खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दीमक-खाया" शब्द से संबंधित परिणाम

खाया

खाना की क्रिया अतीत या वर्तमान काल

खाया बड़ी कि माया

अच्छा भोजन या रुपयों का संग्रह, जिसका प्रयोग धन की महानता और श्रेष्ठता दर्शाने के लिए किया जाता है

खाया पिया अंग न लगना

आहार का शरीर का हिस्सा न होना

खाया हुआ उगलना पड़ा

जो रक़म मार ली थी वो देना पड़ी

खाया सो अपना, रहा सो बेगाना

इंसान जो ख़र्च करे उस का अपना होता है, उसके मर जाने पर दूसरे उस का माल खाएँगे या ख़र्च करेंगे

खाया मुँह नहाए बाल नहीं छुपते

ख़ुशहाली नहीं छुपती

खाया हुआ उगलना पड़ना

जो माल मार ली थी, उसका वापस देना

खाया-पिया

खाया उगलना

उलटी करना, राज़ की बात ज़ाहिर करना

खाया पिया जिस्म

तंदुरूस्त तन, निरोगी तन, हठ्ठा कठ्ठा शरीर

खाया पिया निकालना

ख़ूब पीटना या ऐसी मेहनत लेना जिससे आदमी बहुत ज़्यादा थक जाये

खाया पिया अंग लगा

जो व्यय किया उस से लाभ हुआ, खाना पीना सार्थक हुआ

खाया पिया उगलवाना

निकलवा लेना, पाई पाई प्राप्त कर लेना, सभी रहस्य पूछ लेना या जानकारी प्राप्त कर लेना

खाया पिया उगल देना

उलटी करना; छुपाया हुआ या जीवन की कमाई पेश कर देना, सब कुछ बता देना या उजागर कर देना

खाया-पिया निकल जाना

कमाई ख़त्म हो जाना, नुक़्सान हो जाना

खाया सो खोया

(ख़र्च किया व्यर्थ हुआ) दान-पुण्य करते तो अच्छा होता, काम आता

नूह भर खाया तो खाया मुँह भर खाया तो खाया

कुछ मिल तो गया, थोड़ा हो या बहुत

कव्वा खाया है

परंपरा है कि कौआ खाने से आयु लंबी होती है और बाल काले रहते हैं

काला कव्वा खाया है

इस शख़्स की निसबत बोलते हैं जो बूढ़ा होजाए मगर बालों पर सफ़ैद ना आए (लोगों का ख़्याल है कि काला कव्वा खाने से उम्र बढ़ती है और बाल सफ़ैद नहीं होते

पहला खाया डंड बराबर

आदमी पिछला खाया याद नहीं रखता, एहसानफ़रामोशी के मौक़ा पर बोलते हैं नीज़ अगर क़र्ज़ हो तो इस की अदायगी एक तरह का जुर्माना महसूस होता है

कुत्ते का भेजा खाया है

हर वक़्त बकबक करता रहता है, ज़रा ख़ामोश नहीं रहता

कुत्ते का मग़्ज़ खाया है

गधे का खाया पाप न पुन

बे मौक़ा रुपया उठाने और नालायक़ के साथ सुलूक करने से कुछ फ़ायदा नहीं होता, ऐसे काम की बाबत कहते हैं जिस में फ़ायदा हो ना नुक़्सान

दहने हाथ का खाया हराम है

किसी काम से रोकने के लिए कहते हैं, क़िस्म दिलाने के मौक़ा पर मुस्तामल

दाहने हाथ का खाया हराम है

कुसुम दिलाने के लिए यानी अगर तुम इस बात को ना करो तुम ने जो कुछ अपने सीधे हाथ से खाया या खाओ के वो हराम में दाख़िल होगा

किस चक्की का पीसा खाया है

किस चक्की का पिसा खाया है

किसी की अच्छी सेहत को देख कर कहा जाता है

ज़मीन ने खाया कि आसमाँ ने

रुक : ज़मीन खा गई कि आसमान

बच-खाया

वह दाल या चावल आदि जो पकने के बीच ठंडा पानी डालने या किसी और कारण से न गले

कीड़ा खाया

कीड़ा खाया, वह जिसे कीड़े खा जाएँ, वह जिसके जूएँ पड़ जाएँ, उजड्ड, गँवार

बामनी खाया

सीतला-खाया

दीमक-खाया

घिन-खाया

जिसको देख कर घृणा आए, घृणित सूरत का

किड़ खाया

कीड़ों का खाया हुआ

कीटर-खाया

सीतला खाया

दाएँ हाथ का खाया हराम है

प्रतिज्ञा या शपथ की एक अंदाज़ कि जब तक कोई अपने वचन को पूरा नहीं कर लेता तब तक खाना खाना वर्जित है

तेली ख़सम किया और रूखा ही खाया

मतलब के लिए बुरा काम किया फिर भी वो हासिल ना हुआ , ख़िलाफ़-ए-वज़ा या आदात कोई काम किया इस प्रभी मक़सद पूरा ना हुआ, मालदार की नौकरी और फ़ाक़ों मरे

क्या गूँगे का गुड़ खाया है

क्यूँ नहीं बोलते, क्यूँ चुप्पी साध ली है, किस लिए गूँगे से बन गए हो

गधा का खेत खाया, पाप न पुन

बेटा बन के सब ने खाया है, बाप बन के किसी ने नहीं खाया

छोटा बन कर मतलब निकाला जाता है बड़ा बन कर नहीं

कौन सी चक्की का पीसा खाया है

किसी चक्की का खाया है, उमूमन मोटे आदमी की निसबत कहते हैं

कौन सी चक्की का पिसा खाया है

किसी चक्की का खाया है, प्राय: मोटे आदमी के संबंध में कहते हैं

खेत खाया है, काटो तो लहू नहीं

बेबरकती की जगह पर बोलते हैं

खाए पर खाया, वो भी गँवाया

ज़्यादा हिर्स करने वाला आदमी असल सरमाया भी खो देता है

नमक के साथ नमक नहीं खाया जाता

ऐसा नहीं होता, मुहाल है, नामुमकिन है की जगह मुस्तामल

उल्लू सीधा होना का गोश्त खाया है

देखा खाया न मुँह पाँव जोगा

कंगाल है जो मिला खा लिया

जो धरती पे आया उसे धरती ने खाया

जो पैदा हुआ वो मरेगा भी

हमाहिमी दादा ने घी खाया हमारा हाथ सूँघो

हमारी दादी ने घी खाया अलख

गधे का खाया पाप में न पुन में

कृतघ्न या स्वार्थी व्यक्ति के साथ के साथ अच्छा व्यवहार करना बेकार है

किस की माँ ने धौंसा खाया है

किस माँ की शामत आई है जो अपनी औलाद को खोना चाहेगी, किस की बदक़िस्मत माँ अपने औलाद की तबाही चाहेगी

पिछ्ला खाया डंड बराबर

पुराने क़र्ज़ की अदायगी ऐसी महसूस होती है गोया तावान या जुर्माना अदा कररहे हैं

ना चक्खा , न खाया , ना-हक़ अपना नाम धराया

बिलावजह बदनाम होने के मौके़ पर मुस्तामल

दिमाग़ में गीदड़ ने काट खाया है

दीवाना है, पागल हो गया है, सीढ़ी हो गया है

खेला-खाया

जिसे जानकारी हो, जिसने ज्ञान प्राप्त कर लिया हो, अनुभवी (स्त्रीलिंग के लिए खेली-खाई)

चोट खाया

गोली खाया

कीड़ खाया

वह जिसे कीड़े पड़ जाएँ, वह जिसे जुवें पड़ जाएँ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दीमक-खाया के अर्थदेखिए

दीमक-खाया

diimak-khaayaaدِیمک کھایا

वज़्न : 2222

मूल शब्द: दीमक

टैग्ज़: रूपकात्मक

English meaning of diimak-khaayaa

Adjective

  • eaten by termites
  • full of holes
  • pitted (as with the smallpox)

دِیمک کھایا کے اردو معانی

صفت

  • (استعارۃّ) خراب، خستہ، جس میں اس طرح کے سیکڑوں داغ سے بڑے ہوں، جیسے کیڑوں کے کھانے سے کسی چیز پر پڑجاتے ہیں، سیتلا منہ، داغ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दीमक-खाया)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दीमक-खाया

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone