खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चाह-ए-रुसतम" शब्द से संबंधित परिणाम

चाह

एक गहरा खोदा हुआ कुआँ जिसमें भूमिगत झरनों से पानी बहता है, कुआँ, कूप

चाहिए

दरकार है, मुनासिब है, ज़रूरी है, उचित है, उपयुक्त है, उचित, मुनासिब या वाजिब है, आवश्यकता या जरूरत है

चाहे

' यदि जी चाहे ' का संक्षिप्त रूप। यदि जी चाहे। यदि मन में आवे। जैसे-(क) चाहे यहाँ रहो, चाहे वहाँ। (ख) जो चाहे सो करो।

चाहो

तुम्हारा दिल चाहे, तुम्हारी मर्ज़ी, जो तुम्हें पसंद हो मुख़ाज़िब को दो बातों या कामों में इख़तियार देने या इन दोनों को एक हुक्म में दाख़िल करने के लिए मुस्तामल, या, ख़ाह, चाहे

चाही

वह ज़मीन जो कुएँ के पानी से सींची जाती हो

चाहा

चाहा2 (सं.)

चाहने

चाहना

ऐसी वस्तु की प्राप्ति अथवा ऐसे कार्य या बात की सिद्धि की इच्छा करना जिससे संतोष या सुख मिल सकता हो, पसंद करना, किसी के प्रति प्रेम, स्नेह या अनुराग का भाव होना

चाहता

पसंद, तमन्ना, अभिलाषा, इच्छा, प्रार्थना

चाहती

चाहत

चाह, इच्छा, अभिलाषा, आसक्ति, आकांक्षा

चाह से

अत्यधिक स्नेह और प्यार से

चाह सीं

चाह-मग़

गहरा कुआँ

चाह-कनी

कुआँ खोदने का काम, दूसरे के काम में बाधा डालना, छल करना, दग़ाबाज़ी

चाह-जू

कुँएं में गिरी हुई वस्तु निकालने का काँटा

चाह-आबी

चाह-कन

कुआं खोदनेवाला, कूपकार, । दूसरे के काम में विघ्न डालनेवाला, छली, वंचक, फ़रेबी।।

चाह-ए-नाफ़

नाभिकूप, टुंडी, तुंडी।

चाह-ए-ज़ेज

भूमिगत, ज़मीन के नीचे, जंतर मंतर

चाह-चित

चाह-ए-पस्त

संसार, जगत, दुनिया

चाह-ज़िंदाँ

वह कुआँ जिससे क़ैद ख़ाने का काम लिया जाए

चाह-ए-ज़क़न

वह छोटा सा गड्ढा जो ठुड्डी में होता है, चिबुक-कूपिका

चाह-प्यार

चाह-ए-यूसुफ़

सीरिया में वह अंधा कुआँ जिसमें पैग़म्बर यूसुफ़ को उनके सौतेले भाइयों ने डाला था

चाह-ए-कनआँ'

सीरिया में वह अंधा कुआँ जिसमें पैग़म्बर यूसुफ़ को उनके सौतेले भाइयों ने डाला था

चाह-ए-निस्याँ

अंधा कुआँ, जिसमें पानी न हो और ध्वस्त हो गया हो

चाह-ए-नख़शब

नख़्शब (तुकिस्तान का एक नगर) का वह ग़ार जहाँ से उस समय के प्रसिद्ध वैज्ञानिक हकीम इब्ने मुक़न्ना ने एक कृत्रिम चंद्रमा उदय किया था, जो चोरों ओर बारह-बारह मील रौशनी देता था और दिन को ग़ार में छिप जाता था

चाह-ए-सीमाब

वह गड्ढा जो पारे की कान के क़रीब खोद कर उसमें पारा जमा करते हैं

चाह-ए-रुसतम

(सांकेतिक प्रसंग) वह कुवाँ जिसमें रुस्तम के भाई शग़ाद ने भाले और बरछे गाड़ दिए थे और उसमें मक्कारी से रुस्तम को रख़्श नामी घोड़े समेत गिरा कर हलाक कर दिया था

चाह-ए-ज़नख़

ठुड्डी का गड्ढा, वो छोटा सा गढ़ा जो ठुड्डी में होता है

चाह-ए-बीज़न

(एतिहासिक) वह कुँवाँ जिसमें तूरान के बादशाह अफ़्रासियाब ने रुस्तम के भांजे मोनीज़ा बिंते अफ़्रासियाब से प्रेम करने के जुर्म में क़ैद कर दिया था, जब रुस्तम को इस घटना की सूचना मिली तो ताजिरों के भेस में ईरान से तूरान गया और उसे छुड़ा कर लाया

चाह-ए-ग़बग़ब

वो छोटा सा गड्ढा जो गालों में पड़ता है

चाह-ए-बाबिल

वह कुआँ जिसमें ‘हारूत' और ‘मारूत' नाम के दो फ़िरिश्ते बंद है, और जो लोगों को जादू सिखाते हैं

चाह-ओ-चूज़

चाह-ए-बे-आब

वह कुआं जिसमें पानी न हो, बंद कुआं, अंधा कुआं, सूखा कुआं (प्रतीकात्मक) निरर्थक, फलहीन

चाह-ए-पुख़्ता

पक्का कुआँ

चाह-ए-ज़मज़म

मक्का के उस चश्मे का नाम है जिससे ज़म-ज़म का पानी निकलता है, प्यास की तेज़ी में पैग़म्बर इस्माईल के एड़ीयाँ रगड़ने पर ख़ुदा की आज्ञा से वहाँ एक चशमा उबलने लगा जिसे ज़म-ज़म कहा गया कुछ समय बाद यह चशमा सूख गया फिर अधिक समय गुज़रने के बाद अब्दुल मुत्तलिब (पैग़म्बर मुहम्मद के दादा) को सच्चे सपने में उस स्थान पर कुवाँ खोदने के लिए कहा गया उन्होंने ख़ाना-ए-काबा के क़रीब कुवाँ खुदवाया तो वह चाहे ज़मज़म के नाम से प्रसिद्ध हुआ और आज तक जारी है और लाखों हाजी इससे लाभान्वित होते हैं

चाह-ए-बीझ़न

(एतिहासिक) वह कुँवाँ जिसमें तूरान के बादशाह अफ़्रासियाब ने रुस्तम के भांजे मोनीज़ा बिंते अफ़्रासियाब से प्रेम करने के जुर्म में क़ैद कर दिया था, जब रुस्तम को इस घटना की सूचना मिली तो ताजिरों के भेस में ईरान से तूरान गया और उसे छुड़ा कर लाया

चाह-ए-तारीक

अंधा कुआँ, वह कुआँ जो पुराने ज़माने में कारागार के रूप में प्रयुक्त होता था

चाह-ए-मुक़न्ना'

नख़्शब (तुकिस्तान का एक नगर) का वह ग़ार जहाँ से उस समय के प्रसिद्ध वैज्ञानिक हकीम इब्ने मुक़न्ना ने एक कृत्रिम चंद्रमा उदय किया था, जो चोरों ओर बारह-बारह मील रौशनी देता था और दिन को ग़ार में छिप जाता था

चाह-ए-ग़द्दार

गहरा कुआं, ऐसा गहरा कुआं जिसके निचले भाग का पता न चले

चाहेता

दरकार है, मुनासिब है, ज़रूरी है, उचित है, उपयुक्त है, उचित, मुनासिब या वाजिब है, आवश्यकता या जरूरत है

चाह-ए-ख़स-पोश

घास से ढका हुआ कुआँ, तृणाच्छन्न कूप

चाह-ए-ज़नख़दाँ

ठोड़ी के नीचे पड़ने वाला छोटा गड्ढा

चाह-ए-ज़ेर-काह

घास से ढका हुआ कुआँ, तृणाच्छन्न कूप

चाह-ए-महए-मिस्र

सीरिया में वह अंधा कुआँ जिसमें पैग़म्बर यूसुफ़ को उनके सौतेले भाइयों ने डाला था

चाह बसाना

मुहब्बत पैदा करना, इशक़ के जज़बात उभारना

चाह-ए-बे-तारीक

चाह में गिरना

चाह में गिराना (रुक) का लाज़िम, मज़लेत में पड़ना

चाह में डालना

कुएं में धकेलना, क़ैद कर देना, मुसीबत में फंसा देना, तबाह और बरबाद करदेना

चाह में गिराना

कुएं में धकेलना, क़ैद कर देना, मुसीबत में फंसा देना, तबाह और बरबाद करदेना

चाह आज़माना

मुहब्बत का इम्तिहान लेना, इश्क़ का परखना

चाही-डाल

चाही-तोड़

चाह-ए-बाबिल का धुँवाँ

बाबुल नामी कुँवें से उठने वाला या उसमें भरा हुआ धुवाँ जो कष्ट का संकेत है

चाह-पानी करना

रुक : चाय पानी करना

चाह-ए-बाबिल का दूद

बाबुल नामी कुँवें से उठने वाला या इस में भरा हुआ धुँवाँ जो कष्ट का संकेत है

चाह-ए-बाबिल के धुँवें उड़ाना

इतना अधिक धुवाँ छोड़ना कि बाबुल के कुएँ को मात दे देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चाह-ए-रुसतम के अर्थदेखिए

चाह-ए-रुसतम

chaah-e-rustamچاہِ رُسْتَم

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 2222

चाह-ए-रुसतम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (सांकेतिक प्रसंग) वह कुवाँ जिसमें रुस्तम के भाई शग़ाद ने भाले और बरछे गाड़ दिए थे और उसमें मक्कारी से रुस्तम को रख़्श नामी घोड़े समेत गिरा कर हलाक कर दिया था

शे'र

English meaning of chaah-e-rustam

Noun, Masculine

  • the well in which Rustam's brother Shaghad digged a well and hide some daggers and arch in and with guilefulness buried him with his horse named Raksh

چاہِ رُسْتَم کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • (تلمیح) وہ کنواں جس میں رستم کے بھائی شغاد نے بھالے اور برچھے گاڑ دیے تھے اور اس میں مکر سے رستم کو رخش نامی گھوڑے سمیت گرا کر ہلاک کردیا تھا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चाह-ए-रुसतम)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चाह-ए-रुसतम

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone