खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कहना-सुनना" शब्द से संबंधित परिणाम

कहना

अपना उद्देश्य, भाव, विचार आदि शब्दों में व्यक्त करना। जैसे-(क) मुझे जो कुछ कहना था वह मैंने कह दिया। (ख) अब अपनी कहानी कहेंगे। मुहा०-कहना बदना = (क) किसी बात का निश्चय करना। (ख) प्रतिज्ञा करना। कहना-सुनना = बातचीत या वार्तालाप करना। पद-कहने की बात महत्त्वपूर्ण बात। कहने को = (क) नाममात्र को। यों ही। जैसे-कहने को ही यह नियम चल रहा है। (ख) यों ही काम चलाने या बात टालने के लिए। जैसे-उन्होंने कहने को कह दिया कि हम ऐसा नहीं करेंगे। कहने-सुनने को = कहने को।

कहनाँ

कहना करना

आदेश मानना, बात पूरी करना, कहने के अनुसार काम करना, कहना मानना, कहा मानना

कहना होना

बात पूरी हो जाना, बात का असर होना

कहनावत

किसी की कही हुई बात, उक्ति, कथन, कहावत

कहना मानो

कहना गिरना

बात रद्द हो जाना, बात ख़ारिज हो जाना

कहना डालना

किसी का आदेश न मानना, बात न मानना

कहना टालना

कहा न मानना, आज्ञा का अपालन न करना

कहना फेरना

बात टालना, फ़र्माइश या अर्ज़ को रद्द करना

कहना मानना

आज्ञा मानना, आदेश या सलाह एवं नसीहत का पालन करना, किसी के कहने का पालन करना

कहना बजा लाना

कहना मानना, आज्ञा का पालन करना, बात पूरी करना, कहने के अनुसार काम करना

कहना न सुनना

शांत रहना, चुप रहना, ख़ामोश रहना

कहना ही क्या है

क्या ही बात है, तारीफ़ क्या हो सकती है

कहना नीचा डालना

बात को अनदेखी करना

कहना सुनना चलना

हस्तक्षेप होना, दख़ल होना, पहुँच होना, रसाई होना

कहना आसान है, करना मुश्किल

कोई वादा कर के या बात कह कर निभाने मुश्किल होता है, वादा करना आसान है पूरा करना मुश्किल

कहना और शै है, करना और शै है

मुँह से कहने और करने में बड़ा अंतर है, बोलना आसान है लेकिन करना मुश्किल है

हाँ कहना

ज़बान से स्वीकार करना

जय कहना

कामयाबी, तहसीन या मुलामती का नारा लगाना

कुछ कहना

विचार व्यक्त करना

कहानी कहना

कथा सुनाना, क़िस्सा बयान करना, कहानी सुनाना, दास्तान सुनाना, आपबीती या आत्मकथा सुनाना

बात कहना

क्या कहना है

(तहसीन नीज़ तंज़ के लिए मुस्तामल) सुबहान अल्लाह, वाह वाह, कोई जवाब नहीं, बहुत ख़राब है, बहुत ख़ूब है

खुली कहना

साफ़ कहना, स्पष्ट कहना, खुलेआम कहना, खुल कर विचारों को व्यक्त करना

सदा कहना

आवाज़ लगाना, बोल बोलना

भला कहना

तारीफ़ करना, सराहना, अच्छा कहना

बुरा कहना

गाली देना, बुरा भला कहना; (किसी की) बुराई बयान करना, ऐब बयान करना

बुझना-कहना

सहायता की बात कहना, चापलूसों वाली बात कहना, पक्षपातपूर्ण कहना, पक्ष लेना

ज़बानी कहना

बातचीत के द्वारा व्यक्त करना, मौखिक रूप से बोलना (लिखित के उलटा)

बुराई कहना

सच कहना

चार कहना

रुक : चार बातें सुनाना / कहना

मतलब कहना

वास्तविक उद्देश्य बयान करना, ग़रज़ बयान करना, मुद्दा ज़ाहिर करना

खोटी कहना

किसी के पक्ष में बुरा कहना, किसी के विरुद्ध कहना, पीठ पीछे बुराई करना

बिन कहना

जो वश में न हो, जो क़ाबू में न हो, जो कहे पर न चले, अवज्ञाकारी, नाफ़रमान

कलाम कहना

ग़ज़ल या कविता कहना, बात कहना, कुछ कहना

गाली कहना

चुभती कहना

अरुचिकर बात कहना, दिल को दुखाने वाली बात कहना

लाला कहना

ख़ुश अख़िल्ला विक्की या शरीफ़ाना अंदाज़ से गुफ़्तगु करना , बच्चे को चुमकार कर और थपककर सुलाना

ग़ज़ल कहना

ग़ज़ल की रचना करना

बयान कहना

मुबारक कहना

मुबारकबाद देना

खरी कहना

हक़ कहना

सच्ची बात करना, सच्ची गवाही देना, निडर हो कर सत्य की उदघोषणा करना

हाजत कहना

इच्छा प्रकट करना, ज़रूत बतलाना

कथा कहना

कलिमा कहना

पवित्र कलिमा को ज़बान से अदा करना, कलिमा पढ़ना

फब्ती कहना

हास्य से उपमा देना, हँसी उड़ाना

आमीन कहना

ज़बान से शब्द आमीन (पुकार कर या आहिस्ता से) निकलना

टीप कहना

मुख़म्मस वग़ैरा का फ़िक़रा परखना

खर्तल कहना

साफ़ साफ़ और खुली खुली कहना, लाग लपेट न रखना, किसी बात को दिल में न रखना, आज़ादी के साथ बोलना

दुखती कहना

ऐसी बात कहना जो मुख़ातब को नागवार गुज़रे, रंज दह बात कहना

तारीख़ कहना

वो छंद जिसमें अक्षरों के जोड़ का अंक किसी घटना के वर्ष का प्रतिनिधित्व करता हो

तल्ख़ कहना

कड़वी बातें करना, बुरा भला कहना

सख़्त कहना

नामुनासिब या नागवार बात कहना

सच्ची कहना

खरी और सच्ची बात कहना, सच बोलना, हक़ीक़त का इज़हार करना

रास्त कहना

सत्य कहना, सच कहना

सत कहना

समाचार कहना

ख़बर सुनाना, सूचित करना, इत्तिला देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कहना-सुनना के अर्थदेखिए

कहना-सुनना

kahnaa-sunnaaکَہنا سُننا

वज़्न : 2222

मुहावरा

टैग्ज़: दिल्ली

कहना-सुनना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ۱. डाँट डपट करना
  • ۵. गला शिकवा करना
  • ۔ ۱۔बहिकाना। वरग़लाना। तुम उन के कहने सुनने में ना आजाना। २।बातचीत करना। बेहस करना। ज़िद करना। आज आप से बहुत कुछ कहना सुनना है। ३। मुज़क्कर। (दिल्ली) दख़ल। रसाई इख़तियार। अब सारी रियासत में शेख़ साहिब का कहना है।
  • ۲. बहिकाना, सिखाना, वरग़लाना
  • ۳. जवाब देना, वकालत करना
  • ۶. बयान करना, इज़हार करना
  • ۷. मिन्नत समाजत करना, समझाना, बुझाना
  • असर-ओ-रसूख़, रसाई, दख़ल, इख़तियार, पहुंच, सिफ़ारिश
  • बातचीत करना, बोलना चालना, गुफ़्तगु करना

English meaning of kahnaa-sunnaa

Noun, Masculine

کَہنا سُننا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ڈانٹ ڈپٹ کرنا.
  • اثر و رسوخ ، رسائی ، دخل ، اختیار ، پہن٘چ ، سفارش.
  • بہکانا ، سکھانا ، ورغلانا.
  • جواب دینا ، وکالت کرنا.
  • بات چیت کرنا ، بولنا چالنا ، گفتگو کرنا.
  • گلہ شکوہ کرنا.
  • بیان کرنا ، اظہار کرنا.
  • منت سماجت کرنا ، سمجھانا ، بجھانا.
  • ۔ ۱۔بہکانا۔ ورغلانا۔ تم اُن کے کہنے سننے میں نہ آجانا۔ ۲۔بات چیت کرنا۔ بحث کرنا۔ ضد کرنا۔ آج آپ سے بہت کچھ کہنا سُننا ہے۔ ؎ ۳۔ مذکر۔ (دہلی) دخل۔ رسائی اختیار۔ اب ساری ریاست میں شیخ صاحب کا کہنا سننا ہے۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कहना-सुनना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कहना-सुनना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone