खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गिरना" शब्द से संबंधित परिणाम

गिरना

(उरूज़) किसी मिसरा में एक हर्फ़ का वज़न से ख़ारिज हो जाना

आँसू गिरना

रोना, रोने का नाटक करना

खुरंड गिरना

ज़ख़म की पीढ़ी का जल्द से उतर जाना, ज़ख़म की पीढ़ी का अलैहदा होना

पलकें गिरना

एक बीमारी है जिस में पलकें नहीं रहतीं

साया गिरना

साया पड़ना , किसी शैय का साया बनना

पतंग गिरना

पतंग का कट कर ज़मीन पर आराना

दुंबाल गिरना

पीछा करना, अनुसरण करना

आँत गिरना

सफ़ैद दस्त आना, आंव आना

आँव गिरना

दस्त या पेचिश का रोग होना, आवँ आना

दाँत गिरना

(बुढ़ापे, किसी बीमारी या किसी दुर्घटना के कारण) दाँत झड़ जाना, उखड़ना, टूट जाना या अलग हो जाना, जगह छोड़ देना, बच्चों के दूध के दांत गिरना

सर गिरना

सर का ज़मीन की तरफ़ झुकना, सर चकराना

आसमान गिरना

बड़ी मुसीबत में पड़ना, दुर्घटना से नष्ट होना, गंभीर विपत्ति का आना

पसीना गिरना

पसीने के बूँदों का ज़मीन पर टपकना

नाख़ुन गिरना

नाख़ुन अलग हो जाना या टूट जाना

सुतून गिरना

किसी बहुत अहम शख़्स के इंतिक़ाल पर कहा जाता है, किसी शोबा के माहिर और मुमताज़ शख़्सियत की मौत पर कहा जाता है

साख गिरना

एतबार ख़त्म हो जाना

सिगनल गिरना

सतून में निकले हुए पत्ते का गिरना या सुरख़ की जगह सबज़ बत्ती का रोशन होना जो इस बात की अलामत है कि रेल को आगे बढ़ने की इजाज़त है

ग्राफ़ गिरना

किसी तादाद या मिक़दार की कमी का इज़हार, शरह घटना , तनज़्ज़ुल होना, कमतर दर्जे पर आना

हर्फ़ गिरना

(उरूज़) किसी मिसरे की तक़ती में किसी हर्फ़ का ख़ारिज हो जाना जैसे अजब आलम में मरीज़-ए-शब तन्हाई है इस मिसरा में ए वज़न से साक़ित हो गया है

बाज़ार गिरना

۳. तिजारती माल की ख़रीद-ओ-फ़रोख़त में मामूल से ज़्यादा कमी होना

शबनम गिरना

ओस टपकना

बर्क़ गिरना

संकट का आना

बर्फ़ गिरना

बर्फ़-बारी होना, बर्फ़ पड़ना, हिमपात होना

क़ीमत गिरना

क़ीमत गिरा देना (रुक) का लाज़िम

लश्कर गिरना

फ़ौज का हमला करना

लाशे गिरना

मरना, जांबाहक़ होना

निशान गिरना

(युद्ध भूमि में) ध्वज का गिरना, पराजय होना, हार हो जाना

हैसिय्यत गिरना

साख जाती रहना, रुतबा घट जाना, बेआबरु होना

फ़ालिज गिरना

काँटों में गिरना

संकट या विपत्ति में पड़ना, कष्ट में पड़ना, झगड़ों में घिर जाना

सियाही गिरना

रोशनाई का इस तरह टपक पड़ना कि तहरीर या काग़ज़ ख़राब हो जाये

कुँवें में गिरना

मुसीबत में पड़ना, जान जोखिम में डालना, जान देने के लिए कुँए में डूब देना

सेह्हत गिरना

स्वास्थ्य बिगड़ना, स्वास्थ्य ख़राब होना, कमज़ोर होना

क़तरा गिरना

बूँद टपकना

नज़ला गिरना

ज़ुकाम का किसी विशेष अंग पर प्रभाव डालना

मे'यार गिरना

मयार कम होना, इन्हितात पज़ीर होना, कम दर्जा होना

तबी'अत गिरना

तबीयत सुसत होना, निढाल होना

आवाज़ गिरना

शब-ख़ूँ गिरना

रात को छापा पड़ना

पैरों में गिरना

रुक : पैरों पड़ना

नज़रों में गिरना

बेवुक़त होना, कम रुत्बा होजाना

क़दमों में गिरना

पांव पड़ना, मिन्नत या ख़ुशामद या माफ़ी के लिए पांव पर गिरना

लक़्वा गिरना

लकवे के बीमारी से ग्रस्त होना, मुँह का टेढ़ा होना, मुँह फिर जाना

पहाड़ गिरना

नज़रों से गिरना

बेइज़्ज़त हो जाना, बेक़दर होना, दिल से उतरजाना (नज़रों से गिराना (रुक) का लाज़िम)

औंधे मुँह गिरना

(शाब्दिक) मुँह के बल गिरना

सूखे में गिरना

यकायक गिरना (अचानक किसी हादिसे, ख़ुशी या सदमे से) , मस्त-ओ-बेखु़द होना

कूए में गिरना

कुँवें में कूद पड़ना (ख़ुदकुशी के लिए), मुसीबत में पड़ना

निगाहों से गिरना

नगण्य होना, अपमानित होना, ज़लील होना, रुसवा होना

सज्दे में गिरना

फ़ौरन सजदे के ले ज़मीन पर सर दुख देना

ए'तिबार से गिरना

आँख से गिरना

अवमूल्यन होना, तिरस्कृत होना

चार आँसू गिरना

रोना, विलाप करना, मातम करना

आसमान से गिरना

बिना श्रम या परिश्रम के प्राप्त होना, अनपेक्षित रूप से प्राप्त होना, बिला उम्मीद मिलना

आग में गिरना

कठिन कठिन सहने को तैयार हो जाना, जलने और मरने से न डरना

लबों पर गिरना

क़दमों पर गिरना

मिन्नत-समाजत या आदर-सत्कार, आवभगत के लिए पाँव पर गिरना

चश्म से गिरना

ज़लील होना, नज़र से गिरना

गड्ढे में गिरना

पस्ती में गिरना, ज़लील-ओ-ख़ार होना, बेइज़्ज़त होना

गढ़े में गिरना

गड्ढे में जा पड़ना, हानि उठाना, दुख और पीड़ा में गिरफ़्तार हो जाना

गिरना से संबंधित मुहावरे

गिरना

स्रोत: संस्कृत

'गिरना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone