खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बिही" शब्द से संबंधित परिणाम

हसना

अच्छाई, पुन्य, भलाई, नेकी, शुभ कार्य, सुंदर वस्तु, भली चीज़

हँसना

आनंद, तप्ति आदि प्रकट करने की एक क्रिया, जिसमें चेहरा खिल उठता है, आँखें कुछ फैल जाती हैं, मुंह खुल जाता है और गले में से ध्वनियाँ निकलने लगती हैं। मुहा०-हंसते-हंसते (क) प्रसन्नता से। (ख) सहज में। हंसना खेलना या हंसना बोलना प्रसन्नता और आमोद-प्रमोद की बातचीत करना। हंस कर बात उड़ाना तुच्छ या साधारण समझकर हँसते हुए कोई बात टाल देना।

हसनात

‘हसनः’ का बहु., भलाइयाँ, नेकियाँ, सुकृतियाँ।

हँसना-हँसाना

तफ़रीह करना, हंसी मज़ाक़ करना, आपस में दिल लगी करना

हँसना ब्राह्मण, खुनसना चोर, कुपढ़ काइस्थ कुल का बूर

हँसना बोलना

दिल लगी करना, मज़ाक़ करना, हंसी मज़ाक़ से दिल बहलाना, ख़ुश होना, हास्य से दिल बहलाना

क़र्ज़-ए-हसना

ऐसा ऋण जिस पर न कोई ब्याज हो न उसका तक़ाज़ा किया जा सके, ऋणी को जब सुविधा हो उसे अदा करे, और न अदा कर सके तो उस पर कोई भार न रहे

मौ'इज़त-ए-हसना

मौ'इज़ा-ए-हसना

बिद'अत-ए-हसना

एक नवाचार जो शरी'अत के किसी भी नियम का खंडन नहीं करता है और जो पूरी तरह से अच्छे इरादों पर आधारित है

ख़ुल्क़-ए-हसना

अच्छा चरित्र, अच्छी आदतें, अच्छे संस्कार

क़र्ज़ा-ए-हसना

उस्वा-ए-हसना

सदाचार, अच्छा आचरण

मसा'ई-ए-हसना

मवा'इज़-ए-हसना

अच्छी बातें, अच्छे भाषण

सिफ़ात-ए-हसना

अच्छे गुण, ख़ूबियाँ, अच्छी सिफ़तें, अच्छी आदतें या ख़सलतें, नेक बातें या नेक आमाल

इत्तिफ़ाक़-ए-हसना

ख़ुशगवार वाक़िया, ग़ैर मुतरक़्क़बा ख़ुशनसीबी

अस्मा-ए-हसना

जान हसना

दिल लगना, हरवक़त ख़्याल रहना

हँसी हँसना

۱۔ रुक : हँसना , ख़ंदा होना

खिस्यानी हँसी हँसना

ज़बरदस्ती हँसाना, दिखावे के लिए हँसना, ख़िफ़्फ़त मिटाने के लिए हंसी का मुँह बनाना, बला सोचे समझने हँसना

रोनी हँसी हँसना

रंजीदा होने के बावजूद हंसना, बबातन रोना और बज़ाहिर हंसना

मन में हँसना

दिल में हँसना, दिल ही दिल में ख़ुश होना

दिल में हँसना

किसी पर पोशीदा तौर पर हंसना, ख़्याल में ख़ुश हाना, जे़रे लब मुस्कराना

खिल-खिल हँसना

ज़ोर से हँसना, ठट्ठे या क़हक़हे की आवाज़ से हँसना

मुस्कुटी हँसना

रुक : मुस्कुराना

मुँह पर हँसना

किसी की मौजूदगी में इस की हंसी उड़ाना

मुँह फेरे हँसना

मुँह छिपाकर हँसना, पर्दे पर्दे में हँसना

दहन-ए-ज़ख़्म का हँसना

घाव के सूराख़ का बढ़ जाना, ज़ख़्म का मुंह खुल जाना

खुले दाँत हँसना

बहुत हँसना, मज़ाक़ उड़ाना

मुँह फेर के हँसना

मुँह फेर कर हँसना

मुँह छिपाकर हँसना, पर्दे पर्दे में हँसना

एक गाल हँसना एक गाल रोना

अभी नाराज़ होना अभी ख़ुश हो जाना

फख़-फख़ दने हँसना

ज़ोर से हँसना

दाँत निकाल कर हँसना

मुँह खोल कर हँसना

सर पर अजल हँसना

मौत के आसार नुमायां होना

सर पर अजल का हँसना

मौत का क़रीब होना

गुल हँसना

फूल हँसना

रुक : फूल का हंसना, फूल खुलना

दो दो मुँह हँसना

रंज को बहलाना, कुदूरत दूर करना

तवा हँसना

कोई काला आदमी पान खा कर हँसता है तो उस पर भी तवे के हँसने की फबती कसते हैं

चराग़ हँसना

तेल या घी के चिराग़ की बत्ती से जले हुए गुल और तेल का टपकना, दिए की बत्ती से गुल या फूल झड़ना

आग का हँसना

आग का शरर अफ़्शां होना, पत्न झड़ना, भड़कना

गुल का हँसना

मौत का हँसना

खिलखिला के हँसना

क़हक़हा मारना, ज़ोर से हँसना , बहुत हँसना , खिलखिलाना

फूल का हँसना

۔(फ़ारसी ख़ंदा-ए-गुल का तर्जुमा) फूलने से मुराद होती है।

खुल कर हँसना

खिलखिला के हंसना, क़हक़हा मार कर हंसना, ज़ोर की आवाज़ से हंसना

चाक का हँसना

शिगाफ़ का खुलना, दरार का खुलना

तवे का हँसना

चराग़ का हँसना

खिल खिल कर हँसना

रुक : खिल खिल हँसना

किलकारी मार के हँसना

शेर ख़ार बच्चों का ज़ोर से हँसना

खिल खिला कर हँसना

आवाज़ के साथ ज़ोर से हँसना, ठट्टा मार कर हँसना, क़हक़हा लगाना, क़हक़हा मारना, बहुत हँसना

खिल खिल के हँसना

रुक : खिल खिल हँसना

ज़ख़्म का हँसना

ज़ख़म का मुस्कराना, घाव के टांके टूट जाने से घाव का बढ़ जाना

ज़मीन का हँसना

किसी ज़मीन का बहुत उज्ज्वल होना

दो गाल हँसना बोलना

दोस्तों में थोड़ा सा हंसी मज़ाक़ करना, थोड़ी सी ख़ुश गपीयाँ करना, थोड़ा वक़्त बेफ़िकरी से गुज़ारना

ठट्टा मार कर हँसना

क़हक़हा लगाना, बहुत ज़ोर से हँसना

हाल पड़ हँसना

ख़सताहाली का मज़ाक़ उड़ाना, तंज़ करना, दिल आज़ारी करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बिही के अर्थदेखिए

बिही

bihiiبِہی

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 12

टैग्ज़: फल

बिही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उक्त पेड़ का फल, एक प्रकार का पेड़ जिसके फल अमरूद से मिलते-जुलते हैं
  • बेहतरी, भलाई

English meaning of bihii

Noun, Feminine

بِہی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • امرود سے مشابہ ایک پھل، سفر پھل
  • بہتری، بھلائی

बिही के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बिही)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बिही

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone