खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता" शब्द से संबंधित परिणाम

लिखे

लिखा

वह जो कुछ लिखित रूप में हो

लिक्खी

लिखा का परिवर्तित रूप (स्त्रीलिंग)

लाखी

लाख से संबद्ध या संबंध रखने वाला, लाख का बना हुआ

लाखा

लाख का लाल रंग, लाख का बना हुआ एक प्रकार का रंग जिसे स्त्रियां सुन्दरता के लिए होठों पर लगाती हैं, पान का लाल रंग जिसे स्त्रियाँ सुंदरता बढ़ाने के लिए होंटों पर जमाती हैं, लाख का बना हुआ एक सौंदर्य प्रसाधन

लाख़ा

धुनकी हुई रूई, रूई का गाला।

लिखाई

लिखने की क्रिया, ढंग या भाव, लिखाई-पढ़ाई, लिखने-पढ़ने आदि की शिक्षा, लिखने का काम, लिखने का तर्ज़, लिखित, लिखावट, लेखन, चित्र अंकित करने की क्रिया या भाव

लिखे ईसा, पढ़े मूसा

बुरी हस्तलिपि वाला है, स्वयं अपना लिखा नहीं पढ़ सकता

लिखे मूसा पढ़े ख़ुद आप

जिस का लिखा हुआ पढ़ा न जाए उसके संबंध में कहते हैं

लिखे मूसा पढ़े ख़ुदा

ऐसी लिखावट के संबंधित प्रयुक्त जो किसी से पढ़ी न जाए

लिखे न पढ़े दूध मारे कढ़े

गुण कीच नहीं मगर मौज-मस्ती करता है

लिखे को रोना

क़िस्मत का गला या शिकवा करना

लिखे न पढ़े नाम मोहम्मद फ़ाज़िल

जो पढ़ा-लिखा न हो लेकिन अपनी श्रेष्ठता का दावा करे

लिखे का मुरब्बा

लिखे मसाहत न मिटे बादशाहत

इस्तिहकाम सलतनत के लिए मुलक की पैमा यश कराना और महिकमा-ए-बंद-ओ-बस्त क़ायम करना बहुत ज़रूरी है

लिखे को मिटाना

क़िस्मत के लिखे को दूर करना

लीखें

लखी

लाखी (घोड़ा)

लेखा

इस बात का विचार कि कुल चीजें कितनी और किस अनुपात में हैं। जैसे-कितनी चीजें आई हैं, उन सब का लेखा तैयार करो। क्रि० प्र०-लगाना।-लिखना। मुहा०-(किसी का) लेखा चकाना = हिसाब करने पर जो बाकी निकलता हो, वह देकर चुकता करना। लेखा डालना = बही आदि में कोई नया खाता खोलना या बढ़ाना। नया खाता डालना। लेखा डेवढ़ करना = (क) हिसाब चुकता करना। देन चुकाना। (ख) जमा और खर्च की मदें बराबर करके हिसाब पूरा करना। (ग) चौपट या नष्ट करना। (व्यंग्य)

लक्खा

जिसमें एक ही तरह की लाखों चीजें हों। जैसे-आमों का लक्खा बगीचा।

लक़्हा

दूध देने वाली ऊँटनी

लंखा

लाखाँ

लाख, लाखों, अनगिनत, बेशुमार

लक्खाँ

लीखें पड़ना

सर में छोटी जुएँ पैदा होना

लखाई

= लखाव

लिखिया

लिखा हुआ, मुद्रित

लेखे उड़ाना

छक्के पंजे उड़ाना

लिखा पढ़ा गोड़ के रख देना

लिख-पढ़ कर भूल जाना

लेखा ड्योढ़ा बराबर करना

वो अनाज जो ड्योढ़ा कर देने के वादे पर क़र्ज़ दिया जाता है, इस क़र्ज़ के अनुसार हिसाब चुका देना, हिसाब साफ़ करना, हिसाब बे-बाक़ कर देना

लेखे वाला

साहूकार अथवा अकाउंटेंट

लेखा ड्योढ़ा बराबर होना

हिसाब चुकना, देय, ऋण का भुगतान होना या करना

लिखा है

पारंपरिक कथानक में आया है,

लिक्खा देना

लिख देना, लिखवा देना

लिखाई पढ़ाई

लिखा पेश आना

रुक : लिखा हुआ होना

लेखे

' लेखा ' के अन्तर्गत मुहा०

लिखा हुआ नहीं मिटता

भाग्य में लिखी नहीं टलती

लिखा कभी नहीं मिटता

तक़दीर का लिखा पूरा होकर रहता है

लक्खू

बच्चों का बंदरिया के लिए एक मज़ाक़िया फ़र्ज़ी नाम

लेखा जौ जौ बख़्शिश सौ सौ

रुक : हिसाब जो जो बख़शिश सौ सौ, मुआमले में कोड़ी कोड़ी का हिसाब होना, चाहिए

लेखा छूटना

लगाती और बुझाती है मरी जानिब से जिस-तिस को ये लेखा छूट जावे या इलहा दाई सोसन का

लिखा आना

लिखने का फ़न आना, लिख सकना

लिखा जाना

लेखा लेना

हिसाब लेना, हिसाब समझना

लेखा करना

हिसाब करना, हिसाब देखना, लेन-देन की समानता करना

लाखा जमना

लेखा डालना

हिसाब शुरू करना, किसी का हिसाब जारी करना, खाता खोलना

लाखा लगाना

लाखा जमाना

पान खा कर उसकी लाली होंटों पर जमाना

लिक्खी फ़लाने के ऊपर

फ़लाने के नाम पर लिखी हुई, फ़लाने की जगह नाम लिखा जाता है और वह राशि चुकाता है

लिखा आगे आना

इस अमर का पेश आना जो क़िस्मत है

लिक्खा लेना

लिखाना (मकान, दुकान या दूसरी संपत्ति आदि) अपने नाम कराना

लेखा होना

हाल होना, हश्र होना

लिखा पूरा करना

भाग्य में लिखी मुसीबतों को सहना, मुसीबत के दिनों को पूरा करना, मुसीबत के समय में जीना, कर्मों का फ़ल भोगना

लेखा पूरा करना

लिक्खा मिटाना

तहरीर मिटा देना, तक़दीर का लिखा मिटाना

लेखा भरचा करना

हिसाब चुकाना, रुपया बे-बाक़ करना

लिक्खा फूटना

क़िस्मत ख़राब होना

लिखा सामने आना

रुक : लिखा पूरा होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता के अर्थदेखिए

कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता

ko.ii taqdiir ke likhe ko nahii.n miTaa saktaaکوئی تقدیر کے لکھے کو نہیں مٹا سکتا

कहावत

मूल शब्द: कोई

कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता के हिंदी अर्थ

  • किसी को ये क़ुदरत नहीं कि नविश्ता-ए-तक़दीर को बदल दे, क़िस्मत को कोई नहीं बदल सकता

کوئی تقدیر کے لکھے کو نہیں مٹا سکتا کے اردو معانی

  • کسی کو یہ قدرت نہیں کہ نوشتۂ تقدیر کو بدل دے، قسمت کو کوئی نہیں بدل سکتا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कोई तक़दीर के लिखे को नहीं मिटा सकता

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone