खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गिरना" शब्द से संबंधित परिणाम

गिरना

(उरूज़) किसी मिसरा में एक हर्फ़ का वज़न से ख़ारिज हो जाना

गड़ना

जमीन के अन्दर खोदे हुए गड्ढे में गाड़ा जाना, जैसे-तार का खंभा गड़ना, कब्र में मुरदा या लाश गड़ना, मुहा०-गड़े मुरदे उखाड़ना पुरानी या बीती हुई बातें फिर से उठाकर उनके सम्बन्ध में झगड़ना या तर्क-वितर्क और वाद-विवाद करना

गंड़ना

गिरनी

गिराना

किसी आधार पर खड़ी वस्तु को आधात आदि पहुंचा कर जमीन पर लाना। जैसे-(क) किसी को चबूतरे या कुरसी से नीचे गिराना (ख) रेल की लाइन तोड़ कर गाड़ी गिराना।

आ गिरना

इकट्ठा होना, जमा होना, टूट पड़ना

गरानी

अपच आदि के कारण होनेवाला पेट का भारीपन।

सफ़ पर आ गिरना

फ़ौज की क़तार पर हमला कर देना

गोरना

गारना

निचोड़ना

गीराना

(किसी पहीए वग़ैरा पर) पेचों पर कसना

गूरानी

गोरानी

फट की भली

गोदनी

चुभाने गड़ाने या गोदने की कोई चीज़, कोई ऐसी चीज़ जिससे गोदा जाए

गोदना

गुदाना

गुदवाना, बदन पर बेल बूटे बनवाना

गुदना

गोदा जाना

गादना

ग़ुरानी

गुस्से में बोलने या चीख़ने की आवाज़

ग़ैराना

ग़ुर्राना

गुस्से की हालत में बोलना या आवाज़ निकालना, बड़बड़ाना, तैश में आना, झल्लाना, बुरा भला कहना, घुरकना, कुछ जानवरों की आवाज़: शेर, बिल्ली, कुत्ते आदि का गुस्से की हालत में गुरगुर की आवाज़ निकालना

गाड़ना

जमीन में दबाना,दफ़न करना,गड्ढे में रखकर शव को मिट्टी से ढकना, मृत शरीर जमीन के अंदर रखकर मिट्टी आदि से दबाना, दफनाना जैसे-ईसाइयों और मुसलमानों के मुरदे गाड़े जाते हैं

गोद आना

(दाया-गिरी) औरत के जवान होने की निशानी का ज़ाहिर होना, छातियाँ उभरना

गंदना

एक प्रकार की घास। गंध-गात

गोड़ना

ख़राब करना, मिटा देना, हल चलाना

गड़ोना

गूड़ना

(कृषि) अनाज भुस से निकालना, साफ़ करना, गाहना

गड़ाना

गड़ना का स० रूप

गुड़ाना

गोंदनी

एक प्रकार कि घास जिससे चटाईयाँ बनाते हैं, मौलसिरी की तरह का एक पेड़ और उसके पीले रंग के फल का नाम जो बहुत लेसदार और मीठा होता है, इसमें फल बहुत लगते हैं

गुंदना

गूंदना

गोंदानी

गुंदाना

पिरोना, गूँधना, गुँधवाना

गोद देना

अपनी औलाद किसी और को दे देना, लड़के की पालन पोषण के लिए किसी और व्यक्ति को देना

ग़ैर-आईनी

जो क़ानून के विरुद्ध हो, अवैध, असंवैधानिक

ग़र्रा आना

घमंड होना, ग़ुरूर होना

गर्नाल

= गरनाल

ग़ैर-नातिक़

गूँगा, जो बोल न सके, मूक, समझ, बुद्धि न रखने वाला

ग़ैर-नाफ़िज़

ग़ैर-नाफ़िज़ा

जिस जगह पर आना-जाना न हो

ग़ैर-नामियाती

पहाड़ गिरना

आवाज़ गिरना

आँव गिरना

दस्त या पेचिश का रोग होना, आवँ आना

दाँत गिरना

(बुढ़ापे, किसी बीमारी या किसी दुर्घटना के कारण) दाँत झड़ जाना, उखड़ना, टूट जाना या अलग हो जाना, जगह छोड़ देना, बच्चों के दूध के दांत गिरना

लक़्वा गिरना

लकवे के बीमारी से ग्रस्त होना, मुँह का टेढ़ा होना, मुँह फिर जाना

भाव गिरना

दाम कम होना, भाव गिरना, क़ीमत गिरना, सस्ता होना

दिल गिरना

मुज़्महिल होना, अफ़्सुर्दा और पज़मुर्दा होना

साया गिरना

साया पड़ना , किसी शैय का साया बनना

कव्वा गिरना

छोटे बच्चों के हलक़ के अंदर के गोश्त (कव्वे) का लटक जाना

हवा गिरना

हवा की तेज़ी कम हो जाना

तलवार गिरना

बहादुरी जाती रहना, नामर्द हो जाना, हार जाना

दूध गिरना

छातीयों में दूध उतरना

भाव गिरना

क़ीमत घटना, सस्ता होना, दाम में कमी होना

गदागद गिरना

लदालद गिरना

बाज़ार गिरना

۳. तिजारती माल की ख़रीद-ओ-फ़रोख़त में मामूल से ज़्यादा कमी होना

शबनम गिरना

ओस टपकना

बर्क़ गिरना

संकट का आना

गिरना से संबंधित मुहावरे

गिरना

स्रोत: संस्कृत

'गिरना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone