खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पेट" शब्द से संबंधित परिणाम

पेट

उक्त अंग के भीतरी भाग की वह थैली जिसमें पहुँचकर खाया हुआ भोजन पचता है, आमाशय, ओझर, पचौनी, विशेष-पेट में होनेवाले विकारों तथा उसकी आवश्यकताओं से संबंधित पद और मुहावरे इसी अर्थ के अंतर्गत आये हैं, पद-पेट का कुता जो केवल भोजन के लालच से सब कुछ करता या कर सकता हो, केवल पेट के लिए सब कुछ करनेवाला, पेट का धंधा , रसोई बनाने का काम या व्यवस्था, जैसे-स्त्रियाँ सबेरे उठते ही पेट के धंधे में लग जाती हैं, जीविका-निर्वाह के लिए किया जानेवाला उद्योग, काम-धंधा, पेट को आग भख, क्षुधा, पेट के लिए इस उद्देश्य से कि पेट भरने का साधन बना रहे, उदर पूर्ति या जीविका-निर्वाह के लिए, मुहा०-पेट अफरना पेट में ऐसा विकार होना कि वह वायु से भर और फूल जाय, पेट आना-पतले दस्त आना, (वव०) पेट और पीठ एक हो जाना या पेट पीठ से लग जाना बहुत भूख लगना, बहुत अधिक दुबला हो जाना, (अपना) पेट काटना पैसे बचाने के लिए कम खाना, इसलिए कम खाना कि पैसों की कुछ बचत हो, (किसी का) पेट काटना ऐसा काम करना जिससे किसी को खाने के लिए आवश्यक या उचित से कम अन्न या धन मिले, जैसे- गरीब का पेट नहीं काटना चाहिए, पेट का पानी तक न हिलना कुछ भी कष्ट या परिश्रम न पड़ना, जरा भी तकलीफ या मेहनत न होना, पेट का पानी न पचना किसी काम या बात के लिए इतनी उत्सुकता और विकलता होना कि उसके बिना रहा न जा सके, पेट को आग बुझाना पेट में भोजन पहुँचाना, खाकर भूख मिटाना, (किसी को) पेट को मार देना (या मारना), भूखा रखना, भोजन न देना

पेट-बंद

क़ब्ज़ वाला, जिसे क़ब्ज़ की शिकायत हो; दाँत से पकड़ने वाला; कंजूस

पेट-भर

किसी भी चीज़ से पूर्ण संतोष होना

पेट-सूँ

पेट-परस्त

पेट की चिंता में दुबला रहने वाला

पेट-पोचन

पेट-कसी

पेट-के-बल

औंधा, पेट के बल

पेट-भरा

अहंकारी, घमंडी

पेट-पोसू

पेट-वाली

गर्भवती, जिसके गर्भ में बच्चा हो (स्थानीय भाषा)

पेट-खुर्चन

पेट के लिए

पेट-पोसवा

बहुत खाने वाला, खाऊ, बड़पटी

पेट-पालू

इच्छाओं का पुजारी, पेट भरने वाला

पेट-पूजा

पेट की पूजा करना

पेट सब रखते हैं

भौतिक आवश्यकताएँ सब की होती हैं, सब को भूख लगती है, खाने के लिए सब को ख़ूराक चाहिए

पेट-भरू

पेट-पालन

पेट-पोंछन

पेट में घुसे तो भेद मिले

किसी के मन की बात जानना बहुत कठिन है, किसी के मन की बात उसके घनिष्ठ संपर्क में आने से ही जानी जा सकती है अर्थात जब किसी से बहुत दोस्ती हो जाए तब भेद पता चलता है

पेट-अर्थी

पेट में आना

हमल क़ायम होना

पेट-भराव

पेट-पोछन

पेट-चोट्टी

पेट की आँच

पेट-मरानी

पेट में गड़बड़

पेट में लेना

ग़िज़ा खाना , बर्दाश्त करना , ज़बत करना

पेट में होना

ज़हन में किसी याददाश्त का होना मगर बरवक़्त ज़बान पर ना आना

पेट की बातें

पेट में पाँव हैं

परिश्रम करो तो खाने को मिलता है, खाने को मिले तो परिश्रम अर्थात मेहनत होती है, छुपा रुस्तम है

पेट पोंछना

पेट-झाड़नी

जुलाब, दस्त, रेचक

पेट में पाँव होना

पेट बाँधना

इच्छा या ख़्वाहिश से कम खाना, रोक कर खाना, पेट काटना, पेट मारना

पेट छँटना

पेट का बंदा

ख़ुदग़रज़, स्वार्थी, लालची व्यक्ति

पेट सूँ होना

पेट से होना

गर्भवती होना, हमल रहना, पैर भारी होना

पेट चले मन भक्तों को

मुसीबत पड़ी हुई है और दिल ऐसी बातों को चाहता है जिस से मुसीबत और बढ़े

पेट में घुसना

۔अपने मतलब के लिए किसी को दोस्त बनाना। अपने मतलब के लिए किसी से मुहब्बत और रब्त पैदा करना। (फ़िक़रा) इस मक्कार ने चंद ही रोज़ पेट में घुस कर सब हाल मुझ से दरयाफ़त करलिया

पेटे

पीटा (रुक) की जमा या मुग़ीरह हालत (तराकीब में मुस्तामल)

पेट का धंदा

पेट की अंगार

(संकेतात्मक) बहुत भूख, अधिक जोश

पेट मसोसना

पेट काटना, भूका रहना

पेट में आग लगना

भूक की वजह से बेक़रार हो जाना, भूक से तड़पना

पेट का ईंधन

पेट बढ़ना

जलंधर या इस्तिस्क़ा के बाइस पेट बड़ा होकर बाहर निकल आना

पेट झड़ना

रुक : पेट जारी होना

पेट से बाँधना

होक्का करना, बे सुबरा पन करना, (जब कोई शख़्स भूक से ज़्यादा खाए चला जाये तो इस से तंज़न कहते हैं : पेट में नहीं आता तो पेट से बांध ले

पेट में आज़ार होना

जिस शख़्स को खाना खाने से किसी तरह सेरी ना हो उस की निसबत कहते हैं कि पेट में आज़ार है यानी जोह अलबकर का मर्ज़ है

पेट बंद होना

दस्त आने मौक़ूफ़ होजाना

पेट्रोल-पम्प

पेट में पानी होना

۔देखो पेट पानी होना

पेट में पड़ना

۔۱۔किसी खाने की चीज़ का पेट में जाना। हलक़ के नीचे उतरना। (फ़िक़रा) सोॗखी रोटी के टुकड़े भी पेट में पड़ जाएं तो शुक्र करो

पेट भरे के गुण

चिंता मुक्ति की बातें, संपन्नता एवं छुटकारे की बात, गर्व एवं घमंड की बातें

पेट में क़राक़ुर

पेट्रोल-पंप

पेट से संबंधित मुहावरे

पेट

स्रोत: संस्कृत

'पेट' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words