खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"भक्त-दाता" शब्द से संबंधित परिणाम

दाता

दाताँ

दाँत, दाँत का बहुवचन के रूप प्रयुक्त

दाता-पन

दाता पुन करे कंजूस झुर-झुर मरे

कोई दे कोई जले, जब किसी के दान करने से किसी को दुख होता है तब व्यंग से कहते हैं

दाता की ख़ैर

(दुआ) गदा गुरों का तकिया-ए-कलाम, मुराद : ख़ैरात करने वालों का भला हो

दातारी

दातार

देने वाला, दाता

दाँता

दाँत के आकार का कँगूरा, रवा, अंकुर की तरह निकली हुई नुकीली वस्तु जो बहुतों के साथ एक पंक्ति में हो, दंदाना

दाता दे बंडारी का पेट फटे

कोई दे और कोई जले, ऐसे मौक़ा पर बोलते हैं जहां कोई शख़्स किसी की मदद करे और किसी को नागवार हो

दाता दे भंडारी का पेट फूटे

कोई दे और कोई जले, ऐसे मौक़ा पर बोलते हैं जहां कोई शख़्स किसी की मदद करे और किसी को नागवार हो

दाता देवे बंडारी का पेट फूटे

कोई दे और कोई जले, ऐसे मौक़ा पर बोलते हैं जहां कोई शख़्स किसी की मदद करे और किसी को नागवार हो

दाताँ में उँगली करना

दाँतों में उंगली दबाना , शर्मिंदा होना , हैरतज़दा होना

दाताँ तले उँगली रखना

शर्मिंदा होना, मुताजब होना, हैरतज़दा होना

दाता के दस हाथ और देने के सौ बहाने

ईश्वर जब देने पर आता है तो सौ तरह से देता है, उसके देने के असंख्य रास्ते हैं

दाता दतार सुथनी उतार

बहुत दान करने वाले के बारे में व्यंग से कहते हैं कि इतना दानशील है कि पाजामा भी उतार कर दान कर देता है

दाता सदा दलिद्दरी

सखी हमेशा मुफ़लिस रहता है

दाता का दान, ग़रीब का अश्नान

दानशील के दान करने से निर्धन का काम चल जाता है

दाता देवे और शर्मावे, बादल बरसे और गर्मावे

असल दानशील उदारता कर के दिखाता नहीं है, जैसे बादल बरसता हुआ पसीने पसीने हो जाता है

दाता किल किल

दाता दाता मर गए और रह गए मक्खी-चूस, लेन-देन को कुछ नहीं लड़ने को मौजूद

किसी याचक का कहना, जिसे कुछ मिला नहीं, दानशील मर गए और कंजूस रह गए, देते दिलाते कुछ नहीं लड़ने को तैयार रहते हैं

दाता की नाव पहाड़ चढ़े

दानशील कभी असफल नहीं रहता, वो सदैव सफल होता है

दाता को राम छप्पर फाड़ के देता है

ईश्वर उदार लोगों को बहुत कुछ देता है

दाता की करामात

दाता के तीन गुन, दे, दिलावे और दे के छीन ले

ईश्वर देता है औरों से दिलाता है और दे कर लेता है ये सब ईश्वर की लीला है

दाँता-दार

दाँता-किलकिल

रोज़ के घरेलू झगड़े, तू-तू मैं-मैं, बहस-ओ-तकरार

दाँता-किट-किट

प्रायः होती रहनेवाली कहा-सुनी या जबानी लड़ाई। कलह।

दाँता बरसना

झगड़ा होना, लड़ाई होना

दाँता फटना

कंघी के दांत का किसी ख़राबी की वजह से बीच में से अलग हो जाना

दाँता किलकिल में पड़ना

झगड़े में पड़ जाना, संकट या मुसीबत में फंस जाना

दाँता पड़ना

(किसी धारदार हथियार की) धार का खुंडला हो जाना या उसमें दनदाने पड़ जाना

प्राण-दाता

ज़िंदगी देने वाला, प्राणों का संचार करने वाला, प्राणद, जान बचाने वाला, जीवन देने वाला, ईश्वर

सख़ी-दाता

बहुत अधिक उदार और दानी प्रवृत्ति का, बड़ा उदार और दानी

सुख-दाता

सुख देनेवाला, सुख या आनंद देने वाला सुखद, सुखदायी

जन्म-दाता

जन्म देने वला, पिता, माता-पिता

अन्नपूर्णा-दाता

जीविका पहुँचाने वाला, जीविका देने वाला

फल-दाता

बर-दाता

जग-दाता

दुनिया को प्रदान करने वाला, संसार को देने वाला

पन-दाता

पानी बख़्शने वाला, पानी का मालिक

लख-दाता

मुक्त-दाता

मुक्ति देने वाला

भक्त-दाता

भरण-पोषण करनेवाला, पालक

राम-दाता

दाँता बरसे घर पड़े, खाँडा बरसे रन पड़े

फ़साद का प्रभाव घर पर पड़ता है तलवार का जंग पर

समय समय के दाता राम

ईश्वर हर अवसर पर देता है

बड़ा दाता है

बहुत दान करने वाला है

कोई ऐसे ही दाता देंगे

हिंदूस्तान के रज़ील फ़क़ीरों की सदा जो वो क़ाफ़िले की गाड़ीयों के सामने लगाते हैं

जनम के मंगता नाम दाता राम

रुक : जन्म के दुखिया नाम अलख

उत दाता देवे ऐसे जो ले दाता नाम, इत भी सगरे ठीक हों उस के करतब काम

जो ईश्वर को याद करे ईश्वर उसे ख़ूब देता है और उसके काम संवर जाते हैं

जिस को दाता चाहे, उसी को माल दिलाए

दौलत ख़ुदा की देन है, जिसे चाहता है उसे दिलवाता है

ख़ैराँ ही ख़ैराँ देंगे , कोई ऐसे ही दाता देंगे

ख़ुमराओं के मांगने की सदा यानी ख़ुदा सलामत रखे, देंगे क्यों के ऐसे ही सखी दिया करते हैं

जन्म के कम-बख़्त नाम बख़्तावर सिंह, जन्म के मंगता नाम दाता राम

अनुचित नाम, ऐब वाली वस्तु अच्छा नाम रखने से अच्छी नहीं हो सकती

अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम, दास मलूका यूँ कहे सब के दाता राम

ईश्वर सब को भोजन देता है, साँप नौकरी नहीं करता और पंछी काम नहीं करते मगर सब को ईश्वर भोजन देता है

दिल का दाता

दिल की आरज़ू पूरी करने वाला

दाँता बाजे घर पड़े और हाँसा बाजे रन पड़े

ज़बान दराज़ी से घर में लड़ाई और हंसी मज़ाक़ से दोस्तों में दुश्मनी हो जाती है

यही भरोसा ठीक है कि दाता दे तो लूँ, औरों का कर आसरा जी तरसावे क्यूँ

किसी से अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए, ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए, ईश्वर पर आसरा करना चाहिए

अजगर के दाता राम

ईश्वर सब को भोजन देता है, ईश्वर अजगर जैसे प्राणी को भी भोजन देता है जो एक स्थान पर अचल हो कर पड़ा रहता है

खेत कटाया, अन दाता पाया

सारी बरकत अनाज की है

तुरत भलाई वो नर पावे जो धन दाता नाम लुटावे

जो ईश्वर के नाम पर ख़र्च करता है उसे तुरंत यश मिलता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में भक्त-दाता के अर्थदेखिए

भक्त-दाता

bhakt-daataaبَھکْت داتا

वज़्न : 2122

भक्त-दाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भरण-पोषण करनेवाला, पालक

English meaning of bhakt-daataa

Noun, Masculine

  • benefactor

بَھکْت داتا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پالک ، بھرن پوشن (رک) کرنے والا.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (भक्त-दाता)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

भक्त-दाता

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone