खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दुख-उठाना" शब्द से संबंधित परिणाम

दुख

तकलीफ़, दर्द, पीड़ा, व्याकुलता, संकट (जिससे दिल दुखी हो), सुख और आराम का विलोम

दिखना

दिखाई देना, नज़र आना, सामने आना, प्रकट होना

दिखाओ

दिखाई

देखने या समीक्षा करने की प्रक्रिया, देखने की क्रिया या भाव, निगरानी, देख भाल, निरीक्षण, मुआइना

दुख-ज़दा

जिसने बहुत पीड़ा और दुख झेले हों, मुसीबत का मारा, मुसीबत में फँसा हुआ

दुख-हरण

दुख-धंदा

संसार के दुःख और काम, दुःखदायी काम

दुख-दिही

दुख देने या तकलीफ़ पहुँचाने का काम, दुख देना

दिखाना

किसी को कुछ देखने में प्रवृत्त करना। जैसे-मुंह दिखाना, हाथ दिखाना।

दुख-हरा

दुख-दाया

रंज, ग़म, परेशानी, तकलीफ़, मुसीबत, दुख

दुख-दाहक

वह जो दूसरों के दुख को दूर करे

दुख-हरता

दुख सहना

रंजोग़म बर्दाश्त करना, तकलीफ़ उठाना

दुख पहुँचाना

सताना, कष्ट पहुँचाना, रंज-ओ-ग़म या तकलीफ़ में मुब्तला करना

दुख नश्ट होना

दुःख या पीड़ा का अंत होना

दुखते

दुखता

दुख पर दुंबल होना

एक के बाद एक परेशानी होना, सेर पर सवा सेर होना

दुखा

दुखा हुआ, ग़मज़दा, दुख का मारा

दुखी

जिसे दुःख मिला या पहँचा हो, जिसके मन में किसी प्रकार का दुःख हो, पीड़ित, संत्रस्त, दुख से भरा हुआ, रंजीदा, परेशान, मुसीबतज़दा, उदास, बदहाल, बेचारा, निरुपाय, व्याकुल, बेचैन, अशांत, अनुशयी, अप्रसन्न, करुण, दीन, बीमार, मरीज़

दुख और दुश्मन को कम न समझो

ये हिफ़्ज़-ए-मातक़द्दुम की आकलाना हिदायत है

दुख गँवाना

दुख दूर करना

दुख खींचना

दुख और पीड़ा सहन करना, मुसीबत उठाना

दुख सुख निस दिन संग है मेट सके न कोई

दुख और आराम सदैव इकठ्ठे होते हैं कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता

दुखों

दुख का बहुवचन

दुखना

पीड़ित होना, कष्ट, दर्द करना, पीड़ा युक्त होना, जैसे-आँखें या सिर दुखना, किसी अंग विशेष का दर्द करना या घाव, फुंसी, चोट आदि में पीड़ा होना

दुख सुख साथ लगा हुआ है

हर व्यक्ति को तकलीफ़ भी होती है और आराम भी मिलता है

दुखती कहना

ऐसी बात कहना जो मुख़ातब को नागवार गुज़रे, रंज दह बात कहना

दुखती

दुखता

दुखनी

दर्द में, तकलीफ़ में

दुखिया

जिसके मन में बराबर किसी तरह का दुःख बना रहता हो, जो दुःख या कष्ट में पड़ा हो, जिसे किसी प्रकार की व्यथा में हो, दुखी, पीड़ित, व्यथित, खिन्न, बीमार

दुख-सुख

एक तरफ़ का आनंद और दुःख रखने वाले, शुख

दुख सुख भाई बहन हैं

दुख के साथ सुख और सुख के साथ दुख अवश्य होता है

दुख-दर्द

रंज और ग़म, तकलीफ़, मुसीबत, पीड़ा और दर्द, मुसीबत, आपदा

दुख-भोग

दुख में सुख की क़द्र होती है

मनुष्य आराम को महत्व नहीं देता है जब तक कि उसे परेशानी न हो

दुख-संघाती

दक्खिनी-पोदीना

पौदीने की एक क़िस्म, पुदीने का एक रूप, हब्शी पोदीना

दखनी-ठहराव

दिखाओ से न चूकना

धोका देने से बाज़ ना आना, शरारत करना

दुख-भंजन

मुसीबत संकोच या कष्ट को दूर करने वाला

दुखती रग पर हाथ रखना

दिखानहार

दिखाने वाला

दुख-टाल

ग़म या तकलीफ़ दूर करने वाला

दुख-ताप

अफ़सोस व दुख, तकलीफ़

दुख दर्द को बाँटना

दुःख-दर्द में शरीक होना, मुसीबत में साथ देना

दुख-दर्द में शरीक होना

रंज-ओ-ग़म का साथ देना, दुख बुटाना, ग़मख़्वारी करना, हमदर्दी करना

दुख-सुख बाँटना

रंज-ओ-राहत में शरीक होना, ग़म-ओ-शादी में साथ देना

दिखाव को पहुँचना

रद्दजिवाब सूओझना (बेशतर नफ़ी के साथ

दुख देना

दुःख पहुँचाना, सताना, तकलीफ़ पहुँचाना

दुख-पाना

तकलीफ़ सहना, मुसीबत भरना, रंज पाना

दुख रोना

अपनी दुख या पीड़ा व्यक्त करना, अपनी शिकायत व्यक्त करना, अपना दुखड़ा या मुसीबत-ओ-रंज का हाल बयान करना, गिला शिकवा ज़बान पर लाना

दुख-आमेज़

दुख लगना

रोग लगना, बिपता पड़ना, मुसीबत पड़ना

दुख मिलना

तकलीफ़ पहुँचना, दुख होना

दुखती निगाहों से घूरना

इस तरह देखना कि दिल में हूक उठ्ठ्াे, तेज़ नज़र से देखना

दुख-भरा

खेद और ग़म में डूबा हुआ, जिसको सुनकर या देखकर दिल उदास हो जाए, ग़मगीं, दर्द से भरा

दुख-सागर

मुसीबत या कष्ट का घर, दुःख का समुंदर

दुख खेना

मुसीबत झेलना, ग़म सहना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दुख-उठाना के अर्थदेखिए

दुख-उठाना

dukh-uThaanaaدُکھ اُٹھانا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2122

दुख-उठाना के हिंदी अर्थ

यौगिक क्रिया

  • दुःख या तकलीफ़ सहना, मुसीबत झेलना, बीमारी भुगतना

English meaning of dukh-uThaanaa

Compound Verb

  • suffer, take pains, be afflicted

دُکھ اُٹھانا کے اردو معانی

فعل مرکب

  • رنج یا تکلیف سہنا، مصیبت جھیلنا، بیماری بھگتنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दुख-उठाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दुख-उठाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone