खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चोर-बाज़ार" शब्द से संबंधित परिणाम

चोर

लड़कों के खेल में, वह लड़का जो अपना दाँव हार जाता है, और इसीलिए दूसरे लड़के जिससे कोई दौड़-धूप या परिश्रम का काम कराके अपना दाँव लेते या बदला चुकाते हैं। विशेष-ऐसे लड़के को प्रायः किसी दूसरे लड़के को छूकर चोर बनाना या अपनी पीठ पर चढ़ाकर कुछ दूर पहुँचाना या ले जाना पड़ता है।

चूर

पिंगल में मगण के पहले भेद (5) की संज्ञा।

चौर

जंगल में खुला मैदान, नीची ज़मीन का बड़ा टुकड़ा

चवर

= चवर

चोर पहरा

पहरे का वह प्रकार जिसमें पहरेदार या तो छिपे रहते हैं अथवा भेष बदल कर पता लगाने के लिए घूमते-फिरते रहते हैं

चोर-पैसा

डबल पैसा जो मिट्टी में गिर कर मुश्किल से पाया जाता जाता है, अंग्रेज़ी पैसा जो पुराने पैसा से मोटाई में आधा होता था

चोर-खेदा

चोर-रस्ता

वह छिपा हुआ मार्ग जिसका जन-साधारण को पता न हो, चोर रास्ता, गुप्त मार्ग

चोर है

मसखरा और मक्कार है

चोर-हट्टा

वह बाज़ार जहाँ चोरी का माल बिकता हो

चोर-पहरा

चोर-खाता

चोर-निगाह

छुप कर इस तरह देखना कि किसी को ख़बर न हो

चोर-जहाज़

चोर-इन'आम

वह भूमि जिसको बिना कर दिए जोता जाए

चोर-हटिया

वह दुकानदार जो चोरों से माल ख़रीदे, वह सर्राफ़ जो उचक्कों या बदमाशों से चोरी का सामान वग़ैरा सस्ता ख़रीद लेता है जिस को लोग चोर ठिय्या भी बोलते हैं

चोर रास्ता

वह छिपा हुआ मार्ग जिसका जन-साधारण को पता न हो

चोर-सिपाही

चोर-कचहरी

धोखाधड़ी और डकैती का विभाग, नवाबी शासन में वह विभाग, जो गुप्त रूप से चोरों, बदमाशों आदि के दुष्कर्मों का पता लगाता था

चोर-महीचनी

छुपने और ढ़ूढ़ने का एक खेल, आंख मचोला, आँख मिचौली नाम का खेल

चोर-दरवाज़ा

किसी महल या बड़े मकान में प्रायः पिछवाड़े की ओर का वह छोटा दरवाज़ा जो आड़ में हो और जिसका पता सब लोगों को न हो, ग़लत तरीक़ा, अवैध स्रोत

चोर-मंडूरा

गाँव के बच्चों का एक खेल जिसमें एक कंकर गोबर के ढेरों में से एक में छिपा देते हैं जो उसे पा जाये वह सारा गोबर ले जाता है

चोर पहरे वाला

छुप कर निगरानी या देखभाल करने वाला

चोर को चोर ही पहचाने

जैसे को तैसा ही पहचानता है

चूर होना

टुकड़े-टुकड़े होना

चोर को चोर ही सूझता है

हर व्यक्ति दूसरे को अपनी तरह का ही समझता है

चोर-मूँग

मूँग का वह खड़ा दाना जो पीसने में न पिसे और गलने में न गले

चोर मश'अल

ऐसी मशाल जिस पर एक आवरण चढ़ा होता है जो रौशनी को छुपाए रखता है समय अनुसार उस आवरण को नीचे कर देते हैं तो मशाल की रौशनी फैल जाती है, चोर बत्ती, चोर लालटेन

चोर-ख़ाना

छोटे संदूक़ या अलमारी का चोरख़ाना जो हर एक को स्पष्ट रुप से दिखाई नहीं देता

चोर को घर तक पहुँचाना

बे दलील करदेना, जुर्म का इक़रार करवा लेना, हुज्जत तमाम करना, लाजवाब कर देना

चोर-उँगली

एक बूटी जो दवा के रूप में प्रयोग की जाती है

चूर रहना

चोर हथेली पे जान लिए फिरता है

चोर की जान हर वक़्त ख़तरे में होती है

चोर का शाहिद चराग़

दीप के उजाले में चोर पहचान लिया जाता है इस लिए चोर उजाले में चोरी नहीं करता

चोर जाते रहे कि अंधियारी

बुरे स्वभाव वाला अवसर पाते ही बुरे काम करता ही है, जगत के नियम नहीं बदलते

चोर के हाथ में दिया

एक तो अपराध करना दूसरे खुले रूप से

चोर चकार चूके लेकिन चुग़ल न चूके

चोर उचक्कों के लिए संभव है कि चोरी छोड़ दें परंतु चुग़लख़ोर चुग़ली खाने से नहीं चूक सकता, वह चुग़ली करके ही रहता है

चोर लाठी दो जने, हम बाप बेटे अकेले

बुज़दिल आदमी लुट जाये तो परिहास के रूप में उसे कहते हैं

चोर चुरावे और गर्दन हिलावे

एक तो बुरा काम करे दूसरे मुकरे तो कहते हैं

चोरबालू

वह बालू या रेत जिसके नीचे दलदल हो, धंँसाव या पोलापन हो, नदी के रेतीले किनारे पर रेत जो समान रूप से फैलती है और पानी में गिरती है जिससे किनारे का पानी उथला हो जाता है और नौका विहार के लिए अनुपयुक्त हो जाता है

चौरंगी

चार रंगों का, जिसमें चार रंग हों

चोरथन

गाओं-भैंसों का ऐसा थन जिसके अंदर दूध बचा रह जाता या बचा रह सकता हो, दुहने के समय अपना पूरा दूध न देनेवाली और थनों में कुछ दूध चुरा रखने वाली (गो, भैंस या बकरी आदि)

चोर और साँप दबे पर चोट करता है

चोर और साँप घिर जाएँ अथवा दब जाएँ तो हमला करते हैं वर्ना भाग जाते हैं

चोर भोर होना

चोर को पिंहाई दूर से सूझे

चोर जानता है कि जब पकड़ा गया तो जूते लगेंगे

चोर से कहे तू चोरी कर और साह से कहे तू जागते रहियो

दोनों विपक्षी पक्षों से बनाए रखना

चूर-चूर होना

चारों तरफ़ से चोर-चोर की आवाज़ आना

चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए

बुरी 'आदत नहीं जाती

चोर चोरी से जाए हेरा फेरी से न जाए

चोर-धज

चोर की जोरू कोने में मुँह दे कर रोती है

बेचारी चोर की पत्नी को हर समय अपने पति के पकड़े जाने की चिंता होती है

चोर भोर हो जाना

चोर-उरद

चोर-थाँग

वह व्यक्ति जो चोरी की संपत्ति लेता हो, चोरी का माल या सामान लेने वाला

चोर-नज़र

छुप-छुपा कर करना, सबकी दृष्टी से बच कर करना, नज़र बचाना, चुपके से, आहिस्ता से, गुप्त तरीक़े से, दबे पाँव

चोर-बदन

वह शरीर जिसका मोटापा मालूम न हो

चोर-जिस्म

चोर-महल

राजाओं, रईसों आदि का ऐसा महल या मकान जिसमें वे अपनी रखेली स्त्री या स्त्रियां रखते थे

चोर-नमक

वह नमक जिसका कर न दिया जाए

चोर-गली

नगर या बस्ती की वह छोटी और तंग गली जिसका पता सब लोगों को न हो, पोशीदा रास्ता, गली के अंदर गली, पिछली गली

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चोर-बाज़ार के अर्थदेखिए

चोर-बाज़ार

chor-baazaarچور بازار

वज़्न : 21221

चोर-बाज़ार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत - संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बाज़ार जहाँ चोरी का सामान ख़रीदा और बेचा जाता है
  • व्यापार का वह क्षेत्र जिसमें नियंत्रित अथवा राशन में मिलने वाली चीजें चोरी से और अधिक ऊँचे मूल्य पर खरीदी और बेची जाती हैं, वह स्थान जहाँ नियंत्रित वस्तुएँ अधिक दामों पर बेची जाती हैं, (ब्लैक मार्केट)
  • वो जगह जहां विदेशी सामान कस्टम डयूटी बचा कर या असंवैधानिक आयात से प्राप्त करके बेचा जाये
  • वो जगाह जहाँ गुप्त रूप से कोई असंवैधानिक काम होता हो, चोरी-छुपे ला कर माल बेचने की जगह

English meaning of chor-baazaar

Persian, Sanskrit - Noun, Masculine

  • market for stolen goods, second-hand stuff market
  • black market
  • the place where the illegal business of smuggled goods are exercised

چور بازار کے اردو معانی

فارسی، سنسکرت - اسم، مذکر

  • وہ بازار جہاں چوری کا مال خریدا اور بیچا جائے یا
  • وہ بازار جہاں چیزیں مقررہ نرخ سے زیادہ قیمت پر چوری سے فروخت کی جاتی ہیں
  • وہ جگہ جہاں غیر ملکی سامان کسٹم ڈیوٹی بچا کر یا غیر قانونی درآمد سے حاصل کرکے بیچا جائے
  • وہ جگہ جہاں خفیہ طور پر کوئی ناجائز کام ہوتا ہو، چوری چھپے لا کر مال بیچنے کی جگہ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चोर-बाज़ार)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चोर-बाज़ार

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone