खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"एक-आध" शब्द से संबंधित परिणाम

एक

सबसे पहला और सबसे छोटा (परंतु पूरा और भिन्न-रहित) संख्यासूचक अंक

ईक

शर जाति का एक पौधा जिससे मीठा रस निकलता है; उक्त रस से गुड़; चीनी और मिस्री आदि बनते हैं

एक न एक

एक दफ़'अ

एक न एक दिन

एक न एक रोज़

एक 'अर्से तक

एक दिल हो कर

एक-साँ

समतल, हमवार, यकसाँ, किसी के तुल्य अथवा समान या बराबर

एक 'अर्से से

एक-तरफ़ा

एकपक्षीय, ऐक तरफ़ का

एक न चलना

एक आबा खाल

(चर्म कार्य) सिर्फ़ एक मर्तबा मसाले के पानी में पकाई हुई खाल

एक न सुनना

एक न मानना

एक वज़ा' का

एक भी नहीं

एक मुँह होना

एक और एक ग्यारह

एक के पीछे एक के होने से शक्ति कई गुना बढ़ जाती है, दो व्यक्ति आपस में मिलकर बहुत काम कर सकते हैं, संयोग में बहुत लाभ है, संघ में बड़ी शक्ति है

एक कहो न दस सुनो

न किसी को एक गाली दो न दस सुनो

एक ही बात

एक ही समझा जाना

एक हाथ लेना एक हाथ देना

जो जैसा करेगा वैसा पाएगा

एक आँख न मानना

बिलकुल, मुतलक़ (पसंद ना होना), जुमलाॱएॱसालबा में आता है

एक बात है

एक बात हज़ार मुँह

एक बात को जितने ज़्यादा आदमी बयान करेंगे इस का मफ़हूम उतनी ही एक दूसरे से मुख़्तलिफ़ होता जुएॱएॱगा, एक बात को जितने बयान करने वाले इतना ही मफ़हूम में फ़र्क़, जितने मुँह इतनी बातें

एक बात का नहीं

वैध संतान नहीं (एक प्रकार की शपथ) जैसे: में एक बाप का नहीं अगर अभी तुम्हें इस दुःसाहस का स्वाद न चखा दूँ

एक जान, हज़ार ग़म

एक व्यक्ति पर बहुत सी परेशानियाँ, आदमी को उलझनों अथवा चिंताओं से मुक्ति नहीं है

एक जान, हजार अरमान

जान के साथ हज़ारों कामनाएँ होती हैं

एक ही होना

एक एक की चार चार मशहूर करना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

एक सर हज़ार सौदा

एक आदमी और अनगिनत काम

एक पापी नाव को डुबोता है

एक की दुश्चरित्रता से घर का घर बर्बाद हो जाता है, एक के बुरे काम का दण्ड सारे समाज को भोगना पड़ता है

एक एक क़दम लाख लाख मन का हो जाना

एक कहना न दस सुनना

एक आँख न देख सकना

गवारा ना करना

एक डर दो तरफ़ होता है

शत्रुता का भय दोनों तरफ़ के लोगों को होता है, शत्रुता में दोनों ही एक दूसरे से भय खाते हैं

एक आवे के बर्तन हैं

सब एक प्रकार के हैं, एक ही हाथ के बने हैं, सब के गुण एक ही प्रकार के हैं, सब एक ही परिवार और समूह के हैं

एक-मत

किसी विषय पर एक राय रखने वाले; समान विचार वाले; सहमत।

एक बखिया मोरे पल्ले, कौन पिनौते हो के चल्ले

मेरे पास एक रज़ाई है, जब चाहूँ चला जाऊँ, किसी बात की परवाह नहीं

एक एक के दस दस होना

तिजारत में दोना या कई गुना नफ़ा होना

एक एक पाँव एक एक मन का होना

बहुत थकान; लज्जा या भय आदि से पैर आगे को न उठना

एक गाल हँसना एक गाल रोना

अभी नाराज़ होना अभी ख़ुश हो जाना

एक-एक

एक के बाद एक, बाज़ी बाज़ी, यके बाद दीगरे

एक-आँख

एक रती बिन नाहीं रती का

रूपया-पैसा के बिना आदमी की प्रतिष्ठा नहीं

एक हाथ बिखेरो, दो से समेटो

कोई काम ख़राब हो जाए तो बहुत प्रयास के बाद ठीक होता है

एक को दे रुत्बा 'आली एक को दे खुर्पा जाली

सबको बराबर नहीं मिलता, अपना-अपना भाग्य है, किसी को कम मिलता है किसी को ज़्यादा

एक सुहागन नौ लौंडे

एक वस्तु के कई गाहक

एक तो शेर दूसरे बक्तर पहने

ग़ुस्से वाले तो थे ही शासक भी बन गए

ऐका

घने पेड़ों का झुंड

एक मुर्ग़ी नौ जगह हलाल नहीं होती

थोड़ी सी वस्तु बहुत से लोगों के काम नहीं आ सकती

एक जगह से दूसरी जगह जाना

एक और

एक तरफ़

एक तरकश के तीर हैं

सब एक से हैं, एक घराने एवं परिवार के हैं

एक-रंग

जिसमें सब जगह एक ही रंग या वर्ण हो। एक ही रंग का। जैसे-यह कबूतर एक-रंग सफेद है।

एक हाथ से ताली नहीं बजती

एक पक्ष चाहे और दूसरा न चाहे तो आपस में दोस्ती या दुश्मनी नहीं हो सकती, झगड़ा एक ही तरफ़ से नहीं होता, दोनों कुछ न कुछ ज़िम्मेदार रहते हैं

एक-ताैल

एक सुरा

जो बराबर एक-सा स्वर उत्पन्न करता हो और इसीलिए जिससे मन ऊब जाय, सदा एक ही तरह का स्वर उत्पन्न करने वाला, एक ही तरह की बात करने वाला, जिसकी बातों में वैविध्य न हो (मॉनोटोनस)

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में एक-आध के अर्थदेखिए

एक-आध

ek-aadhایک آدھ

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2121

एक-आध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक का आधा, गिनती में बहुत कम या थोड़े, कुछ, थोड़ा

शे'र

English meaning of ek-aadh

Adjective

  • one half, some, a few, very few

ایک آدھ کے اردو معانی

صفت

  • ایک کا آدھا، گنتی میں بہت کم، تھوڑا، کچھ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (एक-आध)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

एक-आध

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone