़िक्र-ए-गुलिस्ताँ

ज़िक्र-ए-ख़ैर , वज़ीफ़-ए-नेकाँ

ज़िक्र-बिल-जहर

ज़ोर ज़ोर से ईश्वर के नाम की माला जपना, ऊंची आवाज़ में ईश्वर को याद करना, ऊँची ध्वनि में प्रार्थना करना

ज़िक्र-ए-ख़ैर

शुभ-चर्चा, अच्छा विक्र, किसी बड़े व्यक्ति की याद और उसकी चर्चा

ज़िक्र-उल-'ऐश निस्फ़-उल-'ऐश

ज़िक्रन

ज़ाकिर

जिक्र अर्थात् उल्लेख, चर्चा या वर्णन करने वाला

ज़कर

नर, पुरुष प्राणी

ज़ुकूर

नर, मर्द

ज़क्कार

बहुत जाप करने वाला, अत्यधिक माला जपने वाला

जिकड़ी

व्रज में गाये जानेवाले एक तरह के गीत जिनमें दो दल में प्रायः होड़ बद कर एक दूसरे के प्रश्नों का उत्तर देते हैं

जिक्री

ज़िक्र के यौगिक शब्द

ज़िक्र

स्रोत: अरबी

'ज़िक्र' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone