खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"अरमान-भरा" शब्द से संबंधित परिणाम

मौजूद

अस्तित्व में लाया हुआ, वह जो पैदा हो चुका, अस्तित्व में आया हुआ

मौजूद-ए-'ऐनी

मौजूद-ए-'इल्मी

(तर्क) जो स्वयं उपस्थित न हो, काल्पनिक, अनुभव किया जाने वाला,जो इस प्रकार मौजूद न हो कि उसकी तरफ़ इशारा कर सकें (जैसे रंग के दूसरी चीज़ में मिल कर पाया जाता है)

मौजूद-ज़ेहनी

(तर्कशास्त्र) वह चीज़ जो चराचर जगत अस्तित्व में न हो मगर पाई जा सके, जिसका अस्तित्व मस्तिष्क और विचार में हो

मौजूद-ए-फ़क़त

मौजूद-ए-मुतलक़

मौजूद-ए-वुजूदी

मौजूद-ए-मुक़य्यद

मौजूद-हक़ीक़ी

मूल या वास्तविक अस्तित्व रखने वाला; (संकेतात्मक) ईश्वर

मौजूद-बिल-फ़े'ल

तत्पर और तैय्यार, हर क्रिया और कर्म के लिए तैयार

मौजूद-ओ-मशहूद

हाज़िर व नाज़िर

मौजूद-उल-वक़्त

जो उस वक़्त हो, वर्तमान का

मौजूद-बिज़्ज़ात

जो अपने ही अस्तित्व या जाति से हो (ईश्वर के लिए प्रयुक्त)

मौजूद-फ़िल-ख़ारिज

जो संसार में होता हो, काल्पनिक न हो

मौजूदी

मौजूदा-नस्ल

आज कल की नस्ल, नई नस्ल के लोग, वर्तमान समय के लोग

मौजूदात-ए-सूरी

नज़र आने वाली चीज़ें, प्रत्यक्ष चीज़ें, प्रत्यक्ष सामग्री

मौजूदात-ए-'आलम

दुनिया और चराचर जगत और संसार की सब चीजें (आशय) दुनिया, सृष्टि, ब्रह्मांड

मौजूदगी में

मौजूद होते हुए, समकक्ष, आमने सामने, रूबरू, सामने

मौजूदा

आधुनिक समय का, वर्तमान समय का, उपस्थित, जो सामने मौजूद है, जो सामने मौजूद है, उपस्थित

मौजूदात-ए-सलासा

निर्जीव वस्तुएँ, वनस्पति और जीव-जानवर (मनुष्यों सहित)

मौजूदात-ए-'ऐनिय्या

(तर्क) वह सामग्री या वह चीज़ें जो अपने अस्तित्व से मौजूद हों चाहे वह एकल (जौहर) हों या यौगिक (शरीर)

मौजूदात-ए-ख़ारिजी

वह चीज़ें जो केवल ज़हन में नहीं बल्कि बाहरी तौर पर मौजूद हैं

मौजूदात-ए-ऐज़िदी

ईश्वर द्वारा बनाए गए सभी ब्रह्मांड, प्राणी और जीव आदि, प्राकृतिक चीज़ें, स्वभाविक बातें

मौजूदात-ए-मुत'अय्यना

निर्धारित की हुई सामग्री

मौजूदगी

मौजूद होने की अवस्था या भाव, उपस्थिति, मौजूद होना, सामना, हाज़िरी

मौजूदात-ए-मुमकिना

ब्रह्मांड की वह चीजें जो मौजूद हो सकती हों, उदाहरण के लिए, प्राणी एवं जीव, वह चीजें जिन्हें अपने अस्तित्व के लिए दूसरे की आवश्यकता होती है

मौजूदा-ज़माना

वर्तमान काल, मौजूदा दौर

मौजूदात

चराचर जगत, संसार की सब चीजें, सारा सामान, संसार का सभी चीजें, सृष्टि

मौजूदीन

वह लोग जो मौजूद हूों, मौजूद लोग, उपस्थित लोग

मौजूदीयत

अस्तित्ववाद, अस्तित्त्व का पाया जाना, मौजूद होना या अस्तित्त्व में आना

मौजूद होना

मौजूद रहना

पास रहना, सामने रहना, ज़िंदा रहना, सलामत होना, उपस्थित, प्रस्तुत रहना

मौजूद करना

हाज़िर करना, सामने प्रस्तुत करना

मौजूद कर देना

मौजूदात होना

मुआइना या निरीक्षण किया जाना, जाँच पड़ताल अमल में आना, लेखा जोखा होना, हिसाब किताब होना

मौजूदात देना

निरीक्षण करना, जांच पड़ताल कराना, लेखांकन कराना

मौजूदात लेना

मुआइना करना, जांच पड़ताल करना, गिनना, शुमार करना, हिसाब किताब करना या लेना, हाज़िरी लेना, जायज़ा लेना, माल-ओ-मता, असासा देखना, तन्क़ीह करना

मा'रूज़-मौजूद

लम्हा-ए-मौजूद

वज़'-ए-मौजूद

ना-मौजूद

जो मौजूद न हो, अनुपस्थित, जिस का अस्तित्व न हो

ला-मौजूद

जो मौजूद न हो, गैर-मौजूद, ग़ायब, अनुपस्थित, अस्तित्वहीन

माल-ए-मौजूद

सुलतान मुहम्मद तुग़लक़ के शासन काल में एक क़िस्म का टेक्स

हुवल-मौजूद

वो (अल्लाह) मौजूद है , (कनाएता) अल्लाह ताला

माल मौजूद समझना

ख़ातिर में लाना, वक़ात देना

हमा ने'मत मौजूद

ख़ुदा ने सब कुछ दे रखा है किसी चीज़ और किसी बात की कमी नहीं है

सर पर मौजूद होना

किसी बुज़ुर्ग या मुरब्बी का ज़िंदा होना

शैतान सब जगा मौजूद है

गुनाह का सामान सब जगह है, बुराई जगह जगह फैली हुई है

सबक़ और तबक़ दोनों मौजूद हैं

मुल्लाउँ की लालच की तरफ़ इशारा है जो विद्यार्थियों से खाने की चीज़ें मँगवाते रहते हैं

सर पर आ मौजूद होना

बहुत क़रीब आपहुंचना, नज़दीक आजाना, सर पर आ पहुंचना

धम से आ मौजूद होना

तुरंत आ जाना

या मौजूद

(फ़क़ीरों की पुकार) अर्थात: हे ईश्वर

शैतान से बचिये हर जगह मौजूद है

किशमिश की तरह तिनके मौजूद

शैतान हर जगह मौजूद है

गुनाह की ओर ले जाने वाले हर जगह होते हैं, बुरे कामों के लिए हर जगह सामान मिल जाता है

हुक्म के साथ सब कुछ मौजूद है

हाकिम के लिए सब चीज़ तैय्यार है, हुक्म ही हर चीज़ आजाती है

पैंठ अभी लगी नहीं गठ कतरे आ मौजूद हुए

ख़ुदग़रज़ लोग वक़्त आने से पहले अपने हलवे मांड की फ़िक्र में लग गए

फ़ातिहा न दुरूद खाने को मौजूद

बिना परिश्रम एवंं कठिनाई के खाने को तैयार, बिना मेहनत मज़दूरी माँगना

खाने को सब से पहले मौजूद काम के नाम मूत

काम चोर, खाने को ती्यार काम से बेज़ार

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में अरमान-भरा के अर्थदेखिए

अरमान-भरा

armaan-bharaaاَرْمان بَھرا

वज़्न : 22112

अरमान-भरा के हिंदी अर्थ

तुर्की, हिंदी - विशेषण

  • इच्छाओं और कामनाओं से भरा, अभिलाषी
  • इच्छा पूर्ति से वंचित, असफल चाह
  • अविवाहित (सामान्यतः युवावस्था में मर जाने वालों को लिए प्रयुक्त)

शे'र

English meaning of armaan-bharaa

Turkish, Hindi - Adjective

  • to satisfy one's desire
  • gratify one's wishes
  • to enjoy thoroughly or to one's heart's content, enjoy the fulfilment of one's wishes or hopes

اَرْمان بَھرا کے اردو معانی

ترکی، ہندی - صفت

  • حسرتوں اور تمناؤں سے پر آرزو مند
  • تمنا بر آنے سے محروم، ناکام تمنا
  • بن بیاہا (عموماً جوان مرگ کے لیے مستعمل)

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (अरमान-भरा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

अरमान-भरा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone