खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चोर-बदन" शब्द से संबंधित परिणाम

चोर

लड़कों के खेल में, वह लड़का जो अपना दाँव हार जाता है, और इसीलिए दूसरे लड़के जिससे कोई दौड़-धूप या परिश्रम का काम कराके अपना दाँव लेते या बदला चुकाते हैं। विशेष-ऐसे लड़के को प्रायः किसी दूसरे लड़के को छूकर चोर बनाना या अपनी पीठ पर चढ़ाकर कुछ दूर पहुँचाना या ले जाना पड़ता है।

चोर-जेब

भीतर की तरफ़ अज्ञात सिली हुई जेब जो ऊपर से दिखाई न दे

चोर-पेट

ऐसा छोटा उदर या पेट जिसमें साधारण से बहुत अधिक भोजन समा सकता या समाता हो

चोर-ढोर

चोर के साथ चोरी की हुई संपत्ति

चोर-जिस्म

चोर-नज़र

छुप-छुपा कर करना, सबकी दृष्टी से बच कर करना, नज़र बचाना, चुपके से, आहिस्ता से, गुप्त तरीक़े से, दबे पाँव

चोर-धज

चोर-पैसा

डबल पैसा जो मिट्टी में गिर कर मुश्किल से पाया जाता जाता है, अंग्रेज़ी पैसा जो पुराने पैसा से मोटाई में आधा होता था

चोर-उरद

चोर-महल

राजाओं, रईसों आदि का ऐसा महल या मकान जिसमें वे अपनी रखेली स्त्री या स्त्रियां रखते थे

चोर-नमक

वह नमक जिसका कर न दिया जाए

चोर-बदन

वह शरीर जिसका मोटापा मालूम न हो

चोर-लगोर

छुपकर मिलने वाला, छुपकर दोस्ती रखने वाला

चोर-गली

नगर या बस्ती की वह छोटी और तंग गली जिसका पता सब लोगों को न हो, पोशीदा रास्ता, गली के अंदर गली, पिछली गली

चोर-बाट

चोर-बाल

मनहूस बाल, चण्डाल बाल

चोर-पलटन

चोर-रस्ता

वह छिपा हुआ मार्ग जिसका जन-साधारण को पता न हो, चोर रास्ता, गुप्त मार्ग

चोर मश'अल

ऐसी मशाल जिस पर एक आवरण चढ़ा होता है जो रौशनी को छुपाए रखता है समय अनुसार उस आवरण को नीचे कर देते हैं तो मशाल की रौशनी फैल जाती है, चोर बत्ती, चोर लालटेन

चोर-चार

गिरह कट, चोर

चोर-मूठ

चोर-ख़ाना

छोटे संदूक़ या अलमारी का चोरख़ाना जो हर एक को स्पष्ट रुप से दिखाई नहीं देता

चोर-थाँग

वह व्यक्ति जो चोरी की संपत्ति लेता हो, चोरी का माल या सामान लेने वाला

चोर-खेदा

चोर-लुच्चा

चोर, उचक्का, बदमाश

चोर-मूँग

मूँग का वह खड़ा दाना जो पीसने में न पिसे और गलने में न गले

चोर-सुंडी

चोर-पानी

चोर-लीक

चोर रास्ता, ख़ुफ़िया रास्ता ,छिपा हुआ मार्ग

चोर-ओ-चतुर

मक्कार

चोर-बाज़ार

वह बाज़ार जहाँ चोरी का सामान ख़रीदा और बेचा जाता है

चोर-पैसा

चोर-परी

परी पतंग की एक प्रकार जिसके पर छोटे होते हैं

चोर-कली

चोर-इन'आम

वह भूमि जिसको बिना कर दिए जोता जाए

चोर-क़ंदील

चोर-ज़मीन

दलदल, चोर बालू, चोर रेत, ऐसी ज़मीन जो ऊपर से देखने में तो ठोस या पक्की जान पड़े, पर नीचे से पोपली हो और जो भार पड़ते ही नीचे धंस या दब जाय

चोर-उँगली

एक बूटी जो दवा के रूप में प्रयोग की जाती है

चोर-मार्क

वह छिपा हुआ मार्ग जिसका जन-साधारण को पता न हो, चोर रास्ता, गुप्त मार्ग

चोर-मार्ग

वह छिपा हुआ मार्ग जिसका जन-साधारण को पता न हो, चोर रास्ता, गुप्त मार्ग, चोर रास्ता

चोर-मंडली

गाँव के बच्चों का एक खेल जिसमें एक कंकर गोबर के ढेरों में से एक में छिपा देते हैं जो उसे पा जाए वह सारा गोबर ले जाता है

चोर-जहाज़

चोर-बाज़ारी

नियंत्रित अथवा राशन में मिलनेवाली वस्तुएँ खुले बाजार में और उचित मूल्य पर न बेचकर चोरी से और अधिक दाम पर बेचने की क्रिया, प्रकार या भाव, नियंत्रित मूल्य की चीज़ को खुले बाज़ार में चोरी से अधिक दाम पर बेचना

चोर-बत्ती

ख़ुश्क बैट्री से रोशनी देने वाला एक बिजली का आला, हाथ में रखने की बिजली की वह बत्ती जो बटन दबाने पर ही जलती है, टार्च

चोर-सिपाही

चोर-ठिया

चोर-पायक

जासूस, मुख़्बिर

चोर-कीड़ा

चुपके से कार्रवाई करने वाला कीड़ा, ऐसे कीड़े जो रात के अंधेरे में फसलों को हानि पहुँचाते हैं

चोर-हट्टा

वह बाज़ार जहाँ चोरी का माल बिकता हो

चोर-मंडूरा

गाँव के बच्चों का एक खेल जिसमें एक कंकर गोबर के ढेरों में से एक में छिपा देते हैं जो उसे पा जाये वह सारा गोबर ले जाता है

चोर-गढ़ा

ऐसा गढ़ा जो नज़र न आए, वह गढ़ा जो घास वग़ैरा से ढाँप दिया जाता है

चोर-पहरा

चोर-खाता

चोर-निगाह

छुप कर इस तरह देखना कि किसी को ख़बर न हो

चोर-खाता

चोर-चकार

चोर उचक्का, लुटेरा, चोट्टा, बदमाश

चोर-सौदागर

चोर-मक्खी

मधुमक्खी की एक प्रजाति जो अन्य कीड़ों का शिकार करके जीवन यापन करती है

चोर-हटिया

वह दुकानदार जो चोरों से माल ख़रीदे, वह सर्राफ़ जो उचक्कों या बदमाशों से चोरी का सामान वग़ैरा सस्ता ख़रीद लेता है जिस को लोग चोर ठिय्या भी बोलते हैं

चोर सीढ़ी

किसी बड़े मकान या महल में वह छोटी और संकरी सीढी जो कहीं आड़ में हो और जिसका पता सब लोगों को न हो, मकान के पिछली तरफ़ की सीढ़ी, गुप्त सीढ़ी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चोर-बदन के अर्थदेखिए

चोर-बदन

chor-badanچور بَدَن

वज़्न : 2112

चोर-बदन के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी - संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शरीर जिसका मोटापा मालूम न हो
  • वह व्यक्ति जो देखने में दुबला हो मगर बल अधिक रखता हो
  • जो देखने में दुबला-पतला या सामान्य जान पड़ने पर भी अपेक्षया अधिक बलवान् या शक्तिशाली हो

English meaning of chor-badan

Sanskrit, Arabic - Noun, Masculine

  • not visibly fat, deceptive appearance
  • a deceptive frame or body, one whose undressed body is stouter or more muscular than it appears with clothes on

چور بَدَن کے اردو معانی

سنسکرت، عربی - اسم، مذکر

  • وہ جسم جس کا مٹاپا معلوم نہ ہو
  • وہ شخص جو دیکھنے میں دبلا ہو مگر طاقت زیادہ رکھتا ہو
  • ایسے قد والا شخص جس کی جسامت کم نظر آئے مگر لباس میں کپڑا اندازے سے زیادہ صرف ہو

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चोर-बदन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चोर-बदन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone