खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आधे-बजे" शब्द से संबंधित परिणाम

आधे

दो समान भागों में से एक, आधा भाग, अर्ध

आधे पेट

जितनी भूक हो उसका आधा

आधे गाँव दिवाली आधे गाँव फाग

किसी स्थिति विशेषण या राय में विरोध के अवसर पर बोलते हैं

आधे गाँव दिवाली आधे गाँव होली

किसी स्थिति विशेषण या राय में विरोध के अवसर पर बोलते हैं

आधे क़ाज़ी क़ुदवा और आधे बावा आदम

उस व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो अपने को सब से बढ़ चढ़ कर समझे और बड़े भाग का अधिकारी जाने (कहा जाता है कि एक क़ाज़ी क़ुदवा नाम के सत्तर या चौरासी बेटे थे, इस लिए अतिश्योक्ति के तौर पर ये उदाहरण प्रसिद्ध हो गई कि आधे हैं कुल मानव की संतान और आधे में क़ाज़ी क़ुदवा की संतान)

आधे-बजे

रात्री में डेढ़ बजे

आधे माघे कमली काँधे

हर चीज़ अपनी उचित समय के बाद बेकार हो जाती है, समय बीतने पर हर चीज़ का उद्देश्य कम होता रहता है

आधे में मुल्ला मौज आधे में सारी फ़ौज

उस व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो अपने को सब से बढ़ चढ़ कर समझे और बड़े भाग का अधिकारी जाने (कहा जाता है कि एक क़ाज़ी क़ुदवा नाम के सत्तर या चौरासी बेटे थे, इस लिए अतिश्योक्ति के तौर पर ये उदाहरण प्रसिद्ध हो गई कि आधे हैं कुल मानव की संतान और आधे में क़ाज़ी क़ुदवा की संतान)

आधे का तिहाव

(शाब्दिक) आधे का तीसरा भाग अर्थात पूर्ण का छटा भाग

आधे का तिहाई

(शाब्दिक) आधे का तीसरा भाग अर्थात पूर्ण का छटा भाग

आधे का तीहा

(शाब्दिक) आधे का तिहाई, छट्टा भाग

आड़े

'खड़ा' या 'सीधे' का उलटा, अवरोधित, तरकीबात में प्रयुक्त

आधे असाढ़ तो बैरी के भी बरसे

आधे असाढ़ में तो बैरी के खेत में भी पानी बरसे, अर्थात ईश्वर सब के साथ समान न्याय करे

आधे का तिहाई करना

काटा फाँसी करना, टुकड़े निवाले करना, नष्ट करना

आधे का साझी बराबर की चोट

साझी या हिस्सेदार का हक़ बराबर होता है

उड़ी

उड़े

उड़ा

उड़ाओ

बहुत ख़र्च करने वाला; खर्चीला; फ़िज़ूलखर्ची

उड़ाई

उड़ने की क्रिया या भाव

आँधी

धूल-मिट्टी के साथ तीव्र वायु, तूफ़ानी हवा, झंझावात, धूल के साथ बहुत तेज़ चलने वाली हवा

आधी

आध, अधिकांश समासों में पहले घटक के रूप में प्रयुक्त

आधा

एक का 1/2 भाग, बराबर के दो भागों में से एक भाग, 1/2

ओढ़ा

#NAME?

उढ़ा

= डढ़ारा

ऊढ़ा

विवाहित स्त्री; विवाहिता

अड़ाहा

(कृषि) वह घास आदि जो फ़सल को पूरा पोषण मिलने में बाधक हो

अधा

औधू

ऊधा

अढ़ाई

जो संख्या में दो और आधा हो, दो ओर आधा, ढाई

आड़े आना

बीच में आना, रुकावट डालना, विघ्न डालना,

अद्धे

अद्धी

एक किस्म का उम्दा और बारीक सफ़ेद सूती कपड़ा

आड़े होना

आड़े आना, नाराज़ होना, बीच में आना, रुकावट डालना, विघ्न डालना

अड़ी

ऐसी स्थिति जिसमें आगे बढ़ना कठिन हो, मुसीबत, मुश्किल, रुकावट, बाधा

अड़ा

आड़, टेक, खम्बा, अड़वाड़, किसी भारी वस्तु को सहारा देने और ऊपर को उठाए रखने वाली आड़

अड़े

रास्ते की दीवार होना, रोकना, अटकना, रुकना, आपत्ति करना, फंसना, डटना, जमना, भिड़ना, झगड़ना, उलझना, गुथना, हठ करना, मचलना, जिद करना

ईंढी

(खंसारी) गन्ने का रस उबालने की भट्टी

आड़ू

उक्त वृक्ष का का फल जो अमरूद की तरह का या चकई नुमा होता है और जिस की खाल पर हल्के हल्के रोईं होते हैं,

आड़ा

'खड़ा' या 'सीधे' का उलटा, क्षैतिज तल के समांतर, बेतुका, उल्टा सीधा, आँखों के समानांतर दाहिनी ओर से बाईं ओर को बाईं ओर से दाहिनी ओर को गया हुआ, टेढ़ा, तिर्यक, तिरछा, पड़ा

आड़ी

शब्द आड़ा का स्त्रीलिंग, तिरछी

औंधा

जिसका ऊपरी भाग नीचे और नीचेवाला भाग ऊपर हो गया हो, पेट के बल लेटा हुआ

एड़ा

एड़ी

पैर में सबसे नीचे और पीछे वाला कुछ उभरा या फूला हुआ भाग

आड़े हात लेना

क़ौल या फे़अल से शर्मिंदा या मग़्लूब करना: क़ाइल माक़ूल करना, लताड़ना

औंधी

औंधा का स्त्रीलिंग

औंधे

औंधा का बहुवचन या परिवर्तित रुप

ओड़ा

कमी, टोटा, अकाल

ऊड़ी

एक प्रकार की चरखी, तकुआ जो सूत कातने के काम आता है

ऊड़ा

कमी। त्रुटि।

आड़े हाथ लेना

आधि-भौतिक

पंचभूतों से संबंधित या उनसे उत्पन्न

आड़े-पट

आँड़ी

अंडकोश

आढ़त

आड़ या पनाह, पनाहगाह

आधम-आध

आधिदैविक

दैवी, दैविक, देवताकृत, दैवाधीन

आधम-साझा

एक खेल (जिसकी सूरत ये होती कि लड़के आपस में संकल्प लेते हैं कि जो वस्तु हम खाएँ उसमें से आधी तुम्हें दें और जो तुम खाओ आधी हमें दो, इस निश्चय के पश्चात से एक दूसरे को जहाँ कोई कुछ खाते देखता है तो कहता है, आधम साझा, और आधी बाँट लेता है)

आध-अंग

आधा शरीर का पक्षाघात, लकवा, अर्धांगघात

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आधे-बजे के अर्थदेखिए

आधे-बजे

aadhe-bajeآدھے بَجے

वज़्न : 2212

आधे-बजे के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • रात्री में डेढ़ बजे
  • साढे़ बारह बजे रात्री

آدھے بَجے کے اردو معانی

فعل متعلق

  • شب میں ڈیڑھ بجے
  • ساڑھے بارہ بجے شب

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आधे-बजे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आधे-बजे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone