खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चाँद" शब्द से संबंधित परिणाम

चाँद

अजराम-ए-फ़लकी में एक सय्यारा जो धरती के चारों ओर गर्दिश करता है और सूरज के प्रकाश से मुन'अकिस अर्थात प्रतिबिंब बनाता है

चाँदना

वो कबूतर जिसका सर गर्दन और सीना सफ़ैद हो और पर भी कुछ सफ़ैद हों

चाँदी

एक प्रकार की मछली जो दो या तीन इंच लंबी होती है

चाँद से

चाँद सी

चाँदनी

चाँद का उजाला, चन्द्रमा का प्रकाश

चाँद सा

चांद की तरह उज्ज्वल और आकर्षक, बहुत सुंदर, बहुत ख़ूबसूरत

चाँद-सारा

पूर्ण चाँद, पूरा चाँद, पूर्णिमा, संपूर्ण, चाँद के समान

चाँद-दार

वह पतंग या गुड्डी जिसमें चाँद बना होता है

चाँद-सूरत

चाँद-रात

नया चाँद निकलने की तारीख़, नया चाँद दिखाई देने वाली रात्रि

चाँद-सूरज

चाँद-मारी

तोपें या बंदूक़ें सर होने या गोलीयां चलने का अमल तथा तीरों की बोछाड़, लगातार तोपें चलाने या बंदूक़ें दाग़ने की क्रिया, कपड़े, तख्ते, दीवार आदि पर बने हुए चद्र-चिह्नों पर तोर, बन्दूक आदि से निशाने लगाने की अभ्यासात्मक क्रिया, वो जगह या मैदान जहां निशानेबाज़ी का अभ्यास किया जाए

चाँद-भर

पूरा महीना, महीना भर

चाँद कों चाँद

हर महीने, प्रत्येक माह

चाँद-पना

चाँद होने की ख़ूबी, चाँद, चाँदनी

चाँद-ग्रहण

सूर्य और चंद्र के मध्य धर्ती के आने जाने के कारण चाँद का रौशन न होना अर्थात ज़मन की छाया पड़ने से चाँद का अँधियारा हो जाना

चाँद-बूटी

चाँद-टीका

लाल रंग की बिंदी जो (अधिकांश हिंदू) स्त्रियों के सिंघार का एक अंग है और माथे पर मध्य में लगाई जाती है

चाँद-टीकी

चाँद-कैरी

(कुर्ते आदि की पीठ पर) आम की शक्ल कढ़त, तुरंज, पान की शक्ल का बूटा

चाँद-बबरी

चाँद के चाँद

हर महीने, प्रत्येक माह

चाँद-गीराँ

चंद्र ग्रहण

चाँद सा मुँह

अति सुन्दर रूप, बहुत ख़ूबसूरत शक्ल

चाँद-चक्कर

चाँदनी-चाँद

चाँद सी शक्ल

बहुत ख़ूबसूरत शक्ल, संदर चेहरा

चाँद सी सूरत

अधिक ख़ूबसूरत शक्ल, सुंदर और हसीन चेहरा

चाँद मुंडवाना

सर के बाल घुटाना

चाँद गाड़ी

वह गाड़ी जो वायु यान से चाँद के पटल पर उतारी गई और जिसके द्वारा मानव चाँद के पटल पर पहुँचा

चाँद-परवाना

चाँद गंजी करना

जूतों से सर के बाल उड़ा देना

चाँद में मैल नहीं

कोई कमी नहीं

चाँद पर ख़ाक डालने से नहीं छुपता

सज्जनों की सज्जनता को उनकी बुराई करने से कोई आँच नहीं आती

चाँद गंजी होना

जूतों से सर के बाल उड़ा देना

चाँद गुज़रना

महीना गुज़रना

चाँदनी-चौक

किसी भी शहर का केंद्रीय बाज़ार या प्रमुख स्थान, चांदनी चौक-पुरानी दिल्ली का एक इलाका

चाँद सहलाना

सर सहलाना , ख़ुशामद करना, सर पर हाथ फेरना

चाँद न चाहे बुंदा

सौंदर्य और सुंदरता को किसी आभूषण की आवश्यकता नहीं है

चाँद का कुंडल बनाना

चंद्रमा के चारों ओर एक प्रभामंडल होना

चाँद का कुंडल बैठना

चंद्रमा के चारों ओर मंडल की उपस्थिति होना, चंद्रमा के इर्द-गिर्द एक घेरा सा बन जाना

चाँद ख़ाक डालने से नहीं छुपता

नेक और पवित्र आदमी पर इल्ज़ाम लगाने का असर नहीं होता, अच्छे आदमी को दोष देने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता

चाँद गंजी हो जाना

चाँद गंजी कर देना या करना का अकर्मक

चाँद पर ख़ाक डालने वाला अपनी आँखें मलता है

रुक : चांद पर ख़ाक डालो तो अपने मुनक्का पर पड़े

चाँद का हिसाब

चंद्र महीनों और दिनों की संख्या

चाँद गंजी कर देना

जूतों से सर के बाल उड़ा देना

चाँदा-बंदी

चाँद में मैल होना

चांद में दाग़ होना, ख़ूबसूरती में कमी होना, सुंदरता में कुछ खोट या कमी होना

चाँद मिहाक़ में होना

महीने की आख़िरी दो तीन रातों में चांद का ओझल हो जाना, नज़र न आना, पर्दे में चला जाना, छिप जाना

चाँद सा चेहरा

अधिक सुंदर सूतर, बहुत ख़ूबसूरत शक्ल

चाँद सा मुखड़ा

चाँद जैसा खू़बसूरत चेहरा

चाँदनी-रात

वह रात जिसके अधिकतर भाग में चाँद निकला रहे, चाँद के महीने की चौदहवीं और सोलहवीं रात

चाँद चढ़ना

चाँद दिखाई देना, महीना समाप्त हो कर दूसरा महीना आरंभ होना

चाँद चढ़ाना

चाँदनी-करण

चाँदी-ख़ाना

वह स्थान जहाँ धनवानों के मकानों में सुनार चाँदी-सोने के बर्तन-भाँड़े बनाते और स्वर्णकार गहने बनाया करते हैं

चाँदनी-ज़दा

जो चाँदनी का रोगी हो (कहा जाता है कि आदमी या घोड़ा या कोई और जानवर जब ज़ख़्मी हो जाता है या किसी औरत के बच्चा पैदा होता है तो चाँद की किरणों के पड़ने से उसकी नाड़ी, पुट्ठे एँठ कर खिंचाव होने लगता है, कभी फ़ालिज हो जाता है, चाँदनी के गीले पन से घाव हमेशा हरा रहता है

चाँदनी-बेल

चाँदी-पूनम

ख़ालिस चाँदी (लाक्षणिक) गोरी चिट्टी

चाँद से संबंधित मुहावरे

चाँद

स्रोत: संस्कृत

'चाँद' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words