खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बकरे की बोली बोलना" शब्द से संबंधित परिणाम

बकरे

एक प्रसिद्ध छोटा नर चौपाया जिसके सींग तिकोने होते हैं और पूँछ छोटी होती है, छाग

बकरे की औलाद

हरामी और अवैध बच्चा

बकरे की माँ कब तक ख़ैर मनाएगी

व्यक्ति अपने भाग्य एवं अपनी नियति से नहीं बच सकता

बकरे का मसती करना

बकरे का मस्ती में आवाज़ करना या बकरी पर चढ़ना

बकरे की बोली बोलना

क़ै करना, उल्टी करना

बकरा

एक प्रसिद्ध छोटा नर चौपाया जिसके सींग तिकोने होते हैं और पूँछ छोटी होती है, छाग

बकरी

एक मादा चौपाया पालतू जानवर; 'बकरा' का स्त्रीलिंग, मिस्कीन, ग़रीब

बिक्री

बेचने की क्रिया या भाव। पद-बिक्री-बट्टा दूकानदारों की होनेवाली बिक्री और उससे प्राप्त होनेवाला धन।

बाक्री

पान महीने की ब्याही गाय

बाँकड़ा

छकड़े के आंक की वह लकड़ी जो धुरे के नीचे आड़े बल में लगी रहती है

बाँकड़ी

कलाबत्तू या बादाले की बनी हुई वह पतली डोरी या फ़ीता जो साड़ियों आदि के किनारों पर शोभा के लिए लगाया जाता है

बंक्ड़ी

एक प्रकार का बल रखा हुआ कड़ा या चुड़ी जो दुल्हन को पहनाई जाती है और सामान्तया हरे रंग की होती है

बकरा मुटाए तब लकड़ी खाए

बकरा मोटा हो जाए तो शरारतें करने लगता है और मार खाता है

बकरी ने दूध दिया, वो भी मेंगनी भरा

उस अवसर पर प्रयुक्त है जब कोई व्यक्ति काम बना कर बिगाड़ दे या कोई ऐसी वस्तु मिले जो काम की न हो

बकरी जान से गई, खाने वालों को मज़ा न आया

एक व्यक्ति दूसरे के लिए कोशिश एवं परिश्रम करता मर गया परंतु उसने सम्मान नहीं दिया

बकरी का सा मुंह चलना

हर समय खाते रहना

बकरी के नसीबों छुरी है

जो भाग्य में है वह अवश्य होगा

बकरी करे घास से यारी तो खाने कहाँ जाए

यदि किसी की मित्रता के कारण जीविका अर्थात रोज़ी छोड़ दिया जाए तो खाएँगे कहाँ से

बकरी और शेर का एक घाट पानी पीना

अदल वानसाफ़ का दौर दौरा होना हुकूमत के अदल वानसाफ़ के बाइस ज़ालिमों का अपने ज़ुलम-ओ-सितम से बाज़ आना

बेकारी

बेकार होने की अवस्था या भाव, काम का अभाव, व्यर्थपन, निकम्भापन, प्रयोगहीनता

बिक्री खाता

बेचने का लेखा जोखा, फ़रोख़्त का हिसाब किताब

बकरा बनाना

ज़बह किए हुए बकरे की खाल उतारने के बाद गंदगी आदि साफ़ करके उसकी बोटियाँ करना

बोकरा

बकेरी

बकरा

वह छल्ला जो पाँव के अंगूठे के पास वाली उंगली में पहना जाता है

बूक्री

बकारा

बैकरी

वह स्थान जहाँ पावरोटी, बिस्कुट आदि का व्यावसायिक उत्पादन और विक्रय होता है, डबलरोटी, बिस्कुट आदि बनाने का कारख़ाना, रोटीघर, बिस्कुट और केक वग़ैरा बनाने का कारख़ाना या दुकान

बोक्री

बूकारा

बिकारा

बोकारा

(शिकार) शिकार करने की एक विधि जिसमें शिकारी किसी रास्ते के दोनों ओर थोड़ी दूरी पर घात लगाकर बैठते हैं और फिर हिरण घेरकर उन की तरफ़ लाए जाते हैं

बक़री

बकरा

लकड़ी या लोहे की चर्ख़ी जिस पर घूमने वाली रस्सी की सहायता से बोझ ऊपर उठाया या नीचे रखा जाता है

बाकिरा

कुँवारी कन्या, अछूती, जिसे मर्द ने न छुवा हो, कुमारी, अक्षता, बिन ब्याही लड़की, दोशीज़ा

बकरी से हल जुतता तो बैल कौन रखता

यदि यूँ ही काम हो जाए तो मेहनत या ख़र्च कौन करता

बक़रा

बंकोरा

बड़ेरा

बुड़रा

मिला हुआ गेहूँ और चना

बोकड़ा

पेड़ के तने का छोटा टुकड़ा या छाल

बकौड़ा

(सवारी) वह टेढ़ी लकड़ी जो बैलगाड़ी के दोनों ओर पहिए के ऊपर लगाई जाती है इसी के बीच में छेद करके धुरी लग जाती है और दोनों छोर पहिए के दोनों ओर की पटरी साले या बैठाए हुए होते हैं, बकौँड़ा, बकौंरा, पैंजनी, पैगनी

बकरा-पीड़ी

'अब्क़री

बहुत बढ़िया और अद्भुत वस्तु जिसे मनुष्य न बना सके, बल्कि जिसे जिनों या भूतों ने बनाया हो, उम्दा और नफ़ीस कपड़ा, हर उत्तम और अद्भुत वस्तु

बकरा-'ईद

मुसलमानों की वह ईद जो अरबी मास ज़ुलहिज्जा की दसवीं तारीख को होती है, जो पैग़म्बर इब्राहीम को अपने पुत्र इस्माईल को बलि देने के स्मृति में मनाया जाता है, जब्कि पैग़म्बर इस्माईल के स्थान पर ईश्वर ने स्वर्ग से एक मेंढा भेज उसको पैग़म्बर इस्माईल से परिवर्तित कर दिया था और उसकी बलि हुई थी

बिक्री-तौलीद

अलैंगिक प्रजनन

बिक्री-कर

वह राजकीय कर जो विक्रेता बेची जाने वाली वस्तु के दाम के अतिरिक्त क्रेता से वसूल करता और तत्पश्चात राज्य सरकार को देता है, वस्तुओं की बिक्री पर ग्राहकों से लिया जाने वाला राजकीय कर

बिक्री-ख़त

बैनामा

बिक्री-पत्र

बिक्री-बट्टा

रुपया जो सामान की बिक्री से हासिल हुआ हो

बकरा-मंडी

बकरे की मंडी, वह बाज़ार जहाँ बकरे का व्यापार होता हो, वह स्थान जहाँ बकरे का क्रय-विक्रय किया जाता है

'ऐब-कारी

बकरैया

मालिक मकान

बिक्रमी

वह जिसमें विक्रम हो

बकरंडी

बाँकी-अदा

माशूक़ाना अंदाज़, शोख़ी, तर्रारी, नाज़-ओ-अंदाज़ वग़ैरा

बकरावुती

बाक़ा'इदा

कायदे के साथ, ढंग से, नियमानुकूल

बकरीद

बक़रईद (दे.) का अवामी लफ़्ज़

बे-'अक़ीदा

बिना विश्वास के

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बकरे की बोली बोलना के अर्थदेखिए

बकरे की बोली बोलना

bakre kii bolii bolnaaبَکْرے کی بولی بولْنا

मुहावरा

मूल शब्द: बकरे

बकरे की बोली बोलना के हिंदी अर्थ

  • क़ै करना, उल्टी करना

English meaning of bakre kii bolii bolnaa

  • to vomit

بَکْرے کی بولی بولْنا کے اردو معانی

  • قے کرنا، الٹی کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बकरे की बोली बोलना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बकरे की बोली बोलना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone