खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चुपड़ी-रोटी" शब्द से संबंधित परिणाम

रोती

रोटी

एक समय प्रायः एक साथ बनाई जानेवाली कुछ विशिष्ट चीजें जिनमें उक्त खाद्य पदार्थ के सिवा चावल, दाल, तरकारी आदि भी सम्मिलित रहती हैं। रसोई। जैसे-(क) उनके यहाँ दोनों समय रोटी बनाने के लिए ब्राह्मणी आती है। (ख) हम चार दिन दिल्ली रहे, पर उन्होंने किसी दिन रोटी तक के लिए न कहा। पद-रोटी-कपड़ा, रोटी-दाल। महा०-(किसी की या किसी के यहाँ) रोटियाँ तोड़ना = किसी के घर पड़े रहकर उसकी कृपा से अपना पेट पालना। बैठे-बैठे किसी का दिया खाना। जैसे-साल भर से तो वह अपने ससुर की (या ससुर के यहाँ) रोटियाँ तोड़ रहा है। (किसी को) रोटियाँ लगना-किसी को पूरा और मुफ्त का भोजन मिलने से मोटाई सूझना। भर-पेट भोजन पाकर इतराते फिरते रहना।

दूती

संदेश पहुँचानेवाली स्त्री।

देता

किसी वस्तु पर से अपना स्वत्व हटाकर उसपर दूसरे का स्वत्व स्थापित करना, दूसरे के अधिकार में करना, प्रदान करना

रुटी

वह बर्तन जिसमें मक्खन निकालने के लिए दूध बोलोया जाता है

रौटी

रोटी देना

किसी व्यक्ति को खाना खिलाना, पालन पोषण करना, परवरिश करना

रोटी तोड़ना

मुफ़्त की रोटी खाना

रौंटी

रोटी जाना

गुज़र औक़ात का सहारा जाना

रोटी लेना

किसी को बेरोज़गार कर देना, किसी की रोज़ी छीन लेना

रोटी बनना

खाना पकना, रसोई तैयार होना

रोटी पाना

रोज़ी पाना, आज़ूका पाना

रोटी चुपड़ना

रोटी पर घी लगाना

रोटी करना

ख़ुशी या ग़मी की तक़रीब में लोगों को खाना खिलाना, बिरादरी की ज़ीअफ़त करना (ख़ासकर किसी की वफ़ात के चंद रोज़ बाद जो खाना क्यू जाता है इस की निसबत ज़्यादा बोलते हैं)

रोटी सेंकना

तवे पर पकने के बाद रोटी को कोयलों पर रख कर फुला देना

रोटी उड़ जाना

रिज़्क नापैद होना, रिज़्क ख़त्म हो जाना

रोटी-तोड़

मुफ़्त खोर, दूसरों के दस्तरख़्वान पर खाना खाने वाला

रोटी बटना

रोटी तक़सीम होना , इत्तिफ़ाक़ कर लेने की एक रस्म

रोटी खाना

पेट भरना, खाना खाना, आजीविका उपकरण प्रदान करना, रोज़ी कमाना

रोटी-दाल

रोटी-कपड़ा, घरबार या बीवी बच्चों का ख़र्च, खाने-पीने का ख़र्च

रोटी वाला है

मालदार है, खाती पीती असामी है

रोटी चलना

खाने-पीने का प्रबंध होना, खाने-पीने का पूरा पड़ना, गुज़र-बसर होना

रोती पेशानी

ऐसा मुखड़ा जो मुरझाया एक शोकान्त प्रतीत हो, संतप्त और दुखी सूरत

रोटी ठोंकना

बद दिल्ली या बदसलीक़गी से या ज़बरदस्ती रोटी पकाना

रोटी डालना

रोटी पकाना, रोटी तवे पर सेंकना

रोटी कपड़ा लिख देना

रोटी कपड़ा देने की शर्त तहरीर कर देना

रोटी-देवा

अन्नदाता, अन्न देने वाला, खाना खिलाने वाला व्यक्ति

दोंटी

नाफ़

रोटी को रोवे, खपड़ी को टोहवे

रोटी का मारा उसी की जुस्तजू में रहता है, निहायत ग़रीब है खाने तक को नहीं मिलता

रोटी क़िस्मत की हुक़्क़ा पाँव दौड़ी का

रोटी तो क़िस्मत से मिलती है मगर हुक़्क़ा (यानी ऐश) उसे मिलता है जो दौड़ धूओप करे

रोटी-चोर

रोटी की ख़ाक झाड़ना

ख़ुशामद करना , ख़िदमत करना , मज़े से ज़िंदगी बसर करना

रोटी पड़ी मुँह में ज़ात पड़ी गुह में

रोओ पिया किसी तरह हाथ आ जाये कुछ पर्वा नहीं

रोटी कपड़े को तरसना

बहुत ग़रीब होना, परेशानी में बसर करना

रोटी बनाना

खाना पकाना, रसोई का काम करना

रोटी कमाना

आजीविका पैदा करना, जीविका उपार्जन करना, रोज़ी हासिल करना

रोटी पकाना

रोटी तैयार करना, खाना तैयार करना, खाना बनाना

रोटी को रोना

भूखों मरना

रोटी गई मुँह में ज़ात गई गूह में

नीच ज़ात से शादी करने या ईसाई या मुसलमान होजाने के मौक़ा पर कहते हैं, ख़ुशहाली या रिज़्क की ख़ातिर इंसान ज़लील काम भी कर गुज़रता है

रोटी दाल से ख़ुश

आसूदा, ख़ुशहाल

रोटी-वाला

नानबाई, रोटी पकाने वाला, रोटी बेचने वाला

रोटी पर का घी गिर पड़ा, मुझे रूखी ही भाती है

हानि हो जाए तो परवाह न करना

रोटी कपड़े की ख़बर लेना

खाना और कपड़ा देना, ख़ुराक और पोशाक की ख़बर-गीरी करना

रोटी दाल में ख़ुश रहना

आसूदा हाल रहना

रोती हुई सूरत

स्थायी ग़म में डूबा हुआ

रोटी खाए शक्कर से दुनिया खाए मक्कर से

अगर तुम ख़ुशहाली से ज़िंदगी बसर करना चाहते हो तो लोगों को धोका फ़रेब देते रहो या ख़ुशामद करते रहो, दुनिया मकर से हासिल होती है

रोटी तो किसी तौर कमा खाए मुछंदर

(तंज़न) कोई भी शख़्स हो उसे रोज़ी हासिल करने के लिए कोई ना कोई ज़रीया ढूओनडना पड़ता है

रोती-शक्ल

रोटी का मारा

भूखा, कंगाल

रोटी न कपड़ा सेंत सेंत का भुत्रा

मुफ़त में क़बज़ा या इख़तियार जताता है, देता दिलाता कुछ नहीं

रोटी का न कपड़े का सेंत मेंत का भुत्रा

ऐसे नाकारा शख़्स के बारे में कहते हैं जो मुफ़त ख़ोरी के बावजूद रुअब जमाए या एकड़ फ़ूं दिखाए

रोटी कच्ची होना

किसी का ज़ाहिर-ओ-बातिन यकसाँ ना होना, मुनाफ़क़ होना

रोटी-पोना

रोटी को शक्कर दुनिया को मक्कर

अगर तुम ख़ुशहाली से ज़िंदगी बसर करना चाहते हो तो लोगों को धोका फ़रेब देते रहो या ख़ुशामद करते रहो, दुनिया मकर से हासिल होती है

रोटी खाए दस बारह , दूध पिए मटका सारा , काम करने को नन्नहा बेचारा

(अविर) बड़ा काहिल, काम चोर नवाले हाज़िर

रोटी को रोवे और चूल्हे पीछे सोवे

रोटी का मारा उसी की जुस्तजू में रहता है, निहायत ग़रीब है खाने तक को नहीं मिलता

रोटी-पानी

खाना पीना, रोज़गार, रोज़ी रोटी

रोटी की जगह उपले खाते हैं

नाज़ परवर्दा मुसबीयत में मुबतला हैं

रोटी-टुकड़ा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चुपड़ी-रोटी के अर्थदेखिए

चुपड़ी-रोटी

chup.Dii-roTiiچُپڑی روٹی

वज़्न : 2222

मूल शब्द: चुपड़ी

चुपड़ी-रोटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (नान बाई) वो रोटी जिस पर सेंकने के बाद घी लगाया जाए

English meaning of chup.Dii-roTii

Noun, Feminine

  • bread rubbed over with butter or oil

چُپڑی روٹی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • (نان بائی) وہ روٹی جس پر سین٘کنے کے بعد گھی مل دیا جائے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चुपड़ी-रोटी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चुपड़ी-रोटी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone