खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गुज़र-गाह-ए-'आम" शब्द से संबंधित परिणाम

गुज़र

काल-क्षेप या जीवन-यापन की दृष्टि से होनेवाला निर्वाह। जैसे-सौ रुपए में गुजर करना पड़ता है।

गुज़रा

गुज़ारने या अदा करने वाला के माअनों में मुरक्कबात का जुज़ो-ए-दोम जैसे : नमाज़ गुज़रा, ख़िदमतगुज़ार, गोश गुज़ार वग़ैरा

गुज़री

शाम को सड़क के किनारे लगने वाला बाज़ार

गुज़रना

महसूस होना

गुज़राँ

गुज़रिंदा

गुज़रनेवाला।

गुज़र-बसर

कालक्षेप या जीवन-यापन की दृष्टि से होने वाला निर्वाह, गुज़ारा, निर्वाह

गुज़रान

जीविका, उपजीविका, जीवन यापन विधि, मठजीवन, रस्ता, गुज़रगाह, जीवन का निर्वाह और समय का बीतना (खाने पीने, रहने-सहने आदि के विचार से)

गुज़रात

पथ, मार्ग, रास्ते

गुज़र-आब

गुज़र-गई

मुरगई

गुज़र-गाह

किसी के गुज़रने अर्थात आने-जाने का मार्ग या स्थान

गुज़र-बान

(दुकानदारी) फेरी वालों और फड़ियों से तहबाज़ारी (ज़मीन का किराया) वसूल करने वाला, (मल्लाही) वह व्यक्ति जो घाट की उतराई वसूल करता हो, पार उतारने वाला, मल्लाह

गुज़र होना

गुज़र करना (रुक) का लाज़िम, बसर होना, गुज़ारा होना

गुज़र जाना

गुज़रना, चला जाना, निकल जाना, रास्ता से निकल जाना

गुज़र-नहीं

चारा नहीं, तदबीर नहीं, विकल्प नहीं, रणनीति नहीं

गुज़र-ए-'आम

आम रास्ता, आम राह, सबके आने जाने का रास्ता

गुज़र-नामा

वह अधिकार-पत्र जिसकी सहायता से कोई किसी मार्ग से होता हुआ आगे जा सकता है, राहदारी को पवना, खन्ना, पासपोर्ट, पारपत्र

गुज़र-बानी

पहरादारी, रखवाली करना, रक्षा करना

गुज़र करना

एक जगह से दूसरी जगह जाना, गुज़रना, अचानक जा निकलना

गुज़र न होना

गुज़र चलना

काम चलना, गुज़र बसर होना

गुज़र पड़ना

किसी जगह पर जाने का इत्तिफ़ाक़ होना

गुज़र-औक़ात

रोज़गार, आजीविका, रोज़ी, जीविका

गुज़र-बलंदी

गुज़र जाएगी

उम्र कट जाएगी, उम्र व्यतीत हो जाएगी

गुज़र की सूरत

बसर करने का ज़रिया या तदबीर, गुज़र बसर का वसीला

गुज़र-गाह-ए-'आम

सार्वजनिक सड़क, आम रास्ता, राजमार्ग, बड़ी सड़क

गुज़र बसर होना

गुज़राईदान

गुज़र औक़ात होना

गुज़री लगाना

गुज़र गई गुज़रान, क्या झोंपड़ी क्या मैदान

जब ज़िंदगी गुज़र गई तो ये सोचना हमाक़त है कि अच्छी गुज़री या बुरी, जब उम्र का बड़ा हिस्सा गुज़र चुका है तो अच्छा बुरा बराबर है

गुज़र-गाह-ए-दरिया

वह क्षेत्र या भूमि जिस पर नदी का पानी बहता है, नदी का रास्ता

गुज़राँ देना

गुज़ारना, पेश करना

गुज़राँ करना

गुज़री लगी होना

۔ बाज़ार लगा होना। देखो गुज़री नंबर ३

गुज़री जो कुछ गुज़री

गुज़री सो दिल पर गुज़री

गुज़री सो दिल ही पर गुज़री

सब सदमे दिल ही उठाते ज़बान से उफ़ तक न की

नज़र-गुज़र

वो चीज़ जो बुरी दृष्टी का प्रभाव दूर करने के लिए अलग कर देते हैं

सर-ए-रह-गुज़र

सड़क पर

जाए गुज़र

जाने का स्थान, गुज़रने की स्थान, आने जाने का स्थान जहाँ स्थाई ठहरना न हो, सड़क, रास्ता

हवा-गुज़र

राह-गुज़र

मार्ग, पथ, रास्ता

आब-गुज़र

पानी के बहने अथवा गुज़रने का बनाया हुआ मार्ग, नहर, नाली, दरिया का घाट

गश्त-ओ-गुज़र

दो-तरफ़ा-गुज़र

दोनों ओर आना जाना

यक-तरफ़ा-गुज़र

एक ही तरफ़ जाने या चलने वाला ट्रैफ़िक या सवारियाँ

चराग़-ए-रह-गुज़र

पथ का दीपक

नज़र-गुज़र का

वो चीज़ जो बुरी दृष्टी लग जाने के डर से थोड़ी सी किसी को दे दी जाए या ज़मीन पर गिरा दी जाये, दान-पुण्य का

नज़र-गुज़र होना

बुरी दृष्टी का प्रभाव होना

रात गुज़र जाना

दुनिया गुज़र जाना

मौजूदा ज़िंदगी बसर होना, वक़्त कटना

वक़्त गुज़र जाना

समय जाता रहना, मौक़ा टल जाना

'उम्र गुज़र जाना

۰۱ तवील मुद्दत बीतना, बहुत ज़माना बीतना, लंबा अरसा बसर होना

क़यामत गुज़र जाना

आफ़त आना , मुसीबत पड़ना , यक-बारगी सदमे से दो-चार होना

दौर गुज़र जाना

ज़माना बैत जाना

नज़र-गुज़र के लिए

बुरी दृष्टी का प्रभाव दूर करने के लिए, दान-दक्षिणा के लिए, दान-पुण्य के लिए

सन्नाटा गुज़र जाना

भय से चुप हो जाना, चकित होना, घबरा जाना, स्तब्ध हो जाना, सिटपिटा जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गुज़र-गाह-ए-'आम के अर्थदेखिए

गुज़र-गाह-ए-'आम

guzar-gaah-e-'aamگُزَر گاہِ عام

वज़्न : 122221

गुज़र-गाह-ए-'आम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सार्वजनिक सड़क, आम रास्ता, राजमार्ग, बड़ी सड़क

शे'र

English meaning of guzar-gaah-e-'aam

Noun, Feminine

  • highway, thoroughfare, public road

گُزَر گاہِ عام کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • شارع عام، عام راستہ، شاہراہ، بڑی سڑک

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गुज़र-गाह-ए-'आम)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गुज़र-गाह-ए-'आम

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone