खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आतिश-ए-ज़रतुश्त" शब्द से संबंधित परिणाम

आतिश

अग्नि, आग, ज्वाला

आतिशा

मदिरा की माप, बिजली

आतिश-कदा

भट्टी, तनूर, वह स्थान जहाँ आग रौशन की जाये

आतिश-गीरा

दिया सलाई, माचिस

आतिश-पारा

आग का छोटा कण या टुकड़ा, अग्निकण, अग्निखंड, अग्निकिरण, चिनगारी, अंगार, अंगारा

आतिश-दीदा

आग पर सेंका हुआ, आग पर जला हुआ, आग पर पका हुआ, झुलसा हुआ

आतिश-ख़ाना

भट्टी, तनूर, वह स्थान जहाँ आग रौशन की जाये

आतिश-ज़दा

जिसमें आग लग जाये, झुलसा हुआ, जला और फुँका हुआ

आतिश-निहाद

तीव्र स्वभाव वाला, क्रोधी

आतिश-ओ-'ऊद

अग्नि और चन्दन

आतिश-ख़्वारा

आतिशी

आग की ओर निर्दिष्ट: आग का, आग के समान विशेषता रखने वाला, आग की तरह गर्म और चमक देने वाला

आतिश-अंगेज़

आग जलाने वाला व्यक्ति, आग रोशन करने वाला, आग लगा देने वाला, अग्निदाहक

आतिश-'इनाँ

तीव्र चाल वाला, अत्यधिक तेज़ चलने वाला

आतिश का परकाला

चंचल, चुलबुला, तेज़ दौड़ने वाला (घोड़ा)

आतिश्की

आतिशक

गर्मी की बीमारी जिसमें शरीर पर विशेषतः उपस्थ या पेड़ू पर लाल दाने हो जाते हैं और फिर गहरे घाव का रूप ले लेते हैं (इन दानों में तीव्र जलन होती है और यह एक संक्रामक रोग है), गरमी का रोग, उपदंश

आतिश-बाज़ी का हाथी

हाथी का रूप बना कर अनार-पटाख़े और महताबी इत्यादि भर देते हैं आतिशबाज़ी की तरह छुड़ाते हैं

आतिश-'इज़ारों

आतिश-हा-ए-सलासा

ईरान की तीन प्रसिद्ध अग्निशालाएँ, तीन प्रसिद्ध आग के मंदिर, तीन प्रसिद्ध पारसी पूजा स्थल

आतिश-पा

तेज़ रफ़्तार, तेज़ क़दम

आतिशी-शीशा

एक प्रकार का मोटा शीशा जिसमें से सूर्य की किरणें गुज़र कर काग़ज़, कपड़े या रुई पर कुछ देर पड़ती रहें तो वह जलने लगता है

आतिशी-आईना

एक प्रकार का मोटा शीशा जिसमें से सूर्य की किरणें गुज़र कर काग़ज़, कपड़े या रुई पर कुछ देर पड़ती रहें तो वह जलने लगता है

आतिश-दम

आतिश-ए-तब'

चिड़चिड़ा, क्रोधी, गुस्सैल, शीघ्र क्रुद्ध होने वाला

आतिश-ए-बहार

(लाक्षणिक) गुलाब

आतिशी-'ऐनक

मोटे शीशे का चशमा, दूरबीन चशमा

आतिशीं

आग का, आग का बना हुआ, अग्निमय, आग जैसा लाल ।

आतिश-नाक

उग्र, गर्म, जलता या भभकता हुआ

आतिश-दान

चूल्हा, अँगीठी, भट्ठी

आतिश-कार

आतशबाज़

आतिश-बार

अग्नि वर्धक, आग बरसाने वाला

आतिश-रेज़

आग लगा देने वाला, आग बरसाने वाला

आतिश-ए-सीना

आतिशी-हरेवा

दस गाठ लंबा हरे रंग का एक साँप जिसके काटने से शरीर में आग फुक जाती है और जोड़ों में दर्द होने लगता है

आतिश-ए-मूसा

दिव्य प्रकाश की वह रौशनी जिसको पैगंबर मूसा ने तूर पहाड़ पर दखने की इच्छा में ईशवर से प्रार्थना करते हुए कहा था कि (मुझे अपनी महिमा दिखाओ) मिन्नत करने के बाद उसे देखाया गया जिसे देखकर वह बेहोश हो गए

आतिश-रंग

आग जैसे रंगवाला, दहकता हुआ, खूब लाल

आतिश-बाज़

गोले-फुलझड़ियाँ बनाने वाला, आतिशबाज़ी का सामाग्री बनाने वाला, अग्निक्रिड़क, प्रज्वलन संबंधी सामाग्री की व्यवस्था करने वाला

आतिश-बर्ग

चक़माक़, दिया सिलाई

आतिश-ख़ेज़

आग अंगारे बरसाने वाला, चिनगारियाँ देने वाला, अग्नि जैसा, गर्म

आतिश-गीर

भड़क उठने वाला, शीघ्र एवं आसानी से आग पकड़ने वाला

आतिश-ए-मुर्दा

आतिश-ए-बस्ता

नक़द रुपया

आतिशी-पहाड़

आग अंगारे बरसाने वाला, चिनगारियाँ देने वाला, अग्नि जैसा, गर्म

आतिश देना

जलाना, सुलगाना

आतिश-ख़ूँ

उग्र स्वभाव वाला, क्रोधी

आतिश-ज़नी

यूद्ध में गोलाबारी करना

आतिश-नफ़्स

जला देने वाला अत्यंत गर्म

आतिश-ज़दी

आतिशज़दा की स्त्रीलिंग

आतिश-नवा

शोकपूर्ण ध्वनि या प्रवचन

आतिश-बाज़ी का क़िल'आ

बाँस की खीचियों का क़िला सा बना कर काग़ज़ से मंढते और उस में कोले और पटाख़े भर कर आतिशबाज़ी की तरह छोड़ते हैं

आतिश-ए-'इताब

आतिश-ए-'इश्क़

प्रेम अग्नि

आतिश-क़दम

गर्म चाल वाला, अधिक तेज़ चलने वाला, तेज़-रौ, गर्म-रौ

आतिश-बारी

आतिश-बाज़ी

बारूद या गंधक भरकर बनाए गए खिलौने, जैसे- अनार, पटाख़े इत्यादि, आग का खेल

आतिश-आमेज़

उत्तेजना से भरा हुआ (अधिकतर शब्द अथवा भाषा इत्यादि केलिए)

आतिश-फ़िगन

आग फेंकने वाला या बरसाने वाला

आतिश-खंड

भट्टी, तनूर, वह स्थान जहाँ आग रौशन की जाये

आतिश-ए-'अज़ाब

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आतिश-ए-ज़रतुश्त के अर्थदेखिए

आतिश-ए-ज़रतुश्त

aatish-e-zartushtآتِشِ زَرْتُشْت

स्रोत: फ़ारसी

देखिए: ज़रतुश्त

आतिश-ए-ज़रतुश्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़रतुशत (रुक) का आग का मंदिर, अग्निशाला की आग, पारसी पूजा स्थल, वह स्थान जहाँ पूजा की आग रहती है

    विशेष - जरथुस्त्र=फ़ारस देश के प्राचीन पारसी धर्म के प्रतिष्ठाता एक आचार्य, ये ईसा से 6 सौ वर्ष पूर्व ईरान के शाह गुश्तास्प के समय में हुए थे उन्होंने सूर्य और अग्नि की पूजा की प्रथा चलाई थी और पारसियों का प्रसिद्ध धर्मग्रंथ 'जंद अवस्था' (जंद अवेस्ता) बनाया था, ये 'मनुचेहर' के वंशज और यूनान के प्रसिद्ध हकीम 'फीसागोरस' के शिष्य थे, शाहनामे में लिखा है कि जरदुश्त तूरानियों के हाथ से मारे गए थे इनको जरतुश्त और जरथुस्त्र भी कहते हैं

آتِشِ زَرْتُشْت کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • زرتشت (رک) کے آتشکدے کی آگ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आतिश-ए-ज़रतुश्त)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आतिश-ए-ज़रतुश्त

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone