खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कठ-बंधन" शब्द से संबंधित परिणाम

कठ

एक प्रसिद्ध वैदिक ऋषि जो वैशंपायन के शिष्य थे। कृष्ण यजुर्वेद की एक का शाखा जिसका प्रवर्तन उक्त ऋषि ने किया था। ३. एक प्रसिद्ध उप निषद् जो कुछ लोगों के मत से अथर्ववेद से और कुछ लोगों के मत से कृष्ण यजुर्वेद से संबद्ध है। ४. काठ का एक प्रकार का पुराना बाजा। वि० [हिं० काठ का संक्षिप्त रूप] एक विशेषण जो कुछ समस्त पदों में पूर्व पद के रूप में लगकर ये अर्थ देता है-१. काठ का बना हुआ। जैसे-कठ-घरा, कठ-पुतली।

कथ

काथ

कत्था

कठ-जीव

जो कठिनाई मे जीवन व्यतीत करे, पत्थर-दिल, संग-दिल; निष्ठुर, निर्दय, वो जानवर जो कठिनाई से मरे

कठ-बाप

काठ की तरह कठोर हृदयवाला अर्थात सौतेला बाप, जिसे अपनी पत्नी के उन बच्चों से कोई प्रेम नहीं होता जो उस स्त्री के पहले पति से उत्पन्न हुए हों

कठ-कटी

गाँठ काटना, जेबकतरा

कठ-फोड़ा

एक प्रकार का छोटा पक्षी जिसकी चोंच नुकीली तथा लंबी होती है, वह अक्सर अपनी चोंच से पेड़ों को छेद कर घर बनाता है, हुदहुद, कठफोड़वा

कठ-बिगड़ा

काम से अपरिचित, अनाड़ी

कठ-बेला

बड़ी और दोहरी चंबेली

कठ-गोंदा

कठ-बिल्ली

(रूपकात्मक) गिलहरी

कठ-गड़

लकड़ी का संदूक़ जिस में जानवर को चारा वग़ैरा डालते हैं, नाँद

कठ-हुज्जत

कठ-हँसी

कठ-माला

कठ-जामन

जामुन के पेड़ की एक क़िस्म, जमुवा, बहुत छोटी जामुन, झड़ बेरी के बराबर जामुन

कठ-गुलाब

एक प्रकार का जंगली गुलाब जिसके फूल छोटे-छोटे होते हैं और जिसमें सुगंध नहीं होती है

कठ-रूख

सूखा वृक्ष या पेड़, ठूँठ

कठ-गढ़

लकड़ी का बना हुआ घेरा या परिधि, लकड़ी का अहाता या चहारदीवारी

कठ-हुज्जती

ख़्वाह मख़्वाह हुज्जत करना, ग़लत बात पर अड़ना, नामाक़ूल गुफ़्तगु, बेहूदा तकरार, तर्कहीन बात करना, व्यर्थ की पुनरावृत्ति

कठ-बैद

अज्ञानी चिकित्सक, अर्ध चिकित्सक, नीम हकीम

कठ-छप्पर

कठ-गूलर

जंगली अंजीर का काँटेदार पेड़

कठ-फाँवरी

(कृषि) खेत की जड़ें खोदने और घास साफ़ करने का हल जिसकी फार दाँतेदार होती है, दँतीला, कठ-फाँवड़ी

कैथ

बेल के समान कड़े आवरण वाला बहुत खट्टा फल तथा उसका वृक्ष; कैथा; कपित्थ।

kith

'इल्म

कठ-बेल

एक प्रकार का वृक्ष जिसके फल बेल के आकार के परन्तु उससे कुछ छोटे तथा बहुत कड़े होते हैं

कठ-मुल्लाइयत

कठड़ा

काठ का चौड़े मुँह तथा ऊँची दीवार वाला बड़ा बरतन, कठौता

कीठ

घोड़े के गले के नीचे के चक्कर या भंवर

कठ-मस्त

वह व्यक्ति जो आस-पास की बातों के प्रति उदासीन रहता है

कठ-केला

कच्चा केला जिसे सालन में पक्का कर खाते हैं, एक प्रकार का केला जिसे कच्चा खाते हैं, कठकेला

कथोई

कथा

३. संस्कृत साहित्य में, गद्य काव्य के दो भेदों में से एक, जिसकी कथा-वस्तु अंशतः सत्य होने पर भी अधिकतर काल्पनिक हो

कठा

कठ-मेंडक

कठ-बंधन

हाथी के पैरों में बाँधी जानेवाली बेड़ी जो काठ की बनी होती है

कठ-हुज्जती करना

कंथ

कंत, प्रियतम, स्वामी, किसी स्त्री का पति, नाथ

कठ-बैगन

कठवी

लकड़ी की चौकी जिस पर शबबरात में आतिशबाज़ी जमाते हैं

कठवा

लकड़ी, काष्ठ

कठ पुतली का तमाशा

कठ-पुत्ली रियासत

ऐसा इलाक़ा या रियासत जो किसी दूसरे मुल्क के अधीन हो, देखने में आज़ाद मगर दूसरे का ग़ुलाम बेबस

कथना

किसी की खुलकर विस्तारपूर्वक निन्दात्मक बातें कहना। बुराई करना। जैसे-किसी के दोष कथना।

कंथ

कठिन

(कार्य) जो सरलता या सुगमता से न किया जा सके, जिसे पूरा करने में अधिक परिश्रम, शक्ति तथा समय अपेक्षित हो, मुश्किल

कठ पुतली की तरह नचाना

दूसरे शख़्स को अपनी राय पर चलाना, दूसरे को अपना ताबे बनाना

कठ पुतली की तरह नाचना

दूसरों की अक़ल और राय पर चलना

कठिनाई

कठिन होने का भाव, जटिलता, झंझट, दिक़्क़त, मुश्किल, संकट, परेशानी, बाधा, दुशवारी

कथरी

पुराने चिथड़े कपड़ों को जोड़कर तथा सिलकर बनाया गया बिछावन, ग़रीबों का ओढ़ना बिछौना, गुदड़ी

कठरी

छोटे आकार का कठरा।

कठरा

भैंस का नर बच्चा, कटड़ा

कठला

गले के एक गहने का नाम जो बच्चे पहनते हैं, हँसली, कंठला

कठली

लकड़ी का ट्रे, कठरी

कथियाई

कठ पुतली का नाच

पुतलियों का तमाशा जो तारों के द्वारा हाथों के संकेत से किया जाता है

कठिया

लाल रंग का गेहूँ।

कथिया

(ठगी) चुग़ली करने वाला ठग, बकने वाला बातूनी

काँठ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कठ-बंधन के अर्थदेखिए

कठ-बंधन

kaTh-bandhanکَٹھ بَنْدَھن

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 222

मूल शब्द: कठ

कठ-बंधन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी के पैरों में बाँधी जानेवाली बेड़ी जो काठ की बनी होती है

English meaning of kaTh-bandhan

Noun, Masculine

  • a wooden ring or clog by which the leg of an elephant is fastened

کَٹھ بَنْدَھن کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • لکڑی کا حلقہ یا گھیرا جس سے ہاتھی کے پاؤں باندھتے ہیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कठ-बंधन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कठ-बंधन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone