खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ख़ाइन" शब्द से संबंधित परिणाम

ईमान

धर्म, मज़हब, विश्वास, यक़ीन, पथ, पंथ, सत्य, सच्चाई, न्याय और धर्म के बारे में होने वाली पूरी निष्ठा, धर्म और ईश्वर के प्रति होने वाली आस्था, विश्वास, धर्म पर दृढ़ विश्वास

ईमान से

ईमान-फ़रोशी

ईमान बेच देना, बेईमानी करना, बेईमानी, गद्दारी, ईमान बेचने की क्रिया या भाव, कपट

ईमान-चोर

दग़ाबाज़ और बेईमान आदमी

ईमान-फ़रोश

जिसने अपना ईमान बेच दिया हो, विश्वासघाती, जो अपना ईमान बेच दे, बेईमान, गृद्दार, विश्वास का विक्रेता, अविश्वासी

ईमान-ए-कामिल

पक्का ईमान, पूर्ण धर्मविश्वास ।

ईमान-लगती

सच और हक़ बात जिसमें किसी का पक्ष न लिया गया हो

ईमान-ए-'आशिक़ाँ

ईमान-चोट्टा

दग़ाबाज़ और बेईमान आदमी

ईमान असास

सच्चा, ईमानदार

ईमान-बिल-ग़ैब

बिना देखे किसी बात पर विश्वास, अनदेखे ईश्वर पर निष्ठा

ईमान में आना

अज़रवे इंसाफ़ जचना, इंसाफ़ के मुताबिक़ रए क़ायम होना

ईमानी

ईमान से मंसूब, ईमान रखने वाला |

ईमान-दाराना

ईमानदारों जैसा, ईमानदारी का।

ईमान में ख़लल आना

ईमान में फ़र्क़ आना

ईमान बर-गश्ता होना

बेईमान हो जाना, झूठा हो जाना

ईमान बग़ल में मार लेना

हटधर्मी करना,बेईमानी करना, झूट बोलना

ईमान बग़ल में दबाना

बेईमानी करना, झूट बोलना

ईमान बिगाड़ना

बेईमानी करना, झूट बोलना, सत्य ओवं न्याय के विरुद्ध करना

ईमान नसीब न हो

दीन-ओ-इस्लाम से महरूम हो जाउं, (ख़ुदा य ताला) मेरे मज़हब को क़बूल ना करे (किसी बात का यक़ीन दिलाने के लिए किस्म के तौर पर मुस्तामल)

ईमानन

ईमान है तो सब कुछ है

ईमान की

सत्य और न्याय की बात, सच्च

ईमान ताक़ पर रख देना

बेईमान बन जाना

ईमानदारी से

ईमानदारी

सत्यनिष्ठा, सच्चरित्रता, सत्यवादिता, सच्चाई, व्यवहारनिष्ठता

ईमानियात

ईमानदार

जो धर्म में पक्का हो, धर्मात्मा और सत्यनिष्ठ, धर्मनिष्ठ, नियतदार

ईमान लाना

दिल से ख़ुदा और उसके रसूल को मानना और ज़बान से स्वीकार करना, कलिमा पढ़ना, मुस्लमान होना

ईमान खोना

ईमान बेचना

सांसारिक लाभ के लिए धर्म की भूल जाना, बेईमानी से लाभ उठाना, बेईमान होना, बेईमानी करना

ईमान निगलना

जानबूझ कर न्याय का उल्लंघन करना, जानबूझ कर ईमानदारी या हक़-ओ-इंसाफ़ के ख़िलाफ़ करना

ईमान ठिकाने न होना

बुरी नीयत होना, दिल में बेईमानी होना

निस्फ़-ईमान

बा-ईमान

धर्मनिष्ठ, ईमान का पक्का, दियानतदार, ईमानदार

नक़्द-ईमान

साबिक़-उल-'ईमान

साहिब-ए-ईमान

ईमान वाला

सहीफ़ा-ए-ईमान

(पुस्तक) पवित्र क़ुरान

दुश्मन-ए-ईमान

ज़ो'फ़-ए-ईमान

बे-ईमान

जिसका ईमान ठीक न हो, जिसे धर्म का विचार न हो, जिसका ईमान स्थिर न हो; जो ईमान या धर्म का विचार न करे (धर्म, मानवता आदि के अर्थ में) अधर्मी, अवर्मी

नाक़िस-उल-ईमान

अग़्लाज़-ए-ईमान

बुरी-बुरी क़समें

नूर-ए-ईमान

ईमान की रोशनी

तारीकी-ए-ईमान

अरकान-ए-ईमान

रुक्न-ए-ईमान

मौखिक सहमति देना, दिल से सच मानते हुए हाथ-पैर से काम करना, अर्थात यह कहना कि कोई प्रार्थना के योग्य नहीं और मोहम्मद उसके भेजे हुए रसूल हैं इस वाक्य को मन से मानना, दिल से सच मानन और उस पर कार्यान्वयन होना यही तीन काम ईमान (आस्था) का स्तंभ हैं

कामिल-उल-'ईमान

ईमानदार, विश्वास करने वाला, पूरा यक़ीन रखने वाला

दौलत-ए-ईमान

कलीद-ए-ईमान

ज'ईफ़-उल-ईमान

जिसका विश्वास धर्म पर दृढ़ न हो, मंदनिष्ठ, कमज़ोर ईमान वाला, धार्मिक बातों पर यक़ीन ना करने वाला

सख़्त-बे-ईमान

बहुत दग़ाबाज़, बड़ा फ़रेबी

वतन की मोहब्बत एक जुज़्व-ए-ईमान ईमान है

अपने मुलक से मुहब्बत ईमान का हिस्सा है (अपने मुलक से मुहब्बत की एहमीयत को उजागर करने के लिए मुस्तामल मक़ूला)

हादी-उल-ईमान

मेहक-ज़र-ए-ईमान

(लाक्षणिक) हजर-ए-असवद अर्थात वह काला पत्थर जो मुसलमानों के पवित्र स्थान मक्के में काबे की दीवार में है और हज की परिक्रमा में उसका चुम्बन लिया जाता है, मुसलमानों का यह विश्वास है कि यह पत्थर स्वर्ग से लाया गया है, और इसे चूमने से पापों का नष्ट होना माना जाता है

झूटा-बे-ईमान

बहुत बड़ा झूठा, झूठा और धोखेबाज़

दीन-ओ-ईमान

(लाक्षणिक) आस्था, श्रद्धा, दृढ़ विचारधारा, अक़ीदा

नीम-ईमान-दाराना

थोड़ा बहुत विश्वास पर आधारित, (लाक्षणिक) पक्षपाती, कुछ-कुछ बेईमानी पर आधारित

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ख़ाइन के अर्थदेखिए

ख़ाइन

KHaa.inخائن

स्रोत: अरबी

वज़्न : 22

शब्द व्युत्पत्ति: ख़-अ-न

ख़ाइन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बददियानत, रुपये-पैसे में खुर्द-बुर्द करने वाला, व्यवहारानिष्ठ, बेईमान, भ्रष्ट

English meaning of KHaa.in

Adjective

خائن کے اردو معانی

صفت

  • بد دیانت، بے ایمان، فصل کرنے والا، خیانت کرنے والا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ख़ाइन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ख़ाइन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone