खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"काट-फाँस" शब्द से संबंधित परिणाम

काट

कैंची, छरी, तलवार आदि से काटने की क्रिया या भाव। जैसे-यह तलवार अच्छी काट करती है। पद-काट-कूट, काट-छाँट, मार-काट (दे०)

काटू

(पशु) काट खाने वाला, काट खाने वाला, कटखना, कटहा

काटना

किसी कड़ी या भारी चीज को कोई नया रूप देने के लिए उस पर निरंतर उक्त प्रकार के आघात करना। जैसे गुफा, मंदिर या मैदान बनाने के लिए चट्टान या पहाड़ काटना।

काटनी

काटेगा

कोई कमज़ोर या छोटी हैसियत का आदमी गु़स्सा दिखाये तो इस की निसबत कहते हैं

काट-क़बाला

काटो

लो ये काट लो, जाओ फ़रियाद कर दो, चलो दूर हटो जो कुछ करना हो कर लो (एक तरह की गाली

काट की हंडिया

लकड़ी की हाँडी

काठ की तलवार काट नहीं करती

नाकारा चीज़ कारआमद नहीं होती , कमज़ोर तदबीर बेफ़ाइदा होती है

काट की मोरनी और चंदन हार

बदशकल के बनाओ सिंगार करने से मुताल्लिक़ है, ग़ैर मुम्किन बात के इज़हार पर भी बोलते हैं

काठ की तलवार क्या काट करेगी

नाकारा चीज़ कारआमद नहीं होती , कमज़ोर तदबीर बेफ़ाइदा होती है

काट-पेंच

काट की हाँडी चढ़े न दूजी बार

रुक : काट की हांडी अलख

काटे न कटना

जान का अज़ाब होना, दूभर होना, झेला ना जाना, मुश्किल से तै होना (वक़्त, मरहला

काटे

काट-छाँट

ऐसी चीज की बनावट या रचना का ढंग अथवा प्रकार जिसमें प्रायः फालतू अंश काट या छाँटकर अलग किये जाते हों अथवा आवश्यक तथा उपयोगी अंश बचा लिये जाते हों। जैसे-कमीज, कुरते या मति को काट-छाँट।

काटा

काटी

काट-फाँस

किसी को काटकर अलग करने और किसी को फंसाकर अपने वश में लाने की क्रिया या भाव

काठ होना

काठ की हाँडी

काठ की हंडिया

काट-कूट

लिखावट में संशोधन, परिवर्तन, किसी वस्तु विशेषतः लेख आदि में जगह जगह काटे-छाँटे और घटाये-बढ़ाये हुए होने की अवस्था

काट-पीट

हिसाब में कमी बेशी करना

काटे नहीं कटता

जान का अज़ाब होना, दूभर होना, झेला ना जाना, मुश्किल से तै होना (वक़्त, मरहला

काटी कटे न मारे मरे

जब कोई मुश्किल या मुसीबत किसी तौर पर दफ़ा नहीं होती तो बोलते हैं

काटी कटे न मारी मरे

जब कोई मुश्किल या मुसीबत किसी तौर पर दफ़ा नहीं होती तो बोलते हैं

काटे कटे न टाले टले

निहायत सख़्त जान, वह बला जो किसी तरह न टले, वो मुसीबत जो किसी तौर दफ़ा न हो

काटे कटे न मारे मरे

काटो तो ख़ून नहीं

बहुत भयभीत था, बहुत अधिक सदमे में था

काठ काटने से कटता है

कोई काम करने से पूरा होता है

काटी उँगली पर न मूतना

ज़रा भी हमदर्दी न करना, अत्यधिक आलसी या बेदर्द हो जाना

काट-कपट

किसी को काटकर अलग-अलग करने अथवा किसी प्रकार की हानि पहुँचाने के लिए की जाने वाली कपटपूर्ण युक्ति

काट करना

जादू टोना के प्रभाव को हटा देना, तोड़ करना, प्रतिक्रिया देना, विरोध करना, पानी का बहाव अपने आप बना लेना, घाव करना, घायल करना, ज़ख़्म डालना, नुक़सान पहुँचाना, काटना, तराशना

काट-कटव्वल-बाँस्ली

काट-कट्टी

लकड़ी

काठ की मूर्ती और चंदन हार

बदशकल आदमी बनाओ सिंघार करे तो कहते हैं

काट काट कर

काठा गाँठना

काट चलना

डींग मारना, अपनी प्रशंसा स्वयं करना, इतराना

काट-तराश

काट-कबाड़

घर का टूटा फूटा सामान निकम्मा और बेकार सामान, काठ कबाड़

काट-कवाड़

काटे का मंतर नहीं

इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी के उत्पीड़न को रोकने या ठीक करने का कोई तरीक़ा नहीं होता है या जब किसी दुष्ट व्यक्ति के प्रभाव से सुरक्षित नहीं रहा जा सके

काटे है गर्म लोहे को लोहा हमेशा सर्द

हसन-ए-सुलूक से हर मसला ह॒ हो जाता है, रवादारी से हर ज़ंजीर कट सकती है

काठ हो जाना

बिल्कुल शिथिल हो जाना, गुमसुम हो जाना, पत्थर बन जाना, हक्का बक्का रह जाना, किंकर्तव्यविमूढ़ रह जाना, अकड़ जाना

काठ की हाँडी चढ़ना

झूट या फ़रेब कामयाब होना

काठ की हाँडी चढ़ाना

झूट या फ़रेब से काम निकालना, धोके बाज़ी से काम लेना, जालसाज़ी करना

काटी उँगली पर नहीं मूतता

बहुत बेमुरव्वत है, किसी के काम नहीं आता, किसी पर कैसी ही बिप्ता पड़े ज़रा भर मदद या हमदर्दी नहीं करता, बेदर्द है, काम चोर है

काठी खिंचना

घोड़े वग़ैरा पर ज़ैन रखी जाना

काट डालना

काट देना, क़लम कर देना

काट मारना

विशिष्ट प्रकार का आक्रमण करना

काट काड़ना

मार डालना, वध करना

काठी बाँधना

काटे बाढ़ नाम हो तलवार का

(तंज़न) मेहनत करे कोई फल पाए कोई

काटे बाड़ नाम हो तलवर का

(तंज़न) मेहनत करे कोई फल पाए कोई

काट लगाना

शिगाफ़ लगाना, (जंगलात) वी की शक्ल में दरख़्त के तने की खाल छील देना ताकि उस का दूध सिमट कर वहाँ आए और जम जाए

काट दौड़ना

(दिल्ली) गुस्से से जवाब देना

काटा मुँह से बोले न सर से खेले

ऐसे शख़्स के बारे में बोलते हैं जिस के मकर-ओ-फ़रेब से नजात मुम्किन ना हो, मर्ज़ का लाइलाज होना

काटे खाता है

(अकेलापन, दीवार, घर) बहुत परेशान करता है, बहुत पीडा देता है, बहुत दर्द का कारण बनता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में काट-फाँस के अर्थदेखिए

काट-फाँस

kaaT-phaa.nsکاٹ پھانس

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2121

काट-फाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को काटकर अलग करने और किसी को फंसाकर अपने वश में लाने की क्रिया या भाव
  • कपट-पूर्ण युक्तियाँ, कतर-ब्योंत, चालबाजी
  • मजदूरी या हक़ में कमीबेशी, कटौती
  • (किसी की) बुराई या बदनामी
  • चुगु़लख़ोरी, लगाई-बुझाई
  • मसौदे में संशोधन

English meaning of kaaT-phaa.ns

Noun, Feminine

کاٹ پھانس کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • رک : کاٹ پیچ .
  • چغل خوری ، لگائی بجھائی ، (کسی کی) برائی یا بدگوئی .
  • اجرت یا حق میں کمی بیشی ، کٹوتی .
  • مسودّے میں ترمیم و تنسیخ .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (काट-फाँस)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

काट-फाँस

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone