खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दबाना" शब्द से संबंधित परिणाम

दबाना

किसी के ऊपर कोई भार रखकर उसे ऐसी स्थिति में लाना कि वह कुछ क्षतिग्रस्त हो जाए अथवा हिल-डुल न सके

दबाना-दबूना

ज़मीन वग़ैरा में गाड़ना या छुपा कर रखना, पोशीदा रखना, रोब-ओ-दाब में रखना

होंट दबाना

टेंटवा दबाना

गला घोंटना या दबाना, गर्दन दबाना

आँचल दबाना

बच्चे का छाती मुँह में लेना

टाँका दबाना

(रफू गिरी) रफू के तारों को ताने बाने के तौर पर इस तरह भरना कि तूल के तारों में अर्ज़ के तार डालते वक़्त एक तार छोड़कर भरा जाये

डाँडा दबाना

सरहद पर क़बज़ा करना

पाँव दबाना

۔ पांव चुप्पी करना। मुशत माल करना।

पाँव दबाना

(किसी बुज़ुर्ग या उस्ताद की) ख़िदमत करना

मुँह दबाना

अलफ़ाज़ या हंसी के रोकने के लिए मुँह पर हाथ रख देना

पूँछ दबाना

बहुत विनम्र और आज्ञाकारी होना, फ़रमांबरदारी ज़ाहिर करना

झाड़ू दबाना

आँधी रोकने का टोटका, कुछ लोगों की आस्था है कि झाड़ू को पत्थर, सिल के या पलंग के पाए के नीचे दबाने से आँधी उतर जाती है

सर दबाना

ख़बर दबाना

ख़बर को किसी वजह से रोक देना, किसी बात या वाक़े को मशहूर या तश्त अज़ बाम ना होने देना

ख़ून दबाना

किसी के क़तल को छुपाना, वारदात-ए-क़तल को मख़फ़ी रखना

हक़ दबाना

हक़ न देना, हक़ मार लेना, किसी को उस वस्तु या बात से वंचित रखना जिसका उसे अधिकार प्राप्त हो

ज़बान दबाना

कहते कहते रुक जाना

जोश दबाना

रक़म दबाना

(व्यपार) कर्जे़ या किसी चीज़ की भुग्तान की गई मूल्य न देना, रोक लेना, इंकारी होना

ज़ानू दबाना

टोकने और रोकने के लिए किसी के ज़ानूओ को दबाना , उठने से रोकना

कन्नी दबाना

नियंत्रण में लाना, वश में करना, कोर दबाना

हल्क़ दबाना

गला घोंटना, गला दबाना

रानों में दबाना

सवारी करना, घोड़े पर सवार होना

ज़ानूओं में दबाना

दोनों जाँघों से पकड़कर भींचना

बग़ावत दबाना

सरकशी को दबा देना, देश या सरकार के प्रति अवज्ञा और देशद्रोह को समाप्त करना, मुल्क या हुकूमत के ख़िलाफ़ होने वाली नाफ़रमानी और ग़द्दारी को ख़त्म कर देना

आग़ोश में दबाना

गोद में भींच लेना

घोड़ा दबाना

बंदूक़ के कुत्ते को पटाख़े पर दबाव डालने के लिए चलाना

कीड़ा दबाना

व्यसन से पीड़ित व्यसनी की इच्छा को मिटाना, चुल मिटाना

ख़ाक में दबाना

मार डालना, सफ़ाया करना, ख़त्म कर देना, दफ़न कर देना

बग़ल में दबाना

किसी चीज़ को बग़ल में लेना या रखना

दाँतों में उँगली दबाना

किसी काम से मुमानअत का इज़हार करना, मना करना, रोकना (इस के साथ हैरत या ख़ौफ़ वग़ैरा का जज़बा भी शामिल होता है)

उँगलियाँ दाँतों में दबाना

दाँतों के नीचे उँगली दबाना, खेद एवं आश्चर्य प्रकट करना

उँगली दाँतों में दबाना

दाँतों में होंट दबाना

बहुत पछतावा, झुंझलाहट या गुस्सा व्यक्त करना

हाथ पाँव दबाना

दाँतों में तिनका दबाना

जुर्माना या डंड से छुटकारे के लिए गड़ गड़ाना, माफ़ी चाहना

होंट दाँतों तले दबाना

दाँतों तले उँगली दबाना

हक्का-बक्का होना, दंग रह जाना या हैरान हो जाना, आश्चर्यचकित हो जाना

दाँतों में ज़ुबान दबाना

रुक : दाँतों में उंगली दाबना, हैरतज़दा होना

दाँत में उँगली दबाना

मनों मिट्टी में दबाना

जूतियाँ बग़ल में दबाना

दाँत में तिनका दबाना

(भय से) विनम्रता का प्रकट करना, पनाह चाहना, अमन चाहना

दाँतों में दाढ़ियाँ दबाना

भारी ग़ुस्से और क्रोध की स्थिति में ऐसा करते हैं, बहुत गुस्से और जोश में होना

होंट दाँत तले दबाना

दाँत तले होंट दबाना

ग़ुस्से में होना, ग़ुस्सा करना

दाँत तले उँगली दबाना

आश्चर्य करना, हैरान रह जाना, आश्चर्य में होना

सियाही का दबाना

काली बुलाऊं का ख़ाब में आकर डराना, बुलाऊं का मुसल्लत होना

ईमान बग़ल में दबाना

बेईमानी करना, झूट बोलना

बग़ल में ईमान दबाना

ईमान को बाला-ए-ताक़ रखना, अनाचार करना

मु'आमला को दबाना

मुआमला ख़त्म कर अदीना

दाँतों के तले उँगली दबाना

चकित होना, दंग रह जाना या हैरान हो जाना, आश्चर्यचकित हो जाना

दाँतों के तले होंट दबाना

दाँत के नीचे होंट दबाना, ग़ुस्सा करना

दाँतों के नीचे ज़बान दबाना

बात करते करते रुक जाना, कहते कहते ज़बान रोक लेना

उँगली दाँत के नीचे दबाना

ताज्जुब करना, दंग रह जाना, हैरान होना

दाँत के तले उँगली दबाना

रुक : दांत तले उंगली दबाना

दाँत के नीचे उँगली दबाना

आश्चर्य करना, हैरान रह जाना, आश्चर्य में होना

दाँतों के नीचे दाढ़ियाँ दबाना

ग़ुस्से की हालत में होना

ज़ानू के तले दबाना

किसी की छाती पर ज़ानू रख कर सारे बदन का ज़ोर देना ताकि जुंबिश ना करसके, दबोचना, क़ाबू करना

पाँव की जूती पैरों से दबाना

ज़लील और कमीने से इस की हैसियत के मुताबिक़ सुलूक करना

दबाना से संबंधित मुहावरे

दबाना

स्रोत: हिंदी

'दबाना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone