खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हम्द" शब्द से संबंधित परिणाम

क़सीदा

नज़्म अर्थात कविता की वह सिन्फ़ अर्थात विधा जिसमें प्रशंसा, उपदेश और सलाह, बहार की तारीफ़, रोज़गार की कमी या ज़माने की शिकायत के विषय बयान किए जाएँ, उसके मतले के दो मिसरों और हर शेर के मिसरा-ए-सानी अर्थात दूसरे मिसरे का हम-क़ाफ़िया अर्थात समान क़ाफ़िया वाला होना ज़रूरी है, सामान्यतः क़सीदे में प्रशंसात्मक विषय होता है, उसमें पारंपरिक रूप से कुछ बातों का लिहाज़ रखा जाता है, उदाहरणतः सर्वप्रथम तशबीब अर्थात प्रशंसा, दूसरा हुस्न-ए-तख़लीस या गुरेज़ अर्थात प्रशंसा से प्रशंसा के विषय की ओर मुड़ना, तीसरा तारीफ़-ए-ममदूह अर्थात प्रशंसा पात्र की तारीफ़, चौथा हुस्न-उल-तलब अर्थात अपना उद्देश्य उद्घाटित करना, पाँचवाँ दुआ, क़सीदा कई प्रकार का होता है, जैसे बहारिया, हालिया, फ़ख़्रिया इत्यादि जो बहार, हालात-ए-ज़माना अर्थात सामयिक परिस्थितियाँ या फ़ख़्र-ओ-तअल्ली अर्थात गर्व से संबद्ध है, कभी-कभी जब क़सीदे के आख़िर में हर्फ़-ए-रवी इस तरह आता हो कि उसके बाद रदीफ़ न आए तो उससे भी क़सीदा संबद्ध हो जाता, उदाहरणतः अलिफ़िया, लामिया इत्यादि अर्थात अलिफ़ की या लाम की रवी वाला क़सीदा, आम बोलचाल में हर प्रकार के प्रशंसात्मक वाक्य या गद्याँश को भी क़सीदा कह देते हैं

क़सीदा पढ़ना

तारीफ़ करना

क़सीदा-गो

क़सीदा लिखने वाला कवि, प्रशंसा करने वाला कवि

क़सीदा-गर

अ. फा. वि.कसीदा लिखनेवाला, वह शाइर जो क़सीदे अधिक और अच्छे लिखता हो ।

क़सीदा-गोई

किसी की प्रशंसा में कविता कहना, क़सीदा कहना

क़सीदा-ख़्वाँ

कसीदा पढ़ने वाला

क़सीदा-निगार

क़सीदा लिखने वाला, प्रशंसा या स्तुति लिखने वाला कवि

क़सीदा-ख़्वानी

क़सीदा पढ़ना,

क़सीदा-निगारी

किसी की प्रशंसा में कुछ लिखना, प्रशंसा करना

कसीदा

वह माल जिसकी बिक्री न हो, जिसका चलन उठ गया हो।

कशीदा

दराज़ क्या हुआ, खींच कर पढ़ा जाने वाला, इश्बा ई (हर्फ़ वग़ैरा)

क़ासिदी

पैग़ाम ले जाना, नामाबरी, पयाम्बरी, सन्देश पहुंचाने का काम, सन्देश ले जाना

क़स्दी

कशीदा-काढ़

कशीदा-क़द

कशीदा काढ़ना

सूई और धागे से बेल-बूटे बनाना, कशीदाकारी करना

कशीदा-क़ामत

लंबे आकार वाला, लंबे क़दवाला, लंबकाय

कशीदा-क़ामती

क़द की लंबाई, तवील अलक़ा मति, क़द की दराज़ी

कशीदा-मिज़ाजी

मन मुटाव, नाराज़ी, गंभीरता

कशीदा-रू

अप्रसन्न, परेशान हाल, दुखी, उदास गुस्से में, उग्र, नाराज़

कशीदा-आब

निथारा हुआ, साफ़ किया हुआ पानी

कशीदा-अबरू

वह जिसकी भवें दूर दूर हों

कशीदाकारी

कपड़े पर कढ़ाई करने की क्रिया, सुई धागे से बेल-बूटे बनाना या काढ़ना, चिकन बनाना

कशीदा-कमर

झुकी हुई कमर- वाला।

कशीदा-ख़ातिर

अप्रसन्न, रुष्ट, नाखुश, खिन्न, मलीन, दुखी हृदय

कशीदा-ख़ातिरी

नाराज़ी, अप्रसन्नता

कशीदा-कारी करना

कशीदा होना

۱. रंजीदा होना, ख़फ़ा होना

कशीदा रहना

कटे कटे रहना, खिंचे खिंचे रहना, रुष्ट रहना, चुप चुप रहना, नाराज़ होना, दुखी होना, ऊब जाना

कशीदा करना

۱. कढ़ाई करना, काढ़ना

कशीदा निकालना

कढ़ाई का काम करना, कशीदाकारी करना

कशीदिया

कशीदनी

कशीदगी

खिचावट, वैमनस्य, मनमुटाव, नाराज़गी, मलाल

क़सीदियत

कशीदःकार

कशीदे का काम करनेवाला, चिकन काढ़नेवाला।

'ऐनी-क़सीदा

ना'तिया-क़सीदा

हुज़ूर की शान में तारीफ़ी शेर नज़्म की सूरत क़सीदा या क़सीदा नात

मदहिया-क़सीदा

(शायरी) ऐसा क़सीदा जिसमें किसी की प्रशंसा और स्तुति बयान की जाए

कशीदगी इख़्तियार करना

अप्रसन्न होना, अलग हो जाना, नाराज़ हो जाना

सर-ए-क़सीदा

काग़ज़-ए-मिस्तर-कशीदा

आँख न दीदा काढ़े कशीदा

शिष्टाचार कुछ नहीं और दावे बड़े बड़े, योग्यता और प्रतिभा कुछ नहीं साहस बहुत है

त'अल्लुक़ात कशीदा होना

एक-दूसरे से मेल न खाना, एक-दूसरे के प्रति द्वेष रखना

हाथ कशीदा आसमाँ पर दीदा

ग़म-कशीदा

दुखी, उदास, अप्रसन्न, उचाट, दुख उठाने वाला

इंतिज़ार-कशीदा

प्रतीक्षा करने वाला, इंतिज़ार करने वाला

ज़ंजीर-कशीदा

दे. जंजीर गुसिस्तः ।

क़लम-कशीदा

क़लम किया हुआ, बरीदा, कटा हुआ

क़द-कशीदा

ठीक-ठाक डील, खड़ा डील, सीधा डील

फ़िराक़-कशीदा

दिल कशीदा होना

दुःखी होना, हृदयविदारक होना, खिंचा खिंचा रहना

हिज्राँ-कशीदा

क़ामत-ए-कशीदा

लम्बी क़द वाला, ऊँची क़द वाला

दस्त कशीदा होना

किसी काम से हाथ खींच लेना, दस्तबरदार होना, छोड़ देना

तब'-ए-कशीदा

स्वभाव की नाराज़ी, उदास स्वभाव, नाराज़ स्वभाव

हाथ कशीदा आस मान दीदा

इस की निसबत बोलते हैं जिस का हाथ कहीं और ख़्याल कहीं हो, जो निहायत ही शोख़ चशम हो

क़लम-दर-कशीदा

मिटाया हुआ, मव किया हुआ ।

भले बाबा बंद पड़ी गोबर छोड़ कशीदे पड़ी

एक के बाद दूसरी मुश्किल में पड़ना, एक मुसीबत से बच्ची तो दूसरी में पड़ी

सूई टूटी , कशीदा से छूटी

कम ना करने का बहाना मिला, काम चोर और बहाना जोओ के मुताल्लिक़ कहते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में हम्द के अर्थदेखिए

हम्द

hamdحَمْد

स्रोत: अरबी

वज़्न : 21

शब्द व्युत्पत्ति: ह-म-द

हम्द के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रभु की स्तुति, ईश्वर की वंदना, ईश्वर की महिमा-गान
  • उर्दू के पद्य एवं गद्य का वो भाग या अंश जिसमें ईश्वर की महिमा-गान की गई हो
  • ईश्वर के अतिरिक्त दूसरे के गुणगान करना

शे'र

English meaning of hamd

Noun, Feminine

  • praise of God
  • a poetical genre exclusively for praising God

حَمْد کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • خدا کی تعریف، ستائش
  • کلام (نثر یا نظم) کا وہ حصہ یا جزو جس میں خدا کی تعریف و سپاس ہو
  • تعریف و ستائش غیر خدا کی

हम्द के विलोम शब्द

हम्द के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (हम्द)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

हम्द

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone