खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"खेलना" शब्द से संबंधित परिणाम

खेलना

५. कोई ऐसा आचरण करना जिसमें कौशल, धूर्तता, फुरती, साहस आदि की आवश्यकता हो

खेलना खाना

सुख भोगना, निश्चिंत जीवन व्यतीत करना चैन की बंसी बजाना

खेलना-कूदना

मशग़लों में लगे रहना, उछल कूद करना, लहू-ओ-लइब में वक़्त गुज़ारना

खेलन-हार

खेलन-हारा

खेल नहीं

खेल नहीं है

आसान नहीं, सहल नहीं

मंसूबा खेलना

तदबीर करना, चाल चलना

हुड़दंगा खेलना

बच्चों का उछल कूद करना , शरारतें करना

होंटों पर मुस्कुराहट खेलना

ख़ुशी या शरारत से होठों पर मुस्कुराहट होना

अपस जीव पे होड़ खेलना

अपनी जान की बाज़ी लगाना

फाक खेलना

रुक : भाग खेलना

होली खेलना

होली में एक दूसरे पर रंग डालना, अबीर और गुलाल आदि का उड़ाना तथा ख़ुशी मनाना

डरामा खेलना

होरी खेलना

होली के तहवार में एक दूसरे पर रंग डालना (रुक : होली खेलना)

पौबारा खेलना

जोई का दांव लगाना, बाज़ी बदना , जोई बाज़ी या लहू वलाब में मशग़ूल रहना , रुक : पूछके उड़ाना

मुस्कुराहट खेलना

दबी दबी हंसी ज़ाहिर होना

सट्टा खेलना

सट्टा बाज़ी करना, सटे का काम करना, बाज़ार में हाल की उतरती चढ़ती क़ीमतों पर शर्त बदना

का'बतैन खेलना

पाँसों से जूआ खेलना

पाँसा खेलना

नक़्श खेलना

ताश या गंजिंफ़ा खेलना

बच खेलना

अपने मुहरे की सुरक्षा करते हुए चाल चलना, अपने को बचाते हुए काम करना

सट्टा खेलना

कंचे खेलना

निवाड़ा खेलना

छोटी नाव पर सवार हो कर दरिया की सैर करना

छुछ्लियाँ खेलना

परेशान या हैरान करना , धोका देना

जुवा खेलना

जूआ खेलना, शर्त लगाना, पाँसा फेंकना, दाँव लगाना

उबटना-खेलना

रुक : उबटन खेलना

गीड़ी खेलना

जुल खेलना

चाल चल जाना,फ़रेब करना

चौसर खेलना

चौसर का खेल खेलना

नाटक खेलना

अदाकारी के माध्यम से नाटक प्रस्तुत करना, नाटक दिखाना, ड्रामा स्टेज करना तथा नाटक करना, स्टेज पर नाटक खेला जाना

भगत खेलना

स्वांग भरना

उबटन खेलना

दूल्हा-दुल्हन के उबटन लगाए जाने के अवसर पर लड़के वालों का हंसी दिल-लगी में एक दूसरे के मुँह या बदन पर उबटन मल देना

अटखेल खेलना

चंचलता दिखाना, नख़रे दिखाना शोख़ी करना

मैच खेलना

किसी खेल में किसी के साथ मुक़ाबला करना

ग़ाइब खेलना

बिना देखे शतरंज खेलना

खेल न जाने मुर्ग़ी का उड़ाने लगा बाज़

साधारण काम को कर नहीं सकता बड़े कामों में हाथ डालता है, छोटे काम कर नहीं सकता, बड़े काम का ज़िम्मा लेता है

लहू से खेलना

क़तल करना, मार देना, क़तल-ए आम करना

ग़ोतम-चारा खेलना

Sorry! Please Check your Input Text and try again OR The requested Service is not available.

मुँह से बोलना न सर से खेलना

बिलकुल ख़ामोश रहना, कुछ ना कहना, बे-हिस-ओ-हरकत होजाना, मबहूत होजाना

होंटों में हँसी का खेलना

मुस्कुराना, हँसना

ख़ून की होली खेलना

हद दर्जा क़तल-ओ-ख़ूँरेज़ी करना

लहू से होली खेलना

जान खपाना, जान जोखों में डालना

ख़ून से होली खेलना

ख़ून बहाना, रक्तपात करना, सामुहिक हत्या करना

दिल पर खेलना

ऐसा काम करना जिस से दिल की हलाकत का अंदेशा हो

बच के खेलना

अपना बचाव करके खेलना, शतरंज में अपने मोहरों की हिफ़ाज़त करते हुए खेलना

जान पर खेलना

लड़कपन का खेलना

अटकन बटकन खेलना

बे कार काम में लगना, व्यर्थ काम करना

चित पट खेलना

गेंद-चड्डी खेलना

गेंद-तड़ी खेलना

इब्बी-दुब्बी खेलना

गिल्ली डंडा खेलना

मछली मछली खेलना

उन्मत्त हरकतें करना

लँगोटी पे फाग खेलना

रुक : लंगोटी में फाग खेलना

गाँड़ गंजिफ़ा खेलना

(फ़ुहश , बाज़ारी) जान पर बन॒ना

लबों पर मुस्कुराहट खेलना

होंटों पर मुस्कुराहट आना

जीव पर होड़ खेलना

मा'ना-ख़ेज़ मुस्कुराहट खेलना

होंटों पर गहिरी मुस्कुराहट आजाना, ख़ास अंदाज़ की मुस्कुराहट जो कोई गहरे मअनी लिए हुए हो

खेलना से संबंधित मुहावरे

खेलना

'खेलना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone