खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चित-पित" शब्द से संबंधित परिणाम

चित

अंतःकरण की चार वृत्तियों में से एक जो अंतरिद्रिय के रूप में मानी गई है और जिसके द्वारा धारण, भाबना आदि की क्रियाएँ सम्पन्न होती है। जी। दिल। मुहा०-चित्त उचटना = किसी काम, बात या स्थान से जी विरक्त होना या हटना। दिल को भला न लगना। चित्त करना = जी चाहना। इच्छा होना। जैसे-उनसे मिलने को मेरा चित्त नहीं करता। चित्त चढ़ना = दे० “ चित्त पर चढ़ना '। चित्त चिहुँटना-प्रेमासक्त होने के कारण मन में कष्टदायक स्मृति होना। उदा०-नहिं अन्हाय नहि जाय घर चित चिहुँठयो तकि तीर। बिहारी। चित्त चुराना = मन को मोहित करना। चित्त देना ध्यान देना। मन लगाना। उदा० चित्त दै सुनो हमारी बात।-सूर। चित्त घरना = (क) किसी बात पर ध्यान देना। मन लगाना। (ख) कोई बात या विचार मन में लाना। उदा०-हमारे प्रभु औगुन चित न धरौ-सूर। चित्त पर चढ़ना = (क) मन में बसने के कारण बार-बार ध्यान में आना। (ख) स्मृत्ति जाग्रत होना। याद आन, या पड़ना। चित्त बॅटना = एक बात या विषय ओर ध्यान रहने की दशा में कुछ समय के लिए दूसरी ओर ध्यान जाना जो बाधा के रूप में हो जाता है। चित्त में जमना, धंसना या बैठना = अच्छी तरह हृदयंगम होना। दृढ़ निश्चय के रूप में मन में बैठना। चित्त में होना या चित्त होना = इच्छा होना। जी चाहना। चित्त लगना = किसी काम या बात में मन की वृत्ति लगना। ध्यान लगना। जैसे-चित्त लगाकर काम किया करो। चित्त से उतरना = (क) व्यान में न रहना। भूल जाना। जैसे-वह बात हमारे चित्त मे उतर गई थी। (ख) पहले की तरह आदरणीय या प्रिय न रह जाना। जैसे-अब तो वह हमारे चित्त से उतर गया है। चित्त से न टलना ध्यान में बराबर बना रहना। न भूलना।

चित-पट

एक प्रकार का खेल या बाज़ी जिसमें किसी फेंकी हुई वस्तु के चित या पट पड़ने पर हार जीत का निर्णय होता है

चित-पित

धब्बे वाला, दागदार

चित-हट

चित-चोर

चित्त को चुराने वाला, जी को लुभावने वाला, मनोहर, मनभावना, मोहित करने वाला, मन को आकर्षित करने वाला, प्यारा, प्रिय

चित-लगन

सुंदर, आकर्षक, प्यारा, दिल लुभाने वाला, दिलकश, दिलरुबा

चित-आँग

पेट के बल लेटा या पड़ा हुआ

चित-चाए

चित-ताप

ग़म, उदासी

चित-चाव

चित-चोरा

चित-चाहा

इच्छा या रुचि के अनुसार, इच्छा के अनुसार, रुचिकर, मनचाहा

चित-धारा

विचारों की लहर

चित-चढ़ा

दृष्टियों में खबा हुआ, दिल में समाया हुआ, दिल और मष्तिस्क पर आच्छादित

चित सटना

विचार छोड़ना, भूल जाना

चित्रशाला

वह स्थान जहाँ प्रदर्शन के लिए बहुत-से चित्र रखे रहते हों, चित्र कक्ष

चित्र-कर

चित पड़ना

क़िमारबाज़ी में कोड़ी का पुश्त के बिल ज़मीन पर गिरना जो जीतने की अलामत है , हसब-ए-मुराद नतीजा बरआमद होना , नसीब का यावरी करना , तदबीर बिन आना

चितर-बंग

चित-पट होना

(मजाज़न) मर जाना , चटपट हो जाना

चित-पित होना

लत पत् होना, आलूदा होना

चित में बेठना

दिल में खुबना, नज़रों पर चढ़ना, तसव्वुर में जमुना, दिल नशीं होना

चित-पट करना

कोई चीज़ उछाल कर इस के उलटे सीधे गिरने पर शर्त लगाना

चित-पित करना

(लिखते वक़्त काग़ज़ पर) धब्बे डालना (कापी को) ख़राब करना, मेला या गंदा करना

चित-पट डालना

सका वग़ैरा उछाल कर किसी बात का फ़ैसला करना, टॉस करना

चित्रंगी

कई रंगों का, विभिन्न रंगों का, बबहुत सक्षम (आदमी), अय्यार, चालाक

चित भंग होना

बदहवास होना, होश-ओ-हवास खो बैठना, होश गुम होना, इंद्रियों को खो देना

चितौड़ा

एक आबी परिंद जिसकी टांगें सारस की तरह लंबी होती हैं

चित में बिठाना

चित चढ़ना

दिल में समा जाना, दिल को भा जाना, पसंद आ जाना

चित बिगड़ना

बुरा इरादा होना, मन बदल जाना

चित से उतरना

याद न रहना, ध्यान से उतरना, भूल जाना, नज़रों में छोटा या कमतर हो जाना, महत्त्वहीन होना

चितर-साल

चित्र-भोजन

चिता-पिंड

चित्त-आकास

चिता

(ज्योतिष) चंद्रमा के गंतव्यों (मंज़िलों) में से वह मंज़िल जिसमें एक सितारा होता है

चित्त-आनंद

चित्त-शांति

चित धर सुनना

ध्यान से सुनना

चिता-रोहण

सती का चिता पर चढ़ना, विधवा का सती होना, विधवा स्त्री का सती होने के लिए अपने पति के शव के साथ चिता पर बैठना, जनाज़ा उठाना

चितवन

दृष्टि, निगाह, त्यौरी, नज़र, अवलोकन, कटाक्ष, कानखी, किसी की ओर प्रेमपूर्वक या स्नेहपूर्वक देखने की अवस्था, ढंग या भाव

चित भी मेरी पट भी मेरी, अंटा मेरे बाप का

हर तरह से अपना मतलब निकालने और अपने अनुकूल बात तै कराने का प्रबंध, हर तरह अपना ही लाभ चाहना

चित्त-आत्मा

चित्ती-दार

धब्बेदार, दाग़दार

चितर-शाला

चितना

चिंतन करने की क्रिया या भाव। चिंतन।

चित्ती-मंगल

वह घोड़ा जिसके सिर गर्दन सीना पाँव और पूँछ पर सफ़ेद दाग़ हों

चित पर चढ़ना

चित्र

किसी कागज़ या वस्त्र पर रेखाओं एवं रंगों से बनी किसी व्यक्ति या वस्तु की आकृति, तस्वीर

चित्नी

चितल

चिता-भूमि

मुर्दों को जलाने की जगह, मरघट, श्मशान

चित्र-लेखा

एक प्रकार का वर्ण-वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में १ भगण १ मगण १ नगण और ३ यगण होते हैं।

चित्ती

एक किस्म का सांप जिस पर बिंदियों की तरह के धब्बे होते हैं, चीतल

चित पे चढ़ना

मन मोह लेना, दिल पर नक़्श होना, तसव्वुर में जमुना

चित्ला-बुख़ार

बुख़ार का एक प्रकार जिसमें शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं

चितकबरी-सुंडी

चित्र-लेखनी

चित्र अंकित करने की कलम

चित्रा

एक नक्षत्र का नाम

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चित-पित के अर्थदेखिए

चित-पित

chit-pitچِت پِت

वज़्न : 22

चित-पित के हिंदी अर्थ

विशेषण

English meaning of chit-pit

Adjective

چِت پِت کے اردو معانی

صفت

  • دھبّے والا، داغ دار
  • میلا، گندا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चित-पित)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चित-पित

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone