खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'ईद-ए-असाबी'" शब्द से संबंधित परिणाम

'ईद

मुसलमानों का प्रसिद्ध त्योहार; ख़ुशी का दिन; रमज़ान मास के रोज़े समाप्त होने पर चाँद दिखाई देने के दूसरे दिन मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार।

'ईद-कार्ड

'ईद-गाह

वह जगह या फैला हुआ मैदान जिसमें ईद की नमाज़ पढ़ी जाए

'ईद-ए-रमज़ाँ

दे. 'ईदुल फ़ित्र'।।

'ईद-ए-फ़स्ह

'ईद-ए-फ़िस्ह

ईसाईयों का पर्व जो २१ मार्च के बाद पूर्णिमा होने के पश्चात पहले रविवार को मनाया जाता है कहा जाता है कि यीशु उसी रोज़ चौथे आसमान पर उठाए गए थे, नसारा का यौम अलफ़सह, ईस्टर

'ईद-मिलन

ईद के अवसर पर मिलान, ईद के दिन मिलना, ईद की खुशी में एक दूसरे से गले मिलना

'ईद-ए-सियाम

'ईद-ए-मसीह

वो दिन जब यीशू के लिए स्वर्ग से दस्तरख़्वान (खाना) उतरा था

'ईद-ए-ज़ुहा

'ईद-ए-फ़ित्र

'ईद-ए-सग़ीर

छोटी ईद, ईद-उल-फ़ित्र

'ईद-ए-उस्बू'

'ईद-ए-शुजा'

वह ईद जो शिया समुदाय हज़रत उमर की शहादत अर्थात् बलिदान की स्मृति में 9 रबी-उल-अव्वल को मनाते हैं, क्योंकि उस दिन ख़बर इराक़ पहुँची थी

'ईद-उल-फ़ित्र

वह ईद.जो रोज़ा का महीना पूर्ण होने की खुशी में मनायी जाती है और जिसमें सिवैयाँ पकती हैं, यह शव्वाल की प्रथम दिनांक को होती है, चूँकी मुसलमान इस दिन फ़ित्रा (दान) जो निर्धन एवं दरिद्र को देते हैं इस्लिए इसे ईद-उल-फित्र भी कहते हैं, सदक़ा (भिक्षा) देने वाली ईद

'ईद-ए-अज़्हा

ईद-उल-अज़हा, 'ईद-इ-कुर्बान

'ईद-ए-फ़तीर

'ईद-ए-ग़दीर

शिया मुसलमानों का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण त्यौहार, जो अरबी पंचांग के महीने ज़िल-हिज्जा की 18 दीनांक को मनाया जाता है, इस दिन पग़म्बर मोहम्मद साहब ने 'ग़दीर-ए-ख़ुम' पर अली (पैग़म्बर मोहम्मद के दामाद और चौथे ख़लीफ़ा) की ओर संकेत करते हुए लोगों से कहा था 'मन कुंतु मौलाहु फ़-अलीयुन मौला'

'ईद-ए-शरीफ़

ईस्टर, ईसाइयों का तेहवार जो 21 मार्च या उसके बाद पहले इतवार को मनाया जाता है, हज़रत ईसा के क़ब्र से उठने का दिन

'ईद-ए-ख़ियाम

'ईद-ए-क़ुर्बां

वह ईद जो हज की खुशी में मनायी जाती है और जिसमें कुर्बानी होती है, बक़रीद।

'ईद-ए-असाबी'

'ईद-ए-मीलाद

पैग़म्बर मोहम्मद का जन्म दिन है, यह उत्सव अरबी पंचांग के तीसरे मास की 12 दिनांक (12-रबी-उल-अव्वल) को मनाया जाता है

'ईद-ए-मौलूद

'ईद-ए-नौरोज़

इरानयों के साल के पहले दिन का त्यौहार

'ईद-ए-इफ़्तार

'ईद-ए-गुलाबी

वसंत ऋतु के प्रारंभ में मनाया जाने वाला एक त्यौहार, मौसम-ए-बहार की ईद या ख़ुशी

'ईद-ए-क़यामत

ईस्टर, जीवित होने का रविवार, ईसाइयों का सबसा बड़ा पर्व या तेहवार जो यीशु के जीवित होने की याद में मनाया जाता है

'ईद-ए-रमज़ान

अहल इस्लाम का सब से बड़ा तयोहार जो माह रमज़ा के बाद यक्म शवाल को मनाया जाता है, ईद, ईद-उल-फ़ित्र

'ईद-उल-फ़िस्ह

'ईद-ए-शव्वाल

'ईद-मुबारक

ईद की शुभकामना

'ईद-ए-मुबाहला

अरबी साल के अंतिम महीने (ज़िल-हिज्जा‌) का 24 दिनांक ख़ुशी और उत्साह का दिन है, इसी तारीख़ को पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने ईश्वर की आज्ञा पर अपनी बेटी फ़ातिमा, दामाद अली, नवासे हसन और हुसैन को अपने साथ ले कर नजरान के ईसाइयों से मुबाहला (एक-दूसरे को अभिशाप देना) करने वहाँ पहुँचे, इन पाँचों लोगों को देख कर ईसाइयों ने मबाहला नहीं करने का निर्णय लिया और जिज़्या (कर) देना स्वीकार किया, इस विजय की ख़ुशी में शीआ लोग उत्सव मनाते हैं, इसी घटना के संदर्भ में 'पंजतन-पाक' की परिभाषा चलन में आई

'ईद-ए-क़ुर्बानी

'ईद-उल-क़ुर्बान

'ईद-उल-अज़हा

क़ुर्बानी वाली ईद (इसे ईदुज़्ज़ुहा भी कहते हैं

'ईद-ए-मीलादुन्नबी

पैग़म्बर मोहम्मद का जन्म दिन है, यह उत्सव अरबी पंचांग के तीसरे मास की 12 दिनांक (12-रबी-उल-अव्वल) को मनाया जाता है

'ईद-उल-क़ियामा

'ईद का चाँद

रमज़ान उल-मुबारक के बाद का चाँद, शव्वाल के महीने का चाँद

'ईद-ए-ज़ी-हिज्जा

'ईद पढ़ना

ईद की नमाज़ अदा करना, ईद दो रकात नमाज़ पढ़ना

'ईद-ए-ज़िल-हिज्जा

'ईदी

ईद संबंधी, ईद से सम्बन्धित

'ईद पीछे टर, बरात पीछे धौंसा

तेहवार गुज़र जाने के पश्चात उतसव और शादि के बाद संगीत का आनंद लेना

'ईद का चाँद होना

बहुत कम मिलना, बहुत कम दिखाई पड़ना, बहुत कम नज़र आना, कभी कभी मिलना, आरज़ू और चाहत के बाद मिलना

'ईद के बा'द या हुसैन

बे मौक़ा काम करने पर कहते हैं, मौक़ा गुज़र जाने के बाद किसी बात का ज़िक्र किया जाये

'ईदुज़्ज़ुहा

'ईदया

'ईद का चाँद निकलना

(संकेतात्मक) जिस दोस्त का लंबे समय से इंतिज़ार रहा हो उस का दिखाई पड़ना, जिस चीज़ का इंतिज़ार रहा हो उसका दिखाई देना, बहुत ज़्यादा ख़ुशी होना

'ईदी बाँटना

ईद के दिन ख़ुशी में प्रियजनों और बच्चों को इनाम के रूप में नक़द राशि देना

'ईदुश्शुजा'

'ईद का चाँद हो जाना

बहुत कम मिलना, बहुत कम-नज़र आना, गाहे-गाहे मिलना, आरज़ू और इश्तियाक़ के बाद मिलना

'ईद होना

बड़ी ख़ुशी होना, मुराद बर आना

'ईदुज़्ज़हरा

'ईद करना

ख़ुशी करना, जश्न मनाना

'ईद मिलना

ईद के दिन आपस में एक दूसरे को गले लगाना, ईद-मिलन

'ईद का चाँद न देखा , रुख़-ए-ज़ेबा देखा

महबूब के चेहरे की तारीफ़ में कहते हैं कि ख़ूबसूरत चेहरा देखना ईद का चांद देखने के बराबर है

'ईद के पीछे चाँद मुबारक

अवसर निकल जाने के बाद किसी बात की चर्चा की जाए, शुभ अवसर के बाद बधाई

'ईद को धोबी का घर सूझता है

ऐसा बख़ील है कि साल भर में ईद के दिन धुले हुए कपड़े पहनता है

'ईदैन

दोनों ईद, ईद और बक़रीद, ईद-उल-फ़ित्र और ईद-उल-अज़हा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'ईद-ए-असाबी' के अर्थदेखिए

'ईद-ए-असाबी'

'iid-e-asaabii'عِیدِ اَسابِیع

English meaning of 'iid-e-asaabii'

Noun, Feminine, Pen Name

  • Pentecost

عِیدِ اَسابِیع کے اردو معانی

اسم، مؤنث، تخلص

  • رک : عیدِ اسبوع.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('ईद-ए-असाबी')

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'ईद-ए-असाबी'

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone