खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कानी-कौड़ी" शब्द से संबंधित परिणाम

कानी

छिद्रयुक्त; दोषयुक्त

किना

किसी के प्रति मन में होने वाली वह शत्रुतापूर्ण भावना जो बहुत दिनों से मन में दबी चली आ रही हो

kine

कनी

पकाए हुए चावल का वह अंश जो पूरी तरह से पका न हो

कना

कने

पतंग के बीच में लगने वाला धागा

क़ानी

गहरा सुर्ख़, लाल

कानी-शाल

कानी-आँख

(शाब्दिक) वह आँख जिससे दिखाई न देता हो, अर्थात् तिरछी या टेढ़ी आँख

कानी चिड़िया तक न होना

यकसर सुनसान और वीरान होना, ग़ैर-आबाद होना, जगह का बिलकुल ख़ाली होना

कानी चिड़िया भी न होना

यकसर सुनसान और वीरान होना, ग़ैर-आबाद होना, जगह का बिलकुल ख़ाली होना

कानी-कौड़ी

ऐसी कौड़ी जिसके बीच में माला पिरोने के लिए छेद किया गया हो

कानी गाए बामन को दान

खोटे वस्तु या जिस वस्तु में कोई कमी हो उसको दान कर देते हैं

कानी आँख मटर का बिया, वो भी आँख भवानी लिया

जो थोड़ा सा था वो भी जाता रहा

कानी अपना टेंठ न देखे , देखे और की फुल्ली

ऐबदार अपने बड़े ऐब पर निगाह नहीं करता और दूसरे का ज़रा सा ऐब देख कर भी गिरिफ़त करता है

कानी की शादी में सौ-सौ जोखों

जिसमें कोई दोष हो उसकी उद्देश्य प्राप्ति में बहुत सी रुकावटें पैदा होती रहती हैं

कानी-नमक

कानी को काना प्यारा, रानी को राना प्यारा

जो जैसा होता है वैसे ही को पसंद करता है, सभी को अपने लिंग या जाति के लोग भले लगते हैं

कानी गाय के अलगे बथान

क्या जिस में कोई कमी हो उसे परिवार से निकाल देते हैं

कानी-खुद्री

कूना

देह, शरीर, मृत शरीर, शव, लाश

कूनी

काने

काना

ऐब

कानू

श्रवण अंग, कान

केनी

कोनी

कुहनी, हाथ के मध्य का मोड़ या जोड़

कोने

कोना

कमरे, चारदीवारी आदि का वह स्थान जहाँ खड़ी और आड़ी दिशा से दो दीवारें आकर मिलती हों और एक कोण बनाती हों, वह स्थान जहाँ इसी प्रकार दो सड़कें आकर मिलती हों, कोण, सिरा, किनारा, एकांत स्थान

कोनाई

टुकड़ा

कोना

ओर, किनारा, कोना, कोण, पक्ष

कैना

कौनी

कायनात, कायनाती, अस्तित्व, दुनियादार, दुनियावी, प्रपंची, भौतिक, संसारी, सांसारिक

knee

घुटना

कनाई

वृक्ष या पौधे की पतली डाल या शाखा, टहनी, कल्ला, कोंपल

कीना

वह शत्रुता जो दिल में रहे, द्वेष, अमर्ष, कपट, ईर्ष्या, जलन

कन्ने

कन्ना

किसी वस्तु का कान की तरह निकला हुआ कोई कोना। जैसे-पतंग का कना।

कन्नी

वो धज्जी जो पतंग के किनारे की तरफ़ काँप में बांधी जाती है ताकि पतंग भार में बराबर हो कर सीधी उड़े

किन्ने

किनना

ख़रीदना

किन्नू

kino

एक कत्थई राल या बरोज़ा जो बाअज़ दरख़्तों से रस्ता और दवाओं में बतौर क़ाबिज़ नीज़ द बाग़त में चमड़ा रंगने के काम आता है।

koine

यूनान की क़दीम ज़बान जो क्लासिकी दौर के इख़तताम सीबाज़ नितीनी दूर तक राइज रही।

काइना

queenie

अवाम: इस्म मानी ७।

क़िना

वह भुमिगत गड्ढे या नाले जिसमें पानी जारी रहता है तथा वह भूमिगत नाले जिनसे कुँएँ और ज़मीन के अंदरूनी भाग का पानी बह कर भुमितल पर आ जाता है, यह नाले कुँओं की श्रृंखला को आपस में मिलाते हैं, पटी हुई नाली, कारेज़

क़ैना

गाने-बजाने वाली लौंडी, मश्शाता

किन ने

किस ने

क़ै आना

जी मतलाना, उबकाई आना

कुनू'

काने' होना, निःस्पृह होना, जो कुछ मिल जाय उसी पर संतुष्ट रहना।

क़ाने'

जो कुछ मिल जाय उसी पर संतुष्ट रहनेवाला, आत्मसंतोषी, स्थितप्रज्ञ, निस्पृह, कालतुष्ट

क़िना'

ओढ़नी के ऊपर पहनने का कपड़ा, पर्दे का निक़ाब, ओढ़नी, घूँघट

नौशादर-कानी

आनी-कानी

काना-कानी

बात का एक कान से दूसरे कान तक पहुँचना, कानाफूसी, कर्णपरंपरा

अनाकानी

आनाकानी

नबात-कानी

मूसा-कानी

गीली जमीन में होनेवाली एक प्रकार की लता जिसके प्रायः सभी अंग ओषधि के रूप में काम आते हैं

आना कानी देना

जानबूझ कर टाल जाना, तग़ाफ़ुल करना, सुनी अन सुनी करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कानी-कौड़ी के अर्थदेखिए

कानी-कौड़ी

kaanii-kau.Diiکانی کوڑی

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2222

टैग्ज़: संकेतात्मक

कानी-कौड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी कौड़ी जिसके बीच में माला पिरोने के लिए छेद किया गया हो
  • (लाक्षणिक) फूटी कौड़ी, नगण्य या नाम मात्र का धन, बहुत कम क़ीमत, ख़राब माल, बे क़ीमत और बेकार चीज़, नगण्य या परम हीन वस्तु

English meaning of kaanii-kau.Dii

Noun, Feminine

  • shell with a hole in it, bad penny
  • (Metaphorically) nominal value, less value

کانی کوڑی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • وہ کوڑی جس کے اوپر کا پوٹ ٹوٹا ہوا ہو
  • (مجازاً) برائے نام دولت، بہت کم قیمت، ناقص مال، بے قیمت اور بیکار چیز

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कानी-कौड़ी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कानी-कौड़ी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone