खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चोर-बत्ती" शब्द से संबंधित परिणाम

बत्ती

प्रकाश के निमित्त जलाया जानेवाला सूत, रूई, कपड़े आदि का बंटा हुआ लंबोतरा लच्छा जो तेल आदि से भरे हुए दीए में रखा जाता है, मुहा०-बत्ती चढ़ाना शमादान में मोमबत्ती लगाना, बत्ती जलाना अँधेरा होने पर प्रकाश के लिए दीपक जलाना, (किसी चीज में) बत्ती लगाना पूरी तरह से नष्ट-म्रष्ट करना, जैसे-वह लाखों रुपए की संपत्ति में बत्ती लगाकर कंगाल हो गया, दीपक, चिराग, रोशनी, प्रकाश, मुहा०-बत्ती दिखाना प्रकाश दिखाना, लपेटा हुआ चीथड़ा जो किसी वस्तु में आग लगाने के लिए काम में लाया जाय, फलीता, पलीता, बत्ती के आकार-प्रकार की कोई गोलाकार लंबी चीज, जैसे-घाव में भरने की बत्ती, लाह की बत्ती, छाजन में लगाने का फूस आदि का पूला, कपड़े की वह लंबी धज्जी जो घाव में मवाद साफ करने के लिए भरते हैं, सींक आदि पर गंध-द्रव्य या ज्वलनशील पदार्थ लपेटकर बनाई जानेवाली बत्ती जो पूजन आदि के समय जलाई जाती है, जैसे-अगर-बत्ती, धूप बत्ती, मोमबत्ती, पगड़ी या चीरे का ऐंठा या बटा हुआ कपड़ा, कपड़े के किनारे का वह भाग जो सीने के लिए मरोड़कर बत्ती के रूप में लाया जाता है

बट्टी

(बारचा साज़ी) नील की चुकती या टिकिया

बित्ती

लड़कों का एक प्रकार का खेल जिसमें एक लड़का कंकड़ या ठीकरा दूर फेंकता और दूसरा उसे उठाकर लाता है

बिट्टी

बत्ती देना

आग लगाना, दाग़ना

बत्ती उड़ाना

दीपक की लौ पर निशाना मार कर बुझा देना, चिराग़ की लो पर निशाना मार कर उसे बुझा देना, निशाना ठीक लगाना

बत्ती चढ़ाना

फ़ानूस या कँवल आदि में मोम की बत्ती रखना

बत्ती जले

बत्ती दिखाना

किसी के रास्ते में रोशनी डालना ताकि रास्ता नज़र आए

बत्ती जलना

बत्ती बटना

रुई या कपड़े आदि को दोनों हथेलियों से मलकर बत्ती बनाना

बत्ती बोलना

बेकार हो जाना

बत्ती बुलवा देना

बत्ती बुला देना

थका देना, आजिज़ कर देना . हार मनवा देना

बत्ती-बत्ती

धागा-धागा, टुकड़ा-टुकड़ा, धज्जी-धज्जी

बत्ती बनाना

रुई या कपड़े आदि को दोनों हथेलीयों से मिला कर बत्ती बनाना

बत्ती लगाना

बत्ती जलाना

बत्ती बना कर रख छोड़ो

बेकार है किसी का नहीं, मुझे उस की ज़रूरत नहीं

बत्ती बुलाना

थका देना, परेशान कर देना, हार मनवा देना

बत्ती उकसाना

दीपक की बाती को आगे बढ़ाना या ऊपर उठाना

बत्ती-पड़े

चराग़ जले, सर्यास्त के समय

बत्ती बुझाना

बत्ती-बिल

बत्ती ले कर ढूँडना

चिराग़ लेकर ढूँढना, बहुत छानबीन या तलाश करना

बत्ती बोल जाना

बत्ती-ताक़त

बत्ती बना कर रख लो

बेकार है किसी का नहीं, मुझे उस की ज़रूरत नहीं

बत्तीसवाँ

बत्तीसा

बत्तीस मसालों का मिश्रण जो घोड़ी को बच्चा देने के बाद खिलाया जाता है, वह मिश्रण जो पशुओं के हाज़मे के लिए दिया जाता है

बत्तीसी

बत्तीस का समूह जैसे सिंघासन बत्तीसी

बत्तीस

गिनती या संख्या में जो तीस से दो अधिक हो

बत्तीस-धार

बट्टा

पत्थर का वह गोल टुकड़ा जो सिल पर कोई चीज कूटने या पीसने के काम में आता है, कूटने या पीसने का पत्थर, लोढ़ा

बत्तीस-धारा

माँ का दूध

बत्तीस-अभरन

बत्तीसी झड़ना

बत्तीसी झाड़ना

बत्तीस दाँतों में एक ज़बान

बहुत से शत्रुओं या विरोधियों में घिरा हुआ

बत्तीस दाँतों में ज़ुबान

बहुत से दुश्मनों या विरोधियों में घिरा हुआ

बत्तीस धारें दूध बख़्शा

बत्तीस दाँतों में ज़बान होना

बत्तीस दाँत की भाका ख़ाली नहीं जाती

मुँह से निकली हुई बद-शगूनी का असर अवश्य होता है, श्राप अवश्य असर करती है

बत्तीस मुँह की फ़ाल ख़ाली नहीं जाती

जो बात प्रसिद्ध हो जाए वह हो कर रहती है

बत्तीसी दिखाना

इस तरह मुँह चिड़ाना कि दाँत स्पष्ट हो जाएँ

बत्तीस धार दूध पिलाना

अपना दूध पिला कर पालना, पालना पोसना और प्रवान चढ़ाना(माओं या दाइयों के अपनी औलाद पर हक़ जताने के मौक़ा पर मुस्तामल)

बत्तीस ज़बान की भाका ख़ाली नहीं जाती

बहुत से लोगों की प्रार्थना लग ही जाती है

बत्तीसी-छत्तीसी

लड़ाका, अय्यार, मक्कार, चालाक औरत

बत्तीसी बंद होना

ग़शी या और किसी बीमारी से दाँतों का जकड़ जाना, दाँती बंद होना, जबड़ा न खुलना

बत्तीसी बजना

कठोर ठंड या भय से काँपने में तले ऊपर के दाँतों के टकराने की ध्वनि निकलना

बत्तीस का सूत

प्रति तोला ग्यारह सौ गज़ लंबा खींचा हुआ तार

बत्तीस अभरन बारह सिंघार

गीतों में आभुषण की अधिक्ता और पूरे श्रृँगार के अर्थ में प्रयुक्त

बत्तीस धार हो कर निकले

तेरा पाप फूट जाए, तेरे आगे आए, तुझ पर संतोष पड़े

बत्तीसी खिलना

प्रसन्नता से हँस पड़ना

बत्तीसी गिर जाना

सारे दांतों का टूट जाना, पोपला हो जाना

बत्तीसी बैठ जाना

ग़शी या और किसी बीमारी से दाँतों का जकड़ जाना, दाँती बंद होना, जबड़ा न खुलना

बताता

बटाटा

आल (कंद)

बुत्ती

बुत्ता

बातों में मूर्ख बनाकर किसी को दिया जानेवाला चकमा या धोखा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चोर-बत्ती के अर्थदेखिए

चोर-बत्ती

chor-battiiچور بَتّی

वज़्न : 2122

चोर-बत्ती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ख़ुश्क बैट्री से रोशनी देने वाला एक बिजली का आला, हाथ में रखने की बिजली की वह बत्ती जो बटन दबाने पर ही जलती है, टार्च

چور بَتّی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • خشک بیٹری سے روشنی دینے والا ایک بجلی کا آلہ، ٹارچ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चोर-बत्ती)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चोर-बत्ती

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone