खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"टपकना" शब्द से संबंधित परिणाम

तपकना

(छाती या हृदय का) रह-रहकर धड़कना

टपकना

(फलों आदि का पेड़ से टूटकर) ऊपर से सहसा नीचे गिरना। जैसे अमरूद या जामुन टपकना।

आ टपकना

(व्यंगात्मक) उपस्थित जनों की इच्छा के विरुद्ध या आशा के विरुद्ध आना, आ जाना, उपस्थिति होना

मध पर आ टपकना

नशे में चूर होना, मस्ती में आना

टपकाना

किसी चीज़ को बूँद-बूँद करके गिराना; चुआना

एड़ियाँ तपकना

एड़ी में दर्द, झुनझुनी या सुन्नता होना

ज़ाइक़ा टपकना

मज़ेदार और स्वादिष्ट दिखाई देना

फोड़ा तपकना

फोड़े में टीस होना, घाव में टीस उठना

कोढ़ टपकना

कुष्ठ रोग के निशानों से पीप या मवाद का निकलना, कुष्ठ रोग या कोढ़ से पीड़ित होना (आमतौर पर महिलाओं द्वारा अभिशाप के रूप में बोला जाता है)।

दानाई टपकना

दानिशमंदी या अक़्लमंदी ज़ाहिर होना, होशयारी मुतरशह होना

वहशत टपकना

वहशत ज़ाहिर होना, वीरानी, उकताहट या बेज़ारी का इज़हार होना

बूँद टपकना

'अरक़ टपकना

शरीर से पसीने की बूँदें गिरना

लफ़्ज़ टपकना

जीभ से शब्द का अकस्मात निकलना, शब्द का अचालक ज़बान से निकलना, बोलना

दिल टपकना

बेताबी के साथ किसी तरफ़ तबीयत का माइल होना, तबीयत ललचाना

दिल तपकना

बेचैन होना, दिल में सोज़िश होना

जूँ टपकना

जिस्म से जूं का गिरना , बहुत ज़्यादा जवीं पैदा हो जाना

दर्द टपकना

दर्द का इज़हार होना, ग़म अयाँ होना

वीरानी टपकना

वीराना पन झलकना, सन्नाटा महसूस होना, वीरानी के आसार नज़र आना , उदासी ज़ाहिर हो

शान टपकना

महिमा प्रकट होना

मज़मून टपकना

अर्थ स्पष्ट होना, निबंध स्पष्ट होना, निबंध होना

सादगी टपकना

सीधा सादा होना, बनावटीपन न ज़ाहिर होना, फूलपन ज़ाहिर होना

ख़ुशी टपकना

मुसर्रत आशकार होना, ख़ूओशी ज़ाहिर होना

शोख़ी टपकना

शरारत का इज़हार होना

रंग टपकना

कैफ़ और मस्ती नुमायां होना, जोबन उमंडना, शबाब झलकना

मज़ा टपकना

आनंद टपकना, लुत्फ़ का नुमायाँ होना

क़तरा टपकना

बूँद गिरना

रंगत टपकना

उज्ज्वल होना, चमकदार होना

आँसू टपकना

आब टपकना

पानी का एक एक बूँद करके पड़ना

गिला टपकना

छत टपकना

छत से पानी टपकना, छत चूना

छाला तपकना

आबले में रह रह कर हल्का हल्का दर्द सा होना, अंदर ही अंदर कुछ लपक सी महसूस होना

भट्टी टपकना

हाथी का मस्त होना, (हाथी की मस्ती आरंभ होती है तो उसकी कनपटियाँ भीग जाती हैं, और एक चिकना पदार्थ कानों के उभार से निकलने लगता है, महावत इस पदार्थ के निकलने को चारों भट्टियाँ बहना कहते हैं)

मसर्रत टपकना

ख़ुशी व्यक्त होना

कफ़ टपकना

नफ़ासत टपकना

शिष्टता और उत्कृष्टता प्रकट होना, सलीक़ा-मंदी और सभ्यता ज़ाहिर होना

पानी टपकना

हैरत टपकना

हैरत ज़ाहिर होना

आन टपकना

टपक कर गिरना

आम टपकना

आम का पक कर डाल से ज़मीन पर गिरना

टपका टपकना

आँसूओं का पहेम गिरना

जोबन टपकना

जवानी का ज़ाहिर होना, जवानी दिखना, सुंदरता का नज़र आना, हुस्न का नुमायाँ होना

औलती टपकना

रैनी टपकना

कुसुम से रंग टपकना

राल टपकना

थूक एवं रस का मुँह से निकलना या बहना या टपकना

ख़ून टपकना

आग बगूला होना, गुस्से से चेहरे और आँख का सुर्ख़ हो जाना, शदीद ग़म-ओ-गु़स्सा होना

हसरत टपकना

निराशा बरसना, बहुत अधिक लाचारी एवं दुख व्यक्त करना

मस्ती टपकना

हाव-भाव से जवानी का जोश या कामवेग अधिक इच्छा प्रकट होना

यास टपकना

निराशा दिखाई देना, मायूसी और आशाहीन अवस्था प्रकट होना

आसार टपकना

चिह्न, लक्षण और संकेत दिखाई देना

पसीना टपकना

रस टपकना

सर का क़तरा क़तरा गिरना

लहू टपकना

ख़ून की बूँदें गिरना, लहु गिरना

लोहू टपकना

ख़ून की बूँदे निकलना या बहना, लाल और सफ़ेद होना

महुआ टपकना

महवे के फलों का निरन्तर गिरना

हैबत टपकना

ख़ौफ़ ज़ाहिर होना, डर और वहशत पैदा होना

चितवन से टपकना

चेहरे या आँ से दिल के स्वभाव का इज़हार होना, तेवरों से ज़ाहिर होना

नज़र से टपकना

नज़र से ज़ाहिर होना, तेवर से ज़ाहिर होना, तेवर से पत चलना

निगाह से टपकना

आँखों से हृदयपूर्ण भाव प्रकट होना, आँखों से दिली तास्सुरात ज़ाहिर होना

टपकना से संबंधित मुहावरे

टपकना

'टपकना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone