खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हाथी-दाँत" शब्द से संबंधित परिणाम

दाँत

अधिकतर रीढ़वाले प्राणियों के मुंह में नीचे और ऊपर की अर्ध-चंद्राकार पंक्तियों में के वे छोटे-छोटे अंश जो हड्डियों की तरह के और अंकुर के रूप में उठे हुए होते हैं और जिनसे वे काटने, खाने, चबाने जमीन खोदने, आदि का काम लेते हैं। विशेष-कुछ रीढ़वाले प्राणी ऐसे भी होते हैं जिनके गले, तालू या पेट में उक्त प्रकार के कुछ अंग या रचनाएँ होती हैं।

दाँत रहना

इरादा रखना, दृढ़ निश्चय रखना, घात में रहना

दाँत हिलना

दांत की जड़ कमज़ोर होना, दांत टूटने या गिरने के क़रीब होना

दाँतू

दाँतना

दाँत कुरेदने को तिनका न रहना

सब कुछ लूट लिया जाना, पूरी तरह लुट जाना

दाँतिया

दाँतों का मंजन

दाँत तले होंट दबाना

ग़ुस्से में होना, ग़ुस्सा करना

दाँत करना

दांत से काटना

दाँत लगना

जबड़ा बंद हो जाना

दाँत गिरना

(बुढ़ापे, किसी बीमारी या किसी दुर्घटना के कारण) दाँत झड़ जाना, उखड़ना, टूट जाना या अलग हो जाना, जगह छोड़ देना, बच्चों के दूध के दांत गिरना

दाँत बजना

कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना

दाँत मलना

मंजन लगा कर दाँत साफ़ करना

दाँत किरकिरे होना

आजिज़ होना, हार मानना, ज़क उठाना

दाँत चहूड़ना

दांत गुड़ोना

दाँत-कीली

दाँत कुंद होना

दाँतों का किसी चीज़ के निगलने, काटने या चबाने के लायक़ न रहना (आम तौर पर खट्टी, मीठी चीज़ें बहुत ज़्यादा खाने से दांत इस लायक़ नहीं रहते कि कोई दूसरी चीज़ खाई जा सके)

दाँत मारना

दाँतों से घायल करना, काटना, मुँह मारना, भँभोड़ना

दाँत काटना

दाँतों से किसी वस्तु को कुतर लेना, दाँत से घाव पहुँचाना, घाव लगाना, भँभोड़ना, दाँतों से काटना

दाँत पिच्ची होना

(अचेतन की स्थिती में) दाँतों का आपस में लग जाना, जकड़ जाना, भिच जाना

दाँत खट्टे होना

दांत खट्टे करना (रुक) का लाज़िम दांत कुंद होना , आजिज़-ओ-लाजवाब होना

दाँत बुराक़ होना

दाँत सफ़ेद होना

दाँतुवा

गाडी, रथ या छकड़े के पिछले भाग की वह जगह जहां सामान रखा जाता हैं

दाँत टूटना

दूध के दांत गिरना

दाँत लगाना

दाँत से घायल करना, मुँह मारना, प्रताड़ित करना

दाँत बजाना

दाँतों से आवाज़ निकालना (स्त्रियाँ इस बात को अशुभ या लड़ाई होने एवं आजीविका समाप्त होने का संकेत समझती हैं)

दाँत रखना

इरादा रखना, दृढ़ निश्चय रखना, घात में रहना

दाँत खुलना

इस तरह हंसना कि दांत दिखाई दें, हंसी आना

दाँत फूलना

बच्चों के दाँत निकलतने के समय मसूड़ो का फूलना, दाँत निकलने आरंभ होना

दाँत खोलना

दाँत चलाना

किसी चीज़ को खाना या चखना, दाँतों से चबाना

दाँत चाबना

रुक : दांत पीसना

दाँत चबाना

हलकान होना, क्षमा माँगना

दाँत न दिया जाना

चबाना या काटना दूभर होना, चबाने से दाँत में चमक या दर्द, कर-कर या किसी ख़राबी की वजह दाँत चलाना या चबाना कठिन होना

दाँत पीसना

ऊपर और नीचे के दाँतों को आपस में रगड़ना

दाँतुन

दाँत साफ़ करने का बरश या छोटी सी लकड़ी जो आमतौर पर पीलू, नीम या बबूल आदि की होती है, मिस्वाक, दाँतून, दतौन

दाँत घिसना

किसी कलिमे (उमूमन) दुआ या मंत्र को दुहराते रहना , दुआएं मांगते मांगते आजिज़ हो जाना , सुई बलीग़ करना. ए हुज़ूर, दांत घुस गए दुआएं मांगते मांगते

दाँत देखना

पशुओं की आयु का अलमान लगाना (सामने के दाँत देख कर अनुमान लगाया जाता है कि पशु की आसु क्या है)

दाँत-किल्ली

दांत का दर्द, किसी स्नायु संबंधी दिमाग़ी बीमारी के कारण ऊपर नीचे के दाँतों का आपस में ऐसी सख़्ती से जुड़ जाना कि मुँह न खुल सके

दाँत जम आना

दांत निकलना, दांत का मसूड़े से ऊपर होना, दांत पैदा होना

दाँत बैठना

(अचेतन की स्थिती में) दाँतों का आपस में लग जाना, जकड़ जाना, भिच जाना

दाँत उतारना

दाँतों से घायल करना, काटना, मुँह मारना, भँभोड़ना

दाँत पर मैल न होना

अत्यधिक लाचार होना, बहुत असहाय एवं कंगाल होना, भूखों मरना

दाँत पर न रखा जाना

अत्यधिक खारा एवं नमकीन होना, खट्टापन की अधिकता के कारण दाँतों को अच्छा न लगना

दाँत निकलना

दांँत निकालना का अकर्मक

दाँत निकालना

दाँत क अपने स्थान से अलग करना, दाँत उखाड़ना

दाँतून

दाँत कुट्ठल हो जाना

खट्टी चीज़ खाने या और किसी वजह से दाँतों का काम न कर पाना

दाँत उड़ना

दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना

दाँत अड़ना

दाँत का चुभना, गढ़ना

दाँत कुरेदना

दाँतों की दराजों में जो भोजन आदि के अंश रह जाते हैं उन्हें तिनका या और किसी चीज़ से निकाल कर दांत साफ़ करना, दाँतों में तिनके से सफाई करना

दाँत निकोसना

झुंझलाहट प्रकट करना, अप्रसन्न होना

दाँत दीखाना

ख़ुशी का इज़हार करना, इस तरह हंसना के दांत दिखाई दें

दाँत कर्राना

सोते में दाँत पीसना

दाँत बनवाना

बनावटी दाँत लगवाना

दाँत गिर जाना

दाँत का मसूड़े में से निकल जाना

दाँत पर छीलन न रहना

निपट निर्धन एवं असहाय हो जाना

दाँत कुरेदने को तिनका न बचना

ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी न बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना

दाँत कुरेदने का तिनका न बचना

ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी ना बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना

दाँत-बिच्ची

दाँतों की एक बीमारी जिस में जबड़ा जकड़ जाता है, दाँत पिच्ची होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में हाथी-दाँत के अर्थदेखिए

हाथी-दाँत

haathii-daa.ntہاتھی دانْت

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2221

हाथी-दाँत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर हाथी के मुंह के दोनों छोरों पर डेढ़ हाथ निकले हुए सफेद दाँत जो केवल दिखावटी होते हैं, पर जिनसे अनेक प्रकार की सुन्दर, बहुमूल्य चीजें बनती हैं
  • (लाक्षणिक) दिखावे की चीज़

English meaning of haathii-daa.nt

Noun, Masculine

  • ivory
  • (Metaphorically) ostentation

ہاتھی دانْت کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ہاتھی کے تقریباً ہاتھ ڈیڑھ ہاتھ بڑے دانت جو ٹھوس مضبوط اور چمکیلے ہوتے ہیں اور جس سے مختلف قسم کی سجاوٹ کی چیزیں بنائی جاتی ہیں (یہ دانت محض دکھانے کے ہوتے ہیں) دندانِ فیل، عاج
  • (مجازاً) دکھاوے کی چیزیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (हाथी-दाँत)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

हाथी-दाँत

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone