खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तल्ख़" शब्द से संबंधित परिणाम

कड़वा

= कड़आ

कड़वाहट

कड़वा होने का गुण, कड़वापन, कसैलापन, कटु स्वादवाला

कड़वा-ज़हर

बहुत कड़वा, ज़हर के समान कड़वा, केवल कड़वा

कड़वा दिल होना

۲. हिम्मत बांधना, हौसला रखना, साबित-क़दम रहना

कड़वाई

कड़वाहट, कड़वापन

कड़वा-पन

कड़वा होने का गुण या भाव, कड़वाहट, तेज़ी, तीखापन

कड़वा-नीम

नीम का पौधा जो स्वाद में बेहद कड़वा होता है, और बड़ी उम्र का होता है, बच्चे तेरी उम्र कड़वे नीम से बड़ी हो

कड़वा-तेल

सरसों का तेल, कड़वा तेल

कड़वाना

कड़वास

कड़वाट

कड़वाहट, कड़वापन

कड़वा-कड़वा

कड़वा केवल, कड़वाहट लिए हुए

कड़वाहट घोलना

आनंद भंग करना, नागवार बनाना

कड़वा-पानी

वो पानी जिस में नमक की मात्रा अधिक हो और सिंचाई के काम ना आए

कड़वा-जवाब

कड़वा लगना

बुरा लगना, अच्छा न लगना, बेमज़ा महसूस होना, कड़वापन का पाया जाना, नागवार होना, मन या दिल का स्वीकार न करना

कड़वा-मिज़ाज

कड़वा-घूँट

नागवार बात, अस्वीकार्य बात, नाक़ाबिल-ए-बर्दाश्त चीज़, अप्रिय शब्द या चीज़

कड़वा-करेला

कड़वा-कसीला

कड़वा और कस्साव, तल्ख़ और मन को न भाने वाला, जो सहन के लायक न हो, कठोर और क्रूर

कड़वा-धुवाँ

कड़वा कड़वा थू मीठा मीठा हप

अच्छी चीज़ ले लेना, बुरी चीज़ रद्द कर देना, आसान काम अपनाना, मुश्किल काम से बचना

कड़वा-धुँवाँ

कड़वा-तम्बाकू

कड़वा दिल करना

۱. मुसबीयत या सख़्ती बर्दाश्त करना, नागवार बात या चीज़ बर्दाश्त करना

कड़वा दिल लगना

۲. हिम्मत बांधना, हौसला रखना, साबित-क़दम रहना

कड़वा-तेलिया-पानी

(कृषि) ऐसा कड़वा खारा पानी जिसमें किसी प्रकार के तेल के तत्व मिले हुए हों

कड़वा झाव, डूबती नाव

बदमिज़ाजी हमेशा नुक़्सान ग़सां पहुंचानी है

कड़वा करेला और नीम चढ़ा

बुरे स्वभाव या चिड़चिड़े आदमी तो थे ही तबीअत या प्रकृति के विपरीत बात ने बुरे स्वभाव को और बढ़ा दिया (बहुत अधिक बुरे स्वभाव वाले के लिए प्रयुक्त), बुरे के लिए और बुराई के रास्ते खुल गए

हक़ कड़वा है

सच्ची बात बुरी मालूम होती है

हिया कड़वा कर के

लहू का कड़वा होना

किसी के ख़ून का मच्छरों वग़ैरा को ना मर्ग़ूब होना, ख़ून का तल्ख़ होना और जिस आदमी का ख़ून तल्ख़ हो तो उसे खटमल वग़ैरा नहीं काटते

हक़ कड़वा होता है

सच्ची बात बुरी मालूम होती है

भूनी भाँग न कड़वा तेल

अतियंत निर्धन व्यक्ति के प्रति कहते हैं

ज़बान का कड़वा

अशिष्टता से बात करने का आदी, सख़ती से बात करने वाला, ज़ुबान का कटु

दिल कड़वा बनना

दिल मज़बूत होना, बा हिम्मत होना

संतोख कड़वा पर फल मीठा होता है

सब्र गो तल्ख़ होता है उसका फल मीठा होता है

आँक मुचानी कड़वा तेल

बच्चों का एक खेल (जिसमें सभी बच्चे एक बच्चे की आँखें बंद करके छिप जाते हैं, फिर वह अपनी आँखें खोलकर अपने दोस्तों की तलाश में इधर-उधर हो जाता है और वह जिसे पाकर छू लेता है वह उसके स्थान पर चोर बन जाता है)

एक तो कड़वा करेला, दूसरे नीम चढ़ा

बुरे के लिए और बुराई के कारणों ने जन्म ले लिया

तल्ख़ से संबंधित मुहावरे

तल्ख़

स्रोत: फ़ारसी

'तल्ख़' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone