खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तलवार " शब्द से संबंधित परिणाम

तलवार

लोहे का एक लंबा धारदार हथियार जिसके आघात से प्राणियों के अंग तथा वस्तुएँ कट जाती हैं, खड्ग, असि, कृपाण, शमशीर

तलवार हिलाना

तलवार चलाना, लड़ना, मुक़ाबला करना

तलवार के हाथ

तलवार चलाने के तरीक़े, तलवार के हमले, तलवार चलाने का कौशल

तलवार का हाथ

तलवार का वार, तलवार का दांव, तलवार की मार

तलवार का मुँह

तलवार की बाढ़

तलवार वाला हाथ

(शाब्दिक) जिस हाथ में तलवार हो, (लाक्षणिक) युद्ध कला का जानकार

तलवार का सब्ज़ा

तलवार 'अलम करना

तलवार निकालना, आक्रमण के लिए तैयार होना, नंगी तलवार लहराना

तलवार के हाथ बताना

तलवार से हलमले करना, वार करना, तलवार चलाने के दान सिखाना

तलवार पर हाथ रखना

तलवार मारने के इरादे से क़बज़े पर हाथ डालना, तलवार की शपथ उठाना

तलवार का दंदाना

तलवार की धार में पड़ा हुआ गढ़ा या दाँता

तलवार हाथ से रखना

लड़ने से बाज़ रहना

तलवार का क़ब्ज़ा

वह हत्था जो तलवार पकड़ने के लिए उसके ऊपर के सिरे पर लगाया जाता है

तलवार के मुँह मरना

तलवार से क़तल होना, तलवार से मारा जाना

तलवार पर हाथ धरना

तलवार में काट होना

तलवार का इस क़दर तेज़ होना कि जिस चीज़ पर पड़े उस को काट दे

तलवार में बाल होना

रुक : तलवार में बाल आजाना / आना

तलवार में कस होना

रुक: तलवार में काट होना

तलवार के मुँह मारा जाना

तलवार से क़तल होना, तलवार से मारा जाना

तलवार का खेत सरसब्ज़ न होना

तलवार के दम पर क़बज़ा आदि की कोई हैसियत न होना, अत्याचार से वर्चस्व स्थापित न होना

तलवारिया

वह व्यक्ति जो अच्छी तरह तलवार चलाना जानता हो, हथियार चलाने वाला, तलवारबाज़

तलवार 'अर्श पर झूलना

۔तेग़ ज़नीकी शौहरत होना। एक किस्म की ताली से मुराद होती है। ''तलवार अर्श से झोॗलना'' भी मुस्तामल है।

तलवार का मींह बरसाना

कसरत से तलवारें चलाना

तलवार का मींह बरसना

तलवार का मेन् बरसाना (रुक) का लाज़िम

तलवार का क़ब्ज़ा चूमना

तलवार चलाने से पहले तलवार के हत्थे को सम्मान में चूमना, तलवार से वार करने की तैयारी करना, तलवार चलाने वाले पहले तलवार का क़बज़ा चूमते फिर तलवार चलाते हैं

तलवार का घाओ भरता है बात का घाओ नहीं भरता

सख़्त ताना ना गवार गुज़रता है

तलवार की धार बंद होना

शमशीर की धार ख़ाब हो जाना, तलवार ना चलना

तलवार के क़ब्ज़े पर हाथ डालना

तलवार निकालने के लिए इस के दस्ते को पकड़ना , आमादा-ए-पैकार होना

तलवार तो पट पड़ी नीमचा काट कर गया

अर्थात वो काम जो बड़े से न हो सका छोटे ने किया

तलवार का ज़ख़्म भर जाता है , बात का नहीं भरता

ना सज़ा बात दिल में खटकती रहती है और ज़ख़म ख़ुशक हो जाता है

तलवारों

तलवार, कृपाण, खड्ग

तलवार-कट

तलवार में

हमले की ज़द में

तलवार का घाव भर जाता है ज़बान का नहीं भरता

ता'न-ओ-तशनी' और अभद्र बोलने का असर तलवार के घाव से अधिक गहरा और देर तक रहने वाला होता है

तलवारों का साया

तलवार-बंद

वो शख़्स जो तलवार बांधे हो, सिपाही

तलवार लेना

रुक : तलवार खेन

तलवार करना

तलवार चलाना, तलवार से लड़ना, वाह वाही लेना

तलवार गिरना

बहादुरी जाती रहना, नामर्द हो जाना, हार जाना

तलवार बजना

तलवारों के टकराने की आवाज़ आना , शदीद जन होना

तलवार-बाज़ी

तलवार चलाना, तैग़ज़नी, कृपाण चलाना

तलवार सुतना

तलवार सोन (रुक) का लाज़िम

तलवार की आब

तलवार की चमक

तलवार चलना

तलवार चलाना, मारकाट होना, युद्ध होना, लड़ाई होना

तलवार पड़ना

तलवार का काट करना

तलवार फिरना

तलवार चलना, बहुत दुख पहुंचना, बहुत दुःख होना

तलवार मारना

तलवार चलाना, तलवार का वार करना, शमशीर लगाना, प्रतीकात्मक: युद्ध करके किसी चीज़ को प्राप्त करना

तलवार लगाना

तलवार मारना, तलवार से ज़ख़मी करना

तलवार खाना

तलवार का वार सहना, तलवार से ज़ख़मी होना

तलवार काटना

तलवार में काट का होना, तलवार का किसी चीज़ को दो टुकड़े कर देना

तलवार उतरना

तलवार का शरीर में घुसना, तलवार का ज़ख़म डालना

तलवार चलाना

वार करना, जंग करना, युद्ध करना, लड़ाई होना, तेग चलाना, तलवार से लड़ना

तलवार जड़ना

तलवार लगाना, शमशीर मारना, तलवार की चोट लगाना

तलवार तौलना

तलवार को हाथ में जान कर पकड़ना ताकि वार ख़ाली न जाये, तलवार संभालना, वध के लिए तैयार होना, तलवार को जांचना ताकि भरपूर वार पड़े, तलवारी बाज़ी का इरादा करना

तलवार मुड़ना

(किसी सख़्त चीज़ पर चलने की वजह से) तलवार का टेढ़ा हो जाना

तलवार बंधन

तलवार कसाना

तलवार का झुकाना, तलवार का जाँचना

तलवार का काट

तलवार का अब्र

वह निशान जो तलवार पर बादल के रंग का दिखाई देता है

तलवार का वार

तलवार का वार

तलवार से संबंधित मुहावरे

तलवार

स्रोत: संस्कृत

'तलवार ' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone