खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"छाना" शब्द से संबंधित परिणाम

छाना

छाया के लिए किसी स्थान पर कोई आवरण डालकर या कोई रचना खड़ी कर उसे ढकना। जैसे- छ। जन छाना।

छाना बछाना

छा जाना, प्रभुत्व होना

कोहरा छाना

कोहर छाना

कुहासा या कुहरा के कारण वातावरण का धुँधला होना

हैबत छाना

۱۔ ख़ौफ़ तारी होना, डर जाना, घबराहट होना

हिरास छाना

हर तरफ़ ख़ौफ़ फैलना

'आलम छाना

बे-ख़ुदी छाना

नशा छाना

मस्ती चढ़ना, मस्ती छा जाना, मस्ती की स्थिति होना, मस्त हो जाना

आशियाना छाना

घर बनाना, घर तय्यार करना

रो'ब छाना

ख़ौफ़ ग़ालिब होजाना, धाक बैठ जाना, हैबत तारी होना, किसी की दहश्त ग़ालिब होना

'अक्स छाना

बंगला छाना

डेरे डालना, स्थाई रूप से ठहरे होना

हँसी छाना

चेहरे पर ख़ुशी के आसार नुमायां होना

मदहोशी छाना

बे-होशी तारी होना, नशा सवार होना, मदमसती होना

ग़म्ज़ा छाना

नख़रे दिखाना

'इश्वा छाना

रंडापा छाना

चेहरे से विधवापन दिखाई देना

मौत पे छाना

मृत्यु से भय न खाना, मरने से न डरना

तबी'अत पर छाना

दिल-ओ-दिमाग़ पर किसी के तसव्वुरात का ग़ालिब होना, जी जान से होना, बहुत लगाओ होना

तबी'अत पे छाना

दिल-ओ-दिमाग़ पर किसी के तसव्वुरात का ग़ालिब होना, जी जान से होना, बहुत लगाओ होना

हिर फिर के छाना

हर तरफ़ घूम फिर के आना, चक्कर लगा कर ठहरना

निगाह पे चर्बी छाना

बे-हया होना, बेग़ैरत हो जाना, मग़रूर होना

चेहरे पर मुर्दनी छाना

उदासी छा जाना, मौत के लक्षण प्रकट होना, चेहरे का बेरौनक़ हो जाना

चेहरे पर ज़र्दी छाना

मुँह पर मुर्दनी छाना

चेहरा निहायत बेरौनक होजाना , (मरने से पहले) आँखों में हलक़े पड़ना और कनपटी बैठ जाना

मुँह पर ज़र्दी छाना

(श्रम, नदामत या ख़ौफ़ वग़ैरा से) मुँह फ़क़ होजाना नीज़ चेहरा मुरझाना, मुर्दनी सी छा जाना

आँखों में बहार छाना

दिल शगुफ़्ता होना, आंखों से ख़ुशी टपकना

आँखों में लोहू छाना

क्रोध में आँखें लाल होना

लै छाना

ध्वनि का गूँज जाना (किसी स्थान में), बेखुद होना, मस्ती की स्थिति में होना

फिर छाना

नज़र छाना

नज़र भर कर देखना

डर छाना

ख़ौफ़ तारी होना

रंग छाना

रंग का किसी मुक़ाम पर मुहीत होना

ख़याल छाना

रुक : ख़्याल जमुना

आशियाँ छाना

घर बनाना, घर तय्यार करना

बदली छाना

आकाश में हर तरफ़ बादलों का छा जाना, बादलों से आकाश का छुप जाना

धुआँ छाना

अंधेरा छा जाना , रुकावट होना

उदासी छाना

अवसाद और दुख का छा जाना, उदासी बरसना, दुखी होना, ग़मगीन होना

घटा छाना

काले बादलों का चारों ओर आकाश पर घिर आना, घटा छाना

वीरानी छाना

सन्नाटा हो जाना, आबाद इलाक़े का सुनसान हो जाना, क्लांति होना

नूर छाना

चारों ओर प्रकाश फैलना, हर तरफ़ नूर ही नूर होना

समा छाना

समा बंधना, महफ़िल जमुना, कैफ़ीयत तारी होना, महफ़िल का मज़ा बढ़ना

समाँ छाना

किसी हालत या स्थित का छा जाना, किसी कैफ़ियत का तारी होना

ख़त छाना

दाढ़ी मूंछों का पूर्ण रूप से निकल आना

बादल छाना

बादल का फ़िज़ा में चारों तरफ़ घिरना

आँधी छाना

सन्नाटा छाना

हो का आलम होना, ख़ामोशी तारी होना

ग़ुबार छाना

गर्द का उड़ कर हवामें फैलना, गर्द का फैल कर किसी जगह इकट्ठा होना, कोहरा फैलना

अब्र छाना

आकाश में हर तरफ़ बादलों का छा जाना, बादलों से आकाश का छुप जाना

छूना-छाना

हाथ लगाना, छूना

भीड़ छाना

मजमा होना, हुजूम का युरुश करना

रूप छाना

चमक-दमक और ठाठ-बाट से भरपूर होना, सुंदरता से भरपूर होना

मस्ती छाना

नशे में धुत्त होना, बहुत ज़्यादा नशा होना, मदहोश हो जाना

तारीकी छाना

रुक : तारीकी आजाना

ऊपर छाना

मुक़ाबले में हावी होना, जीत प्राप्त करना, दुश्मन को दबा लेना

ख़ुमार छाना

नशा चढ़ना, सुरूर होना

घटाएँ छाना

रुक : घटा छाना जिसकी ये जमा है

ज़ुल्मत छाना

अंधेरा फैलना, अंधकार होना

मुफ़्लिसी छाना

नादारी में फँसना, फ़लाकत में गिरफ़्तार होना

ग़फ़लत छाना

ग़ाफ़िल होजाना, बे-ख़बर होजाना, ऊंघना

छाना से संबंधित मुहावरे

छाना

स्रोत: संस्कृत

'छाना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone