खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"इब्न" शब्द से संबंधित परिणाम

बेटा

पुत्र; लड़का; सुत

बेटा बन के सब ने खाया है, बाप बन के किसी ने नहीं खाया

छोटा बन कर मतलब निकाला जाता है बड़ा बन कर नहीं

बेटा करना

बेटा बनाना

लेपालक बनाना, गोद लेना, किसी से पुत्र लेकर पालना और उसे अपना उत्तराधिकारी बनाना

बेटा देना

बेटे को किसी का दामाद बनाना

बेटा खाओ

बेटा-बेटी

संतान, बाल बच्चे, औलाद

बेटा गोद लेना

बेटा बेटी बस का अच्छा

संतान वही अच्छी जो माता-पिता का कहा माने और वश में हो

पलौंठी का बेटा

मुँह-बोला-बेटा

अपने बाप का बेटा है

बाप से शक्ल-ओ-सूरत या सीरत-ओ-ख़साइल मिलते जुलते हैं, ख़लफ़ है, (ना ख़लफ़ नहीं), जैसे किलो मिस्त्री के लड़के ने कैसा आलीशान मकान तामीर कर दिया, वाक़ई अपने बाप का बेटा है

धर्म-बेटा

मुँह बोला बेटा

यही तो बड़े बाप का बेटा है

(व्यंग्यात्मक) यही तो सब में सर्वोत्तम और सर्वश्रेष्ठ है, यह कुछ भी नहीं

बनिये का बेटा कुछ देख कर गिरता है

चालाक या स्वार्थसाधक का कोई कार्य लाभ से ख़ाली नहीं होता

ज़बान से बेटा बेटी पराए होते हैं

मानव को ज़बान का बड़ा पास रखना चाहिए, बातों से व्यक्ति संतान को भी अपना विरोधी बना लेता है इसलिये ख़्याल रखना चाहिए कि ज़बान से क्या बात निकलती है

ख़ुदा का बेटा

अर्थात इंसान

तक़्दीर का बेटा

बराबर का बेटा

बनिये का बेटा कुछ सोच कर ही गिरता है

चालाक या स्वार्थसाधक का कोई कार्य लाभ से ख़ाली नहीं होता

खोटा पैसा खोटा बेटा वक़्त पर काम आता है

रुक : खोटा पैसा बुरे वक़्त के काम आता है

बाप करे बाप पाए बेटा करे बेटा पाए

हर किसी को उसके अपने कर्मों की सज़ा दी जाएगी, एक की सज़ा दूसरे को नहीं दी जाएगी, हर एक अपने आमाल की सज़ा ख़ुद भुगतेगा

माँ नारंगी बाप कोला बेटा रौशुद्दौला

कमीने का शेखी मारना , नालायक़ वालदैन के हाँ लायक़ औलाद होना, अदना वालदैन की औलाद बड़ाई का दावा करे तो कहते हैं

देखो अचंबे की बात हीजड़े के घर बेटा हुआ

असंभव बात का घटित होना

छोटे बाप का बेटा होना

कमतर होना, उद्दिनी मर्तबा का हो जाना, मरतबे से गिर जाना, बेटा बिन जाना

बिपत संगाती हैं तीन, जोरू बेटा आप

मुसीबत में वही लोग साथ देते हैं जिन से बहुत अधिक क़रीबी संबंध हों

खोटा बेटा खोटा पैसा बा'ज़ वक़्त काम आ जाता है

ज़रूरत के वक़्त नाकारा और निकम्मी चीज़ भी काम आ जाती है, किसी वस्तु को निकम्मी समझकर मत फेंको, किसी समय वह भी काम आ सकती है

ज़बान से बेटा बेटी पराए हो जाते हैं

मानव को ज़बान का बड़ा पास रखना चाहिए, बातों से व्यक्ति संतान को भी अपना विरोधी बना लेता है इसलिये ख़्याल रखना चाहिए कि ज़बान से क्या बात निकलती है

सास मोई , बहू बेटा जाया , वाका पल्टा वापस आया

हिसाब बराबर हो, एक जगह नुकसान हो तो दूसरी जगह फ़ायदा हो गया

हीज्ड़े के घर बेटा हुआ

असंभव बात हो गई, आश्चर्यजनक बात हो गई, (असंभव बात होने पर उपयोग किया जाता है)

माँ नारंगी बाप कोएला बेटा रौशुद्दौला

कमीने का शेखी मारना , नालायक़ वालदैन के हाँ लायक़ औलाद होना, अदना वालदैन की औलाद बड़ाई का दावा करे तो कहते हैं

सौतियाँ बर्रीं जगाना बेटा

बड़े बाप का बेटा

किसी धनी, मालदार, धनवान या प्रसिद्ध व्यक्ति का पुत्र, किसी सम्माननीय, कुलीन परिवार का बेटा

कुपूत बेटा मरा भला

अयोग्य, अवज्ञाकारी, कमीने

जैसा बाप वैसा बेटा

जैसा सूट वैसा फेंटा, संतान पर परिवार का प्रभाव होता है

छोटे बाप का बेटा हो जाना

कमतर होना, उद्दिनी मर्तबा का हो जाना, मरतबे से गिर जाना, बेटा बिन जाना

बिगड़ा बेटा , खोटा पैसा कभी न कभी काम आ ही जाता है

अपनी चीज़ कैसी ही ख़राब हूक़सी ना किसी वक़्त ज़रूरत में का दे जाती है

अल्फ़ा-बीटा

यूनानी वर्णमाला के अ ब स

बाबा कमावे, बेटा उड़ावे

पिता ने कमाई करके जोड़ा, इकट्ठा किया, और बेटे ने अपव्ययी या विलासिता और व्यर्थ में बर्बाद कर दिया

मा ऐली बाप तेली, बेटा शाख़-ए-ज़ा'फ़रान

मजहूल अलनस्सब या कमीने शेखी बाज़ के हक़ में बोलते हैं और जब कोई अदना फ़ख़्रे ख़ानदान हो जाये तो इस की निसबत भी कहा जाता है

कमबख़्त का बेटा लहू मूते, भागवान का घोड़ा लहू मूते

बुख़्तावर के माल और कमबख़्त की जान का नुक़्सान होता है

कमबख़्त का बेटा लहू मूते, बख़्तावर का घोड़ा लहू मूते

बुख़्तावर के माल और कमबख़्त की जान का नुक़्सान होता है

कम-बख़्त का बेटा लहू मूते, भागवान का घोड़ा

आदमी के लिए ख़ून मूओतना मुज़िर है और घोड़े का लिए निहायत नाफ़े है

बाप न मारे पिदड़ी बेटा तीर-अंदाज़

बाप दादा से कुछ हो नहीं सका बेटा सोरमाई दिखाता है (वो लोग जिन के बुज़ुर्गों से कुछ ना होसका, जब बढ़ चढ़ कर दावे करते हैं तो इस मौक़ा पे तंज़िया कहा जाता है)

बाप न मारे पिदड़ी बेटा गो-अंदाज़

बाप दादा से कुछ हो नहीं सका बेटा सोरमाई दिखाता है (वो लोग जिन के बुज़ुर्गों से कुछ ना होसका, जब बढ़ चढ़ कर दावे करते हैं तो इस मौक़ा पे तंज़िया कहा जाता है)

खोटा-बेटा

नालायक़ बेटा, अक्षम पुत्र, कुपूत

धोबी बेटा जल में रहे गंदी मछ्ली खाए

सामर्थ वाले का अपमानित हाल में रहना या जिस व्यक्ति के पास किसी चीज़ का सामान हो और वो उस से नाकाम रहे

घर में नहीं बूर, बेटा माँगे मोती चूर

बच्चा अपने बाप के सामर्थ से अधिक कुछ माँगे तो कहते हैं

दीवानी माँ का ख़ब्ती बेटा

ख़ानदानी बेवक़ूफ़, नसली अहमक़

जवानी बीटा

(ओ) (कोसना) जवान ही मर जाये

माँ पिसनहारी बाप कंजर, बेटा मिर्ज़ा संजर

बेटा माँ-बाप से बढ़ कर निकला, जब कोई साधारण व्यक्ति असाधारण होने का दा'वा करे तो कहते हैं

माँ एली, बाप तेली, बेटा शाख़-ए-ज़ा'फ़रान

बेटा माँ-बाप से बढ़ कर निकला, जब कोई साधारण व्यक्ति असाधारण होने का दा'वा करे तो कहते हैं

धोबी बेटा चाँद सा सेटी पटाख़

परिश्रमी कितना ही अच्छे वस्त्र धारण करने वाला हो अपने काम और परिश्रम ही में लगा रहता है, पराई पूंजी पर मज़ा उड़ाने वाले के संबंधित बोलते हैं

दुलारा बेटा गाँडू दुलारी बेटी छिनाल

ऐसे अवसर पर बोलते हैं जब माता-पिता के बेजा लाड प्यार से औलाद के आचरण ख़राब हो जाते हैं

सास मरी, बहू बेटा जाया, उस का टूटा उस में आया

एक में नुक़्सान एक में फ़ायदा हो कर हिसाब मुसावी हो जाता है

बाँदी का बेटा

ग़ुलाम बिन ग़ुलाम

बाप दीना माँ पुदीना बेटा मिर्ज़ा नीना

कमअस्ल आदमी अपने आप को बहुत बड़ा बनाना है

पैसा गाँठ का और बेटा पेट का

अपनी दौलत और अपना बेटा वक़्त पर काम आते हैं

बामन का बेटा बावन बरस तक बौंगा

ब्राह्मण जीवन भर मांग कर खाता है काम नहीं करता

खोटा पैसा खोटा बेटा बुरे वक़्त पर काम आता है

अपनी निकम्मी चीज़ भी कभी आवश्यकता के समय काम आ जाती है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में इब्न के अर्थदेखिए

इब्न

ibnاِبْن

स्रोत: अरबी

वज़्न : 21

टैग्ज़: यौगिक

शब्द व्युत्पत्ति: ब-न-व

इब्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, लड़का, आमतौर पर संश्लेषण में उपयोग किया जाता है
  • औलाद, वंश का कोई व्यक्ति, पोता, नवासा वग़ैरा
  • बंदा, ग़ुलाम, प्रशंसक वग़ैरा, इब्नुलग़रज़, इब्नुलवक़्त

English meaning of ibn

Noun, Masculine

  • son, child
  • offspring
  • slave

اِبْن کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • بیٹا، لڑکا، ولد، (عموماً ترکیب میں مستعمل)
  • اولاد، یا ذریت کا کوئی فرد، پوتا، نواسا وغیرہ
  • بندہ، غلام، پرستار وغیرہ، جیسے ابن الغرض، ابن الوقت

इब्न के पर्यायवाची शब्द

इब्न के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (इब्न)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

इब्न

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone