खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हँस-हँसा" शब्द से संबंधित परिणाम

हंस

एक ख़्याली परिंद जो दूध को अलग और पानी को अलग कर देता है

हंसों

हंसचा

(प्राणि-विज्ञान) हंस पक्षी का छोटा बच्चा

हंसला

हंसवा

(कृषि) धान वग़ैरा के पौधे काटने का मुड़ा हुआ आला जिसकी धार अंदर की तरफ़ होती है, हँसिया, दराँती

हंसुलियों

हँसली, वो हड्डी जो गर्दन के नीचे और सीना के ऊपर है, एक किस्म का ज़ेवर जो गले में पहना जाता है

हंसराज

एक प्रकार का अगहनी धान।

हंसिका

हंस की मादा

हंसी उड़ना

हँसी उड़ाना का अकर्मक, उपहास होना, ठट्ठा उड़ना, अनादर होना

हंसते हंसते पेट में बल पड़ गए

۔ हंसी के मारे बेताब होगए ।की जगह

हंसवाना

हंस बोल लेना

हंसी ख़ुशी से वक़्त गुज़ारना, हंसी मज़ाक़ करना, हंसी ख़ुशी से बातचीत करना

हंसी से लौटना

ग़लबा-ए-ख़ंदा से बेताब हो कर ग़लतां होना, बे-इंतिहा हँसना

हंस की चाल चलना

नक़्क़ाली करना, बे सोचे समझे रेस करना (उमूमन को्वे के साथ मुस्तामल)

हंस को मोती चुगाना

किसी क़ीमती शैय की नाक़द्री करना नीज़ बेवक़ूफ़ी का काम करना

हँसे

हँसा

हँसी

हँसने की क्रिया, ध्वनि या भाव

हँसो

परिहास, दिल्लगी, मज़ाक़, ठट्ठा

हँसते

हँसती

हँसने

हँसता

प्रसन्नचित्त, ख़ुश

हँसना

आनंद, तप्ति आदि प्रकट करने की एक क्रिया, जिसमें चेहरा खिल उठता है, आँखें कुछ फैल जाती हैं, मुंह खुल जाता है और गले में से ध्वनियाँ निकलने लगती हैं। मुहा०-हंसते-हंसते (क) प्रसन्नता से। (ख) सहज में। हंसना खेलना या हंसना बोलना प्रसन्नता और आमोद-प्रमोद की बातचीत करना। हंस कर बात उड़ाना तुच्छ या साधारण समझकर हँसते हुए कोई बात टाल देना।

हँसाया

हँसाई

हंसने की क्रिया या भाव, उपहास पूर्ण निन्दा, जैसे यह तो जगत में हँसाई का काम है

हँसिया

दरांती, हसिया, लोहे का एक धारदार औजार जो अर्द्ध चन्द्राकार होता है और जिससे खेत की फसल, तरकारी आदि काटी जाती है, हाथी के अंकुश के आगे का उक्त आकार का अंश

हँस हँस के

हँसी हँसी में, मज़ाक़ में; बहुत हँसते हुए, लगातार हँसते हुए, मुस्कुराते हुए

हँस-बोल

हँस-मुख

जो खूब हँसी-मज़ाक़ की बातें किया करता हो, हँसी-मज़ाक़ की बातें सुनकर प्रसन्न होता हो, जिसका मुख सदा हंसता हुआ-सा रहता हो, प्रसन्न, प्रसन्नचित्त, प्रफुल्लित, हँसते हुए चेहरे वाला, विनोदप्रिय, विनोदी, हास्यप्रिय. हँसोड़. दिल्लगीबाज़

हँस-हँसा

हँसने हँसाने की क्रिया, हँसने-बोलने की स्थिती, प्रतीकात्मक: खिलने की अवस्था या हालत

हँस-मुखी

हँस हँसा लेना

ख़ुश होना, हँस लेना अथवा अच्छा वक़्त बिता लेना

हँस-दिली

हर्षित, प्रफ़ुल्लित, ख़ुश-दिली, ख़ुश-मिज़ाजी

हँस हँस पुकारना

मज़ाक़ उड़ाना, तम्सख़र करना, आवाज़े कसना

हँस हँस के टालना

दिल-लगी मैं उड़ाना , हंसकर नज़रअंदाज करना

हँस-हँस कर

हँस हँस के गले मिलना

ख़ुश-दिल्ली के साथ पेश आना

हँस-ख़ुल्क़

हँस-बोल के

हँस सकना

ख़ुश होना, हँसना

हँसी-में

मज़ाक़ में, दिल लगी में, हँसने बोलने के दौरान में, दिललगी में

हँस-हँस कर लोट-पोट होना

रुक : हंस हंसकर बुरा हाल होना

हँस के

हँस हँस के टाल देना

दिल-लगी मैं उड़ाना , हंसकर नज़रअंदाज करना

हँस हँस कर उड़ाना

۱۔ तम्सख़र से तकलीफ़ पहुंचाना, तंग करना , मज़ाक़ उड़ाना, ढिढोल करना

हँस हँस के उड़ाना

۱۔ तम्सख़र से तकलीफ़ पहुंचाना, तंग करना , मज़ाक़ उड़ाना, ढिढोल करना

हँस-हँस कर बुरा हाल होना

बहुत ज़्यादा हंसना, हंसते हंसते बेहाल होना

हँसाए

= हँसाई

हँसी-ख़ुशी

हँस बोल कर बसर करना

हँस लेना

ख़ुश होना, दिल बहलाना, वक़्त अच्छी तरह गुज़ार लेना अथवा हँसना, ख़ुश होना, किसी हँसने वाली बात से आनंद लेना

हँस बोलना

हँसी से

हँसती-पेशानी

चौड़ा माथा

हँस-बोल कर गुज़रना

हँस बोल कर

हँसी-खुशी, प्रसन्न अवस्था में, आनंददायक बातों में

हँसी हँसी में

दिल लगी में, मज़ाक़ में, मज़ाक़ ही मज़ाक़ में, विनोदपूर्वक

हँसी में खँसी

हँसी-ख़ुशी में रखना

ख़ुश रखना । उस वक़्त हंसी तो आई ख़ुदा तुमको हमेशा हंसी ख़ुशी में रखे

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में हँस-हँसा के अर्थदेखिए

हँस-हँसा

ha.ns-ha.nsaaہَنس ہنسا

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 212

हँस-हँसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसने हँसाने की क्रिया, हँसने-बोलने की स्थिती, प्रतीकात्मक: खिलने की अवस्था या हालत

शे'र

English meaning of ha.ns-ha.nsaa

Noun, Masculine

  • laugh and make laugh,

ہَنس ہنسا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ہنسنے ہنسانے کا عمل، ہنسنے بولنے کی حالت، مجازاً: شگفتہ ہونے کی حالت یا کیفیت

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (हँस-हँसा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

हँस-हँसा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone