खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"खुलना" शब्द से संबंधित परिणाम

खुलना

अलग या जुदा होना, अलैहदा होना

आँखें खुलना

हैरान होना, भौंचक्का रह जाना

'इंदिया खुलना

उद्देश्य मालूम होना

मंज़र खुलना

मंज़र सामने आना, नज़ारा होना, तमाशा दिखाई देना

ज़ंजीर खुलना

लगी हुई ज़ंजीर उतरना

मिंक़ार खुलना

मिनक़ार खोलना (रुक) का लाज़िम, ज़बान से कुछ कहा जाना, गाना

बाज़ारें खुलना

दूकानें खुलना

अंजाम खुलना

रंग खुलना

रंग का सुंदर उपयुक्त या तेज़ होना, शोभा देना, निखरना, रंग साफ़ होना

कुंडी खुलना

कुंडी खोलना (रुक) का लाज़िम , दौरा ज़ह खुलना

रगें खुलना

नसों की मासपेशियों का सुस्त पड़ जाना, कमज़ोरी और दुर्बलता से नसों का उभर आना

कंठ खुलना

रुक : कंठ निकलना

बंदी खुलना

रिहाई मिलना, आज़ाद होना, पाबंदी ख़त्म होना

लंगोट खुलना

पैंठ खुलना

मंडी लगना, बाज़ार लगना; तलब बढ़ना

खोंप खुलना

खोंप फटना, कपड़े की सीवन खुलना

भंड खुलना

ख़राबी या ग़लती का स्पष्ट होना

मेंह खुलना

बारिश रुक जाना, बारिश का बरसना बंद हो जाना

राहें खुलना

बंदिशें ख़त्म होना, पाबंदीयां मौक़ूफ़ होना, मुश्किलात दूर होना, राह मिलना

नींद खुलना

आँख खुलना, सोते से जागना, जाग जाना

बाछें खुलना

बहुत हँसना, इतना खिलखिला कर हँसना कि बाछें फैल कर कान की लौ या ठोढ़ी से निकट होजाएँ

बा'इस खुलना

कारण प्रकट होना

मेंह खुलना

मुलम्मा' खुलना

ज़ाहिरी टेप टाप की हक़ीक़त ज़ाहिर हो जाना, तसना और दिखावे का हाल ज़ाहिर हो जाना

मु'अम्मा खुलना

राज़ खुलना, रहस्य प्रकट होना, मुश्किल बात का हल होना, भेद खुलना

आँख खुलना

जागना, बेदार होना

टाँके खुलना

क़िस्मत खुलना

नियति के अनुरूपहोना, सौभाग्य का पूरा होना, अच्छे दिन आना

मुँह खुलना

बुद्धि खुल जाना

काँटा खुलना

पिंजरे के कांटे का सीधा हो जाना ताकि पिंजरा गिर पड़े

माँग खुलना

मंगेतर लड़की या लड़के के मर जाने से रिश्ता बाक़ी न रहना, बियाही औरत का मर जाना

शनासी खुलना

टाँका खुलना

किसी प्रकार की सिलाई खुलना या टूट जाना, घाव आदि के टाँके टूट जाना

रम्ज़ खुलना

मंशा ज़ाहिर होना, राज़ अयाँ होना

लँगोटी खुलना

गोपनीय अंग खुल जाना, नग्न हो जाना

डाँडा खुलना

रास्ता खुला होना

गाँठ खुलना

गाँठ खुलना, सुलझना, सरल हो जाना, समस्या का समाधान निकल आना

रुफ़ू-खुलना

दाँत खुलना

इस तरह हंसना कि दांत दिखाई दें, हंसी आना

मुँह खुलना

۱۔ (ख़ामोशी के बाद) बात करना, हिजाब दूर होना, बयान करने या कहने पर आमादा होना

आग़ोश खुलना

गोद फैलाना, गोद फैलाई जाना

मक़्सद खुलना

इरादा ज़ाहिर होना, मक़सद ज़ाहिर होना, स्पष्ट होना, मंशा ज़ाहिर होना

फ़स्द खुलना

रग पर नशतर का लगाया जाना, रग से ख़ून लिया जाना

सड़क खुलना

शारा आम पर आमद-ओ-रफ़त शुरू होना

शीराज़ा खुलना

रुक : शीराज़ा टूटना

क़ल'ई खुलना

चमक उतर जाना, चमक उड़ जाना

'इज़्ज़त खुलना

शान ज़ाहिर होना, मर्तबा मालूम होना

मुरक़्क़ा' खुलना

सच्चाई का ख़ुलासा होना, वर्तमान स्थित सामने आजाना, हाल ज़ाहिर होना

'उक़्दा खुलना

गाँठ खुलना, कठिन समस्या को हल करना, गिरह खुलना, मुश्किल हल होना, मुश्किल मस्अला तय होना

सर खुलना

सर से दुपट्टा या चादर उतर जाना या गिर जाना

सूरत खुलना

अयाँ होना, हालत ज़ाहिर होना

ख़ून खुलना

क़तल का राज़ फ़ाश होना

रस्ता खुलना

रुकावट दूर होना, बंदिश ख़त्म होना

नसीब खुलना

क़िस्मत का यावर होना, क़िस्मत जागना, क़िस्मत अच्छी होना, हालात का बेहतर होना , शादी होना (बिलख़सूस लड़की की)

सबब खुलना

असलीयत या हक़ीक़त ज़ाहिर होना, राज़ इफ़शा होना, भेद खुलना

आसमान खुलना

बारिश थमना, बादल फटना, घटा छटना

हिसाब खुलना

बैंक आदि में रुपये जमा करना

गेसू खुलना

ख़ूबी खुलना

वस्फ़ ज़ाहिर होना

तिलिस्म खुलना

जादूगरी का भेद खुल जाना, शोबदा-बाज़ी का राज़ फ़ाश होना

खुलना से संबंधित मुहावरे

खुलना

स्रोत: संस्कृत

'खुलना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone