खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"अलक़ाब" शब्द से संबंधित परिणाम

पेशानी

ललाट, भाल, मस्तक, माथा

पेशानी-ए-'आलम

पेशानी में दाग़ होना

माथे पर सजदा (साष्टांग प्रणाम) करने से निशान पड़ जाना

पेशानी का दाग़

निशान जो बहुत सजदों ((साष्टांग प्रणाम) से या माथा किसी चीज़ पर रगड़ने से पड़ जाता है

पेशानी का ख़त

भाग्य का लिखा हुआ, भाग्य

पेशानी में तहरीर फ़रमाना

क़िस्मत में लिखना, भाग्य में लिखना

पेशानी में लिखा होना

भाग्य में होना, क़िस्मत में होना

पेशानी में तहरीर होना

भाग्य में लिखा होना, क़िस्मत में लिखा होना, भाग्य में होना

पेशानी पर उँगली टेकना

गहन विचार विमर्श में इंसान का माथे पर टेक लगा कर सोचना

पेशानी पर 'अरक़ आना

(शाब्दिक) माथे पर पसीना आना, (लाक्षणिक) लज्जित होना

पेशानी रगड़ना

चापलूसी करना, नतमस्तक होना, मन्नत-समाजत करना, आस्था प्रकट करना

पेशानी का पसीना एड़ी को आना

कड़ी मेहनत करना, संघर्ष करना

पेशानी में बल पड़ना

चेहरे से दुख प्रकट होना, ग़ुस्सा होना, दुख पहुँचना

पेशानी पर ख़ाक लगाना

श्रद्धा के रूप में पैरों का धूल मिल जाना, श्रद्धा या अत्यधिक भावना से अनियंत्रित होना

पेशानी रौशन होना

मनुष्य का अच्छा चरित्र उसके चेहरे से झलकता है, धर्म में दृढ़ विश्वास से चेहरा दमकना

पेशानी का लिखा पेश आना

(लाक्षणिक) भाग्य में जो होना है वो हो कर रहना

पेशानी पे ज़ख़्म खाना

साहस दिखाना, विरता के साथ सामना करना, बहादुरी से लड़ना

पेशानी पर बोसा देना

मुहब्बत से बुज़ुर्गों का माथे को चूमना

पेशानी पर बल पड़ना

चेहरे से तुक्का ज़ाहिर होना, रंज-ओ-मलाल ग़ुस्सा या ना गौराए का ज़ाहिर होना, ग़ैज़-ओ-ग़ज़ब से भर जाना, तीव्र बिगड़ जाना

पेशानी पर शिकन पड़ना

दुख होना, चेहरे से दुख और पीड़ा का भाव प्रकट होना

पेशानी पर रक़म होना

भाग्य का लिखा होना, नियति का लिखा होना, क़िस्मत में लिखा होना

पेशानी पर दाग़ लगाना

बदनाम होना

पेशानी की शिकन को तहरीर बना कर पढ़ना

चेहरे के भाव से मन या दिल की बात ताड़ लेना

पेशानी टिकना

(लाक्षणिक) सजदे (साष्टांग प्रणाम) के उद्देश्य से किसी जगह पर सर रखा जाना

पेशानी लिखना

शीर्षक लिखना

पेशानी झुकना

शुक्र गुज़ार होना, ममनून होना, एहसानमंद होना

पेशानी धरना

सर झुकाना, माथा रगड़ना

पेशानी बिछाना

(लाक्षणीक) बहुत अधिक सम्मान और आदर करना

पेशानी की तहरीर

भाग्य का लिखा, क़िस्मत का लिखा, होनी

पेशानी पर लिखना

माथे पर लिखना

पेशानी पर बल आना

व्यग्र देख प्ड़ना, चेहरे पर उदासी का पता चलना, गुस्स और क्रोध का प्रकट होना, तेवर बिगड़ जाना

पेशानी पर लिखा होना

भाग्य का लिखा होना

पेशानी पर हाथ रखना

सहानुभूति व्यक्त करना

पेशानी पर जवाब लिखना

पत्र, आवेदन या किसी सरकारी और अर्ध-सरकारी पत्र में उसके उपारी भाग में उत्तर लिखना

पेशानी पर बल डालना

हँसती-पेशानी

चौड़ा माथा

ग़ुंचा-पेशानी

सिकुड़े हुए माथे वाला, संकुचित, चिड़चिड़ा, ख़फ़ा, रोष से भरा हुआ, क्रोधातुर, प्रकुपित

ख़ंदा-पेशानी

सुशीलता, उदारता

औंधी-पेशानी

अभागा, अशुभ, अमंगल, मनहूस, खोटे भाग्य का

सख़्त-पेशानी

निडर, बहादुर

सुब्ह-पेशानी

सितारा-पेशानी

वह घोड़ा जिसके माथे पर सफ़ेद छोटा चिह्न हो, ऐसा घोड़ा अशुभ समझा जाता है

सिर्का-पेशानी

त्योरी चढ़ाए हुए, बददिमाग़, चिड़चिड़ा

फ़त्ह-पेशानी

वह घोड़ा जिसकी पेशानी बुलंद हो यानी घोड़े की पेशानी का बुलंद होना जो ऐब माना जाता है, जानवरों का डॉक्टर

फ़राख़-पेशानी

चौड़ी पेशानी वाला, भाग्यवान, हंसमुख, शीलवान

क़बीह-पेशानी

वह घोड़ा जिसकी पेशानी ऊँची होती है और जो आमतौर पर बदसूरत (कीना परवर और बदशगुनी की निशानी समझा जाता है)

क़ुब्ह-पेशानी

ऊँचे माथे वाला, घोड़े की ऊँची पेशानी जो भोंडा और ख़राब माना जाता है

शिगुफ़्ता-पेशानी

हँसमुख, प्रफुल्लमुख, सुशील, चारुशील, खुशअख्लाक़

पा-ए-पेशानी

दीवार छत आदि के प्लास्तर में सुंदरता के लिए वर्गाकार, आयताकार, अंडाकार चित्र ऊँचाई पर उकेरे होते हैं

सफ़्हा-ए-पेशानी

नक़्श-ए-पेशानी

माथे पर पड़ने वाली लकीरें, माथे की लकीर

ख़त्त-ए-पेशानी

तक्दीर का लिखा, ललाट-रेखा, भाग्य-रेखा

रौशन-पेशानी

उज्ज्वल, चमकदार और चौड़ा माथा; अर्थ : सुंदर माथा

तुर्श-पेशानी

तीखे स्वभाव का, चिड़चिड़ा, ग़ुस्सैल, क्रुद्धात्मा

गिरह-पेशानी

भौं चढ़ाए रहने वाला, चिड़चिड़ा, दुष्ट स्वभाव वाला, बददिमाग़

लौह-ए-पेशानी

माथे की तख़्ती जिस पर व्यक्ति का भाग्य लिखा होता है

चीन-ए-पेशानी

माथे का बल जो अप्रसन्नता का चिह्न है

कुशादा-पेशानी

चौड़ी पेशानी

ग़ुंचा-पेशानी रहना

परेशान या नाराज़ रहना, खिन्नमनस्क या अप्रसन्न होना

औंधी पेशानी का

कम बुद्धि, मूर्ख, कोढ़ दिमाग़

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में अलक़ाब के अर्थदेखिए

अलक़ाब

alqaabاَلقاب

स्रोत: अरबी

वज़्न : 221

एकवचन: लक़ब

मूल शब्द: लक़ब

शब्द व्युत्पत्ति: ल-क़-ब

अलक़ाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • कई उपनाम या उपाधियाँ, सम्मान प्रकट करने के लिए उपयोग की जाने वाली उपाधि, वह नाम जो किसी विशेषता के आधार पर पड़ जाए, उपाधि जो बादशाह आदि की तरफ़ से मिले

शे'र

English meaning of alqaab

Noun, Masculine, Plural

  • titles, form of address in letter-writing, honorific names appellations, the title which got from the king, etc.

اَلقاب کے اردو معانی

اسم، مذکر، جمع

  • احترامی لفظ یا الفاظ جو خط یا عرضی میں مکتوب الیہ کے لئے لکھے جاتے ہیں، وہ نام جو خاص صفت کی وجہ سے پڑ جائے، خطاب جو کسی بادشاہ وغیرہ کی طرف سے ملے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (अलक़ाब)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

अलक़ाब

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone