खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"घड़ी-भर" शब्द से संबंधित परिणाम

घड़ी

काल का एक प्राचीन मान जो दिन-रात का ३२ वाँ भाग और ६० पलों का होता है। आज-कल के हिसाब से यह २४ मिनट का होता है। पद-घड़ी घड़ी रह-रहकर थोड़ी देर पर। बार-बार। घड़ी पहर = थोड़ी-देर। उदा०-घड़ी पहर बिलबोरे भाई जरता है।-कबीर। मुहा०। घड़ी या घड़ियाँ गिनना = (क) बहुत उत्सुकतापूर्वक और समय पर ध्यान रखते हुए किसी बात की प्रतीक्षा करना। (ख) मरने के निकट होना। (किसी का) घड़ी सायत पर होना = ऐसी स्थिति में होना कि थोड़ी ही देर में प्राण निकल जायँगे। मरणासन्न अवस्था।

घड़ी-कल

वह कल जिसकी बनावट घड़ी की सी हो

घड़ी में

थोड़ी देर में, पल भर में

घड़ी बनना

घड़ी ठीक करवाना, घड़ी की मरम्मत कराना

घड़ी आना

मुतवक़्क़े या शुदणी बात का हो के रहना, लम्हा आना, वक़्त आजाना

घड़ी-घड़ी

थोड़ी-थोड़ी देर बाद; बार-बार, बारंबार, रह-रह कर

घड़ी-भर

एक घड़ी, क्षण भर, पल भर, ज़रा देर, थोड़ी देर

घड़ी-साज़

घड़ी की मरम्मत व सफ़ाई आदि करने वाला कारीगर, घड़ी बनाने या तैय्यार करने वाला

घड़ी-दो-घड़ी

थोड़ी देर, ज़रा देर, कुछ पल, कुछ समय

घड़ी-साज़ी

घड़ी टलना

किसी विशेष समय, क्षण का गुजरना, लापरवाही के कारण समय का गुजरना या समय का चले जाना

घड़ी-सा'अत

थोड़ी सी देर

घड़ी बनवाना

घड़ी ठीक करवाना, घड़ी की मरम्मत कराना

घड़ी-ख़िलाफ़

घड़ी-चूड़ी

हाथ में कड़े की तरह पहनने वाला, ज़ेवर जिसमें घड़ी लगी होती है

घड़ी बजाना

मुक़र्ररा वक़्फ़ों से वक़्त बताने के लिए घंटा बजाना, इत्तलाअ देना

घड़ी कूकना

घड़ी को चाबी देना, घड़ी को चालू करना, घड़ी की ताली ऐंठना

घड़ी पर घड़ी

हर वक़्त, हर घड़ी

घड़ी आध घड़ी

घड़ी गुज़रना

एक साअत गुज़र जाना

घड़ी दुरूस्त करना

घड़ी का वक़्त ठीक करना

घड़ी भर में

दम भर में, आनन फ़ानन, फ़ौरन, जल्दी, एकदम, जल्दी से, ज़रा सी देर में, एक क्षण में

घड़ी भर आना

मेरे अफ़साने को पूरा ना हुआ रोज़ जज़ा ढल गया दिन तो ये जाना कि घड़ी-भर आया

घड़ी को चाबी देना

घड़ी

घड़ी को चाबी कूकना

घड़ी

घड़ी तोला घड़ी माशा

कभी कुछ कभी कुछ, क्षण-क्षण में स्वभाव को बदल लेने वाला, अस्थाई स्वभाव, थोड़ी-थोड़ी देर में स्वभाव बदलने वाले के संबंध में कहते हैं

घड़ी आन पहुँचना

रुक : घड़ी आना

घड़ी-वार मे'यार

दक्षिणावर्त गति, घड़ी की सूइयों की दिशा में जाना, जिसका घुमाव दाहिनी ओर को हो

घड़ी सा'अत होना

कोई दम का मेहमान होना, मृत्यु शैय्या पर होना

घड़ी ख़िलाफ़-ए-मे'यार

घड़ी की सोइयों के विपरीत दिशा में चलना, जब कोई शक्ति किसी शरीर को उस दिशा में घुमाए या घुमाने का प्रयत्न करे जो घड़ी की सोइयों के चक्कर लगाने विपरीत दिशा हो तो उसको कहते है

घड़ी में कुछ घड़ी में कुछ

घड़ी में तौला घड़ी में माशा, पल में तौला पल में माशा, कभी कुछ और कभी कुछ

घड़ी में माशा घड़ी में तोला

रुक : घड़ी में तौला घड़ी में माशा

घड़ी सा'अत पर होना

मृत्यु के निकट होना, शरीर से प्राण निकलने की अवस्था में होना, कुछ पलों का मेहमान होना

घड़ी पल का मेहमान

दम भर का या थोड़ी देर का मेहमान, मरने के क़रीब

घड़ी में गाँव जले नौ घड़ी का भद्रा

मुसीबत एक दम में आती है जबकि ख़ुशी की घड़ी देर में आती है

घड़ी में घर जले नौ घड़ी का भद्रा

मुसीबत एक दम में आती है, ख़ुशी की घड़ी देर में आती है, नुजूमियों पर तंज़ है एक आफ़त ने तो काम कर दिया अब आइंदा की आफ़तोन को कौन झील सकेगा या किस तरह झेला जाएगा

घड़ी की चौथाई में

घड़ी में घड़ियाल है

तुरंत या अचानक कुछ से कुछ हो जाता है, अचानक ज़माना बदल जाना

घड़ी भर में घर जले और अढ़ाई घड़ी में भदार

एक आफ़त ने तो काम तमाम कर दिया अब आइन्दा की आफ़तों को कौन झील सकेगा

घड़ी भर में घर जले और ढाई घड़ी में भदार

एक आफ़त ने तो काम तमाम कर दिया अब आइन्दा की आफ़तों को कौन झील सकेगा

घड़ी सा'अत का नक़्शा होना

घड़ी साअत का मेहमान होना

घड़ी सा'अत का मेहमान होना

मृत्यु के निकट होना, प्राण निकलने की अवस्था में होना, कुछ पुल जिवित रहना, थोड़ी देर जीवन शेष रहना

घड़ी दो में मुरलिया बाजे

थोड़ी देर में रंग दगरगों हो जाएगा, असलीयत सामने आजाएगी

घड़ी की बे हयाई सारे दिन का अद्धार

थोड़ी सी बेमुरव्वती बहुत से नुक़्सान से बचाती है

घड़ी पल की आस नहीं कहे काल की बात

दम भर का भरोसा नहीं आइंदा का बंद-ओ-बस्त करता है / कल की बात करता है

घड़ी भर की बे-शर्मी, सारे दिन का आधार

बेशरम कुछ ना कुछ हासिल कर ही लेता है

घड़ी पल की आस नहीं करे काल की बात

दम भर का भरोसा नहीं आइंदा का बंद-ओ-बस्त करता है / कल की बात करता है

घड़ी भर की बे-शर्मी, सारे दिन का आराम

बेशरम कुछ ना कुछ हासिल कर ही लेता है

दो-घड़ी

थोड़ी देर, कुछ समय

कोई-घड़ी

एक पल, पल भर को

हर-घड़ी

हर आन, सदैव, हर समय, हर पल

शब-घड़ी

धूप-घड़ी

सूरज के निकलने से छुपने तक धूप या साये का उतार चढ़ाव बताने वाला एक प्रकार का यंत्र, जिसमें बने हुए गोल चक्कर के बीच में गड़ी हुई कील की परछाई से समय जाना जाता है

कल-घड़ी

वह घड़ी जो मशीन द्वारा चले, चाभी वाली घड़ी

सितारा-घड़ी

रेत-घड़ी

समय गिनती यंत्र: शीशे के साथ जुड़े हुए एक ही जैसे दो बर्तन जिनमें से एक में रेत और दूसरा ख़ाली हो और दोनों के जोड़ पर एक बारीक सूराख़ हो जिस से रेत एक बर्तन से दूसरे बर्तन में गिरता रहे और एक सिमित समय में ख़ाली हो जाये अब भी अंडा उबालने के लिए काम में आती है

चार-घड़ी

थोड़ी मुद्दत, आधा पहर, डेढ़ घंटा, दिन या रात का आठवाँ हिस्सा

आख़िरी-घड़ी

मृत्यू की खड़ी, अंतिम समय

खोटी-घड़ी

मनहूस घड़ी, बुरी घड़ी, बुरा वक़्त, बुरा समय

कच्ची-घड़ी

थोड़ा समय, क्षण-भर

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में घड़ी-भर के अर्थदेखिए

घड़ी-भर

gha.Dii-bharگَھڑی بَھر

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 122

घड़ी-भर के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक घड़ी, क्षण भर, पल भर, ज़रा देर, थोड़ी देर

शे'र

English meaning of gha.Dii-bhar

Adverb

  • momentary

گَھڑی بَھر کے اردو معانی

فعل متعلق

  • ذرا دیر ، تھوڑی دیر.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (घड़ी-भर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

घड़ी-भर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words